Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawazuddin Siddiqui की पत्नी ने विवादों के बीच आखिर क्यों कहा थैंक्यू, बोलीं- वक्त निकालने के लिए शुक्रिया

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 07:03 PM (IST)

    Nawazuddin Siddiqui Aaliya Siddiqui बता दें कि पिछले काफी वक्त से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है। आलिया सोशल मीडिया पर लगातार कई वीडियो शेयर कर नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगाती नजर आईं थीं।

    Hero Image
    Photo Credit : Aaliya Siddiqui Nawazuddin Siddiqui Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी में इस वक्त काफी उथल-पुथल चल रही है। बीते काफी वक्त से नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच काफी विवाद चल रहा है। नवाजुद्दीन की पत्नी ने उनपर ही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहा है। इसी बीच अब एक बार फिर से दोनों सुर्खियों में आए हैं, लेकिन इस बार किसी विवाद के चलते नहीं, बल्कि किसी और वजह से। आलिया ने विवादों के बीच नवाजुद्दीन का आभार व्यक्त किया है। ये बात अब फैंस को हजम नहीं हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'होली काउ' में नवाजुद्दीन ने किया था कैमियो

    दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया की फिल्म में एक छोटा सा रोल निभाया था। इस फिल्म का नाम 'होली काउ' है। ये फिल्म पिछले साल अगस्त 2022 में बॉक्स.ऑफिस पर रिलीज हुई थी। वहीं, इस हफ्ते 19 अप्रैल, 2023 को ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। आलिया सिद्दीकी की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म रिलीज हुई थी। वहीं, नवाजुद्दीन ने इस फिल्म में कैमियो रोल निभाया है। नवाजुद्दीन के अलावा इस फिल्म में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया और सादिया सिद्दीकी हैं। बता दें कि होली काउ में आलिया ने एक्टिंग भी की है।

    आलिया ने नवाजुद्दीन को कहा थैंक यू

    आलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान 'होली काउ' फिल्म में नवाजुद्दीन के काम करने को लेकर उन्हें थैंक यू कहा है। आलिया ने इसी इंटरव्यू में बताया कि होली काउ फिल्म में किसी मेन लीड एक्टर की जरूरत नहीं थी। इसी वजह से नवाज को सिर्फ गेस्ट के तौर पर फिल्म में इंट्रोड्यूस किया गया।

    इस रोल में नजर आ रहे हैं नवाजुद्दीन

    'होली काउ' फिल्म में नवाजुद्दीन के रोल की बात करें तो उन्होंने इसमें एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है। इस रोल को उन्होंने अच्छी तरह से निभाया है। उन्होंने फिल्म के लिए समय निकाला और हमने उन्हें कास्ट कर लिया। आलिया ने बताया कि इस फिल्म से जुड़े सभी अहम फैसले मैंने और डायरेक्टर साईं कबीर ने मिलकर लिए हैं। मुझे फिल्म का आइडिया पसंद आया था। हम दोनों ने साथ मिलकर फिल्म के लिए एक्टर्स को कास्ट किया है।