Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान ने जन्‍मदिन पर जाहिर की अपनी सबसे बड़ी इच्‍छा

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2016 02:48 PM (IST)

    आमिर खान ने जन्‍मदिन के मौके पर अपनी सबसे बड़ी इच्‍छा जाहिर की है। उनका कहना है कि आज उनकी सबसे बड़ी इच्‍छा यह है कि वह बनारस में अपनी मां का पैतृक घर खरीदना चाहते हैं। बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट का आज बर्थडे है।

    मुंबई। आमिर खान ने जन्मदिन के मौके पर अपनी सबसे बड़ी इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि आज उनकी सबसे बड़ी इच्छा यह है कि वह बनारस में अपनी मां का पैतृक घर खरीदना चाहते हैं। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का आज बर्थडे है। वह आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खान से दिन को आमिर अपने परिवार खासतौर पर अपनी मां जीनत हुसैन के साथ मनाएंगे। आमिर की 80 साल की मां ने ख्वाहिश जाहिर की है कि इस दिन उनका बेटा उनके साथ रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर से पूछा गया कि आज आपके पास सबकुछ है। क्या अब भी उनकी कोई इच्छा अधूरी है? इस पर आमिर ने कहा, 'मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश आज यह है कि मैं अपनी मां का पैतृक घर खरीदना चाहता हूं जो बनारस में है।'

    बातचीत के दौरान आमिर ने बताया कि देशभक्ति के उनके लिए क्या मायने हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जिसके मन में समाज व परिवार के लिए प्यार और संवेदनशीलता है, जो दूसरों की मदद के लिए काम करता है वो देशभक्त है।'

    आमिर खान ने कहा, 'जो लोग मुझ पर सवाल खड़े करते हैं, मैं उन पर प्रतिक्रिया नहीं देता, क्योंकि मुझे पता है कि वो लोग मुझसे पहले ही बायस हैं। लोग सवाल उठाते रहते हैं।

    'बागी' के लिए बोल्ड हुईं श्रद्धा, पहली बार दिखीं स्विमशूट में, लग रहीं बेहद हॉट

    बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की शुरुआत

    आमिर खान ने एक्टिंग की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने चाचा नासिर हुसैन की 1973 में आई फिल्म 'यादों की बारात' में पहली बार कैमरे का सामना किया था। इसके बाद 1988 में आमिर ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया। बताते हैं कि इस फिल्म के लिए आमिर ने काफी मेहनत की थी। फिल्म के पोस्टर लगाने तक का काम उन्होंने खुद किया था। उन्होंने रोड पर खड़े होकर थ्री व्हीलर्स के पीछे भी अपनी फिल्म के पोस्टर लगाए थे।

    जूही से अनुष्का तक से किया रोमांस

    आमिर खान उन चुनिंदा हीरोज में से एक हैं जो 51 साल की उम्र में भी 21 साल की हीरोइन के साथ रोमां करते नजर आ रहे हैं। जूही चावला पहली एक्ट्रेस थीं, जिनके साथ उन्होंने ऑन स्क्रीन रोमांस किया। 'कयामत से कयामत तक' के बाद जूही और आमिर की कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें 'हम हैं राही प्यार के' और 'इश्क' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया। इसके बाद माधुरी दीक्षित के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही। आमिर-माधुरी की 'दिल' को तो बॉक्स ऑफिस पर बंपर रिस्पॉन्स मिला। इसके अलावा रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और पिछले दिनों वह अनुष्का शर्मा के साथ भी ऑन स्क्रीन रोमांस करते नजर आए।

    असहिष्णुता के मुद्दे पर घिरे विवादों में

    आमिर की छवि कुछ समय पहले तक बेदाग थी। वह सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते रहे, लेकिन कभी उनका विरोध नहीं हुआ। लेकिन कुछ समय पहले जब उन्होंने देश में कथित असहिष्णुता पर बयान दिया तो उनका पूरे देश में जबरदस्त विरोध हुआ। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश में बढ़ती असहिष्णुता पर उनकी पत्नी ने पूछा कि क्या उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ देना चाहिए। हालांकि बाद में आमिर ने इस पर सफाई दी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस विवाद की वजह से लगभग सभी एंडोर्समेंट उनके हाथ से निकल गए। कहा जा रहा है कि आमिर की फिल्म 'दंगल' जब रिलीज होगी, तो उसका विरोध भी देखने को मिल सकता है।

    दंगल में दिखेगा आमिर का दम

    आमिर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'दंगल' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने लुक में काफी बदलाव किया है। आमिर ने इसके लिए काफी वजन भी बढ़ाया है। इस फिल्म के लिए आमिर काफी पसीना बहा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग हरियाणा और पंजाब में हुई है। इसमें उनके अपोजिट साक्षी तंवर नजर आएंगी।

    कंट्रोवर्सी के 'दंगल' में आमिर खान

    पिछला साल आमिर खान के लिए कंट्रोवर्सी से भरा रहा। असहिष्णुता के मुद्दे पर उनका जमकर विरोध हुआ। इस विवाद की वजह से लगभग सभी एंडोर्समेंट उनके हाथ से निकल गए। अतिथि देवो भव: कैंपेन से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उम्मीद है कि ये साल उनके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। इस साल उनकी फिल्म 'दंगल' रिलीज होगी। उम्मीद है कि इसे भी बॉक्स ऑफिस पर 'पीके' जैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।