Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    A Wedding Story: स्त्री 2 के बाद भी नहीं खत्म होगा डर का माहौल, आने वाली एक और सुपर नेचुरल हॉरर थ्रिलर

    Updated: Fri, 23 Aug 2024 05:07 PM (IST)

    हॉरर फिल्मों का क्रेज हिंदी सिनेमा में एक बार फिर से वापस लौट आया है। नए जमाने में इसे सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर के नाम से जाना जाता है। इस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ए वेडिंग स्टोरी (A Wedding Story) मूवी आ रही है जो फैंस को डर की नई परिभाषा से रूबरू कराएगी। आइए एक नजर इसके लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं।

    Hero Image
    सामने आया ए वेडिंग स्टोरी का ट्रेलर (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल शैतान (Shaitaan) और मुंज्या (Munjya) जैसी मूवीज के जरिए सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर का धमाका देखने को मिला है। मौजूदा समय में हॉरर के जॉनर को आगे बढ़ाने के लिए स्त्री 2 (Stree 2) ने भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। सिनेमाघरों में इस वक्त भूतिया सायों का कब्जा है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए अब और एक सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर आ रही है, जो लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुआ है। फिल्म का नाम है ए वेडिंग स्टोरी (A Wedding Story), जिसका लेटेस्ट ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। आइए एक नजर इसके ट्रेलर पर डालते हैं।

    रिलीज हुआ ए वेडिंग स्टोरी का ट्रेलर

    निर्देशक अभिनव पारेक के डायरेक्शन में बनने वाली ए वेडिंग स्टोरी को लेकर पिछले कई दिनों सुर्खियां तेज हैं। इस मूवी के खौफनाक टीजर फैंस की एक्साइटमेंट को पहले से ही काफी बढ़ा रखा है और अब इस उत्सुकता को दोगुना करने के लिए मूवी का ट्रेलर आ गया है। 

    ये भी पढ़ें- Stree 2 के बाद भी लंबी है हॉरर कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट, भूतिया कहानी फिल्ममेकर्स का नया पैंतरा

    23 अगस्त को ए वेडिंग स्टोरी का डरावना ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि अंतिम संस्कार के दौरान कैसे एक बुजर्ग की आत्मा जाग उठती है और फिर वह अपने करीबियों का सामना खौफ से कराती है। 4 मिनट 8 सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म की रोचक भूतिया कहानी का साफ-साफ पता लग रहा है। 

    इस ट्रेलर में आपको एक्ट्रेस और डांसर मुक्ति मोहन की झलक आसानी से देखने को मिलेगी। वह एक वेडिंग स्टोरी की लीड एक्ट्रेस हैं। उनके अलावा वैभव तत्वाणी, लखवीर सिंह सरण और मोनिका चौधरी जैसे कलाकार फिल्म में देखने को मिलेंगे। 

    कब रिलीज होगी ए वेडिंग स्टोरी

    सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर के तौर पर ए वेडिंग स्टोरी की रिलीज के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं। गौर करें इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ तो 30 अगस्त को ये फिल्म बडे़ पर्दे पर दस्तक देगी। 

    ये भी पढ़ें- खौफ के साये में अतरंगी अतीत, पूरी तरह बदल चुके हैं बॉलीवुड फिल्मों के 'भूत'

    comedy show banner
    comedy show banner