Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब किसी चीज की हद हो जाती है...', Tara Sutaria को 'टाइमपास' बताने के बाद Aadar Jain का नया बयान हुआ वायरल

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 01:51 PM (IST)

    राज कपूर (Raj Kapoor) के नाती आदर जैन ने बीते महीने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कभी तारा सुतारिया की बेस्ट फ्रेंड रहीं आलेखा आडवाणी से शादी की। इस दौरान आदर जैन का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वह एक विलेन-2 एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ अपने रिश्ते को टाइमपास बताते हुए दिखाई दिए थे। अब हाल ही में आदर का एक और बयान वायरल हुआ।

    Hero Image
    तारा सुतारिया को लेकर दोबारा क्या बोले आदर जैन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदर जैन पिछले कुछ महीने अपनी लव लाइफ को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा में रहें। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को तकरीबन 4 साल तक डेट किया। वह उनके साथ हर कपूर फैमिली के फंक्शन में स्पॉट हुई हैं। हालांकि, चार साल बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई और आदर की जिंदगी में तारा की जगह उनकी सबसे अच्छी दोस्त आलेखा आडवाणी ने ले ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते महीने आलेखा और आदर की जब मेहंदी सेरेमनी हो रही थी, तो उस दौरान 'कैदी बैंड'  एक्टर ने एक ऐसा बयान दिया था, जिससे तारा सुतारिया के फैंस और उनकी मम्मी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। उन्होंने बिना एक्ट्रेस का नाम लिए कहा था कि वह चार साल टाइमपास कर रहे थे, जिसके बाद अभिनेता को बुरी तरह से ट्रोल किया गया। अब हाल ही में आदर जैन ने अपने उस बयान पर सफाई दी है। 

    आदर जैन ने कहा-अपनी लाइन क्रॉस कर दी 

    तारा सुतारिया को लेकर दिए गए बयान के वायरल होने और लोगों के भड़कने के बाद हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत करते हुए आदर जैन ने अपनी  साइड की स्टोरी बताई।

    यह भी पढ़ें: 'उससे बोले अपनी मां को जाकर...' Aadar Jain के 'टाइम पास' कमेंट पर खौला Tara Sutaria की मां का खून, लिख दी पोस्ट

    उन्होंने कहा, "आप सभी को वीडियो दोबारा प्ले करनी चाहिए। मैंने 20 साल कहा था। सब कहते हैं चुप्पी सम्मानजनक होती है, लेकिन जब लोग हद पार करते हैं तो ये टूट जाती है। जब लिमिट क्रॉस हो जाती है, तो आपकी चुप्पी वीकनेस है, हिम्मत नहीं। कई गलत कहानियां और धारणाएं बनाई जा रही हैं। सही बात कोई जानना भी नहीं चाहता। दुर्भाग्यवश, होता ये है जब कुछ चीजों को लेकर लोग कहानियां बनाते हैं, तो उससे सिर्फ उनके परिवार वाले दुखी होते हैं, जो इसमें शामिल हैं। इस केस में पहले दिन से न जाने कितनी चीजें लिखी गई हैं।एक-दूसरे की सम्मान की खातिर सब चुप हैं। इसलिए ही लोग मनगढ़ंत बातें बोले जा रहे हैं"।

    Photo Credit- Instagram 

    मेरे स्टेटमेंट को गलत तरह से दर्शाया गया

    आदर जैन का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ। अपने बयान को गलत तरीके से पेश होता देखकर एक्टर ने कहा,

    "उन्होंने मेरी बात का गलत मतलब निकाल लिया और उसमें से सिर्फ 10 सेकंड ले लिए। फिर उसे लेकर हर किसी ने अपनी राय बना ली। लोगों ने उस बयान से कुछ और निकाला, फिर उसे किसी और से जोड़ दिया।मेरे माता-पिता ने मुझे मेरे पास्ट, प्रेजेंट और भविष्य का आदर करना सिखाया है, जिस तरह से उसे किसी और की तरफ डायरेक्ट किया गया है। जब मेरी शादी हो रही थी, तो मैं किसी के बारे में नहीं सोच रहा था"।

    Photo Credit- Instagram 

    आपको बता दें कि जिस दौरान तारा सुतारिया अभिनेता आदर जैन को डेट कर रही थीं, उस समय आलेखा आडवाणी को एक्ट्रेस अपने संग ट्रिप पर ले जाती थीं। आलेखा खुद को आदर-तारा के बीच का थर्ड व्हीलर बताती थीं। 

    यह भी पढ़ें: 'मैंने हमेशा अलेखा को प्यार किया ...' Aadar Jain ने Taara Sutaria संग अपने रिलेशनशिप को बताया टाइमपास, फैंस हैरान