Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपोटिज्म को लेकर फूटा आहना कुमरा का गुस्सा, कहा- 'हमें ऑडिशन के लिए बुलाते हैं और कास्ट स्टार किड्स को करते हैं'

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 15 Dec 2021 04:08 PM (IST)

    फिल्मों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म जैसा मुद्दा हमेशा चर्चा में बना रहा है। कई सितारे इस मुद्दे पर खुलकर और बेबाकी से बोलते भी रहते है। साथ ही अपने साथ हुई नेपिटिज्म की घटनाओं के बारे में बताते रहते हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेत्री आहना कुमरा- तस्वीर : Instagram: aahanakumra

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्मों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म जैसा मुद्दा हमेशा चर्चा में बना रहा है। कई सितारे इस मुद्दे पर खुलकर और बेबाकी से बोलते भी रहते है। साथ ही अपने साथ हुई नेपिटिज्म की घटनाओं के बारे में बताते रहते हैं। इस बार अभिनेत्री आहना कुमरा ने भी नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की है। साथ ही स्टार किस्ड्स को लेकर बड़ी बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आहना कुमरा ने सोना स्पा, लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का और खुदा हाफिस जैसी कई फिल्मों में काम किया है। आहना कुमरा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनका परिवार फिल्मी दुनिया से बिल्कुल भी संबंध नहीं रखता है। ऐसे में आहना कुमरा को बॉलीवुड में बहुत बार नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा है। उनका मानना है कि बहुत बार फिल्ममेकर्स बाहर से आए कलाकारों का मौका स्टार किड्स को दे देते हैं।

    यह बात आहना कुमरा ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कही है। उन्होंने हाल ही में वेबसाइट को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में आहना कुमरा ने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात करते हुए आहना कुमरा ने कहा, 'इतना काम करने के बाद भी लोग मुझसे यह उम्मीद करते हैं कि अब भी ऑडिशन दूं, लेकिन उसी रोल के लिए वह किसी स्टार किड से ऑडिशन देने के लिए नहीं कहते हैं।'

    आहना कुमरा ने आगे कहा, 'मुझे ऑडिशन देना पसंद हैं क्योंकि यह एक फेयर प्रॉसेस है, लेकिन यहां तो ऑडिशन के लिए आपको बुलाया तो जाता है लेकिन कास्ट किसी स्टार किड को कर लिया जाता है। मुझे समझ नहीं आता कि जब आपको स्टार किड को ही लेना है तो ऑडिशन क्यों ले रहे हैं भला?' इसके अलावा आहना कुमरा ने अपने और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर और भी ढेर सारी बातें कीं।

    आपको बता दें कि आहना कुमरा बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज कॉल माय एजेंट में नजर आई थीं। टॉप 10 में ट्रेंड करने वाली इस वेब सीरीज में अहाना कुमरा लीड रोल में थीं। वेब सीरीज कॉल माय एजेंट 29 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में आहना कुमरा के साथ रजत कपूर, आयुष मेहरा, सोनी राजदान और सुचित्रा पिल्लई मुख्य भूमिका में थीं। इस सीरीज का निर्देशन शाद खान ने किया है।