Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: हिंदी-चीनी भाई भाई , ठग्स...का बुरा हाल, तीन दिन में बस इतने करोड़

    आमिर खान को चीनी बॉक्स ऑफ़िस का सुल्तान माना जाता है। पिछले चार वर्षों में आमिर की सभी फिल्मों ने चीन ने भर भर कर कमाई की है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 01 Jan 2019 08:04 PM (IST)
    Box Office: हिंदी-चीनी भाई भाई , ठग्स...का बुरा हाल, तीन दिन में बस इतने करोड़

    मुंबई। आमिर खान और अमिताभ बच्चन की बिग बजट फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने भारत में जिस तरह से बुरा प्रदर्शन किया था, लगता है चीन वालों ने भी ये बात ध्यान में रखी और पहले वीकेंड में फिल्म को चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ा झटका लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान का जिस तरह से चीन में एक छत्र राज रहा है उसे देखते हुए इस बात पर जोर दिया जाने लगा था कि आमिर चीन में जा कर बाज़ी पलट सकते हैं और भरपूर कमाई हो सकती हैl हाल इंडिया जैसा नहीं होगा लेकिन चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान पहले तीन दिन में सिर्फ़ 4.71 मिलियन डॉलर यानि 32 करोड़ 91 लाख रूपये ही जोड़ पाई है। फिल्म को इस रविवार यानि तीसरे दिन 1.61 करोड़ यानी 11 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ है।

    चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 1. 53 मिलियन डॉलर यानि 10 करोड़ 67 रूपये का कलेक्शन किया है। ये आमिर खान के चीन में वर्चस्व को देखते हुए बेहद ही ख़राब प्रदर्शन है। हालांकि निर्माता यशराज फिल्मस को कोई बड़ा नुकसान नहीं होना है क्योंकि फिल्म को चीन में 110 करोड़ रूपये की मिनिमम गारंटी मिली है। यानि इतनी कमाई तो पहले ही झोली में है।

    बताते हैं कि यशराज ने चीन की डिस्ट्रीब्यूशन फर्म ईस्टार फिल्मस को वहां के लिए राइट्स बेचे हैं। डील 110 रूपये की मिनिमम गारंटी में तय हुई है। फिल्म को 110 करोड़ की गारंटी मिलना विशुद्ध रूप से आमिर खान की पिछली फिल्मों के बिज़नेस को देखते हुए संभव हुआ है। आमिर खान को चीनी बॉक्स ऑफ़िस का सुल्तान माना जाता है। पिछले चार वर्षों में आमिर की सभी फिल्मों ने चीन ने भर भर कर कमाई की है।

    दंगल की तीन दिनों की कमाई 35 करोड़ 86 लाख रूपये थी

    सीक्रेट सुपरस्टार ने पहले वीकेंड में 62 करोड़ 68 लाख रूपये बटोर लिए थे

    पीके ने तीन दिन में 5.58 मिलियन डॉलर यानि 36 करोड़ 30 लाख रूपये का कलेक्शन किया था

    आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 52 करोड़ 25 लाख रूपये का विशाल कलेक्शन किया है और ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

    पहले वीकेंड में सुल्तान ने सिर्फ 3.02 मिलियन डॉलर यानि 21 करोड़ 37 लाख रूपये जोड़ पाई थी

    बजरंगी भाईजान ने तीन दिन में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था

    यह भी पढ़ें: Box Office: चीन में Thugs Of Hindostan की पहले दिन की कमाई जानकर हिल जाएंगे आप