Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mira Nair के बेटे ज़ोहरान ने जीती न्यूयॉर्क स्टेट असेम्बली सीट, डायरेक्टर ने कहा- बदलाव आने वाला है...

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 03:16 PM (IST)

    Mira Nair और यूंगाडा के शिक्षाविद महमूद ममदानी के बेटे ज़ोहरान ममदानी ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है। 29 साल के ममदानी ने न्यूयॉर्क की स्टेट असेम्बली में अपनी सीट सुरक्षित कर ली है। मीरा नायर की वेब सीरीज़ अ सूटेबल बॉय हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आयी है।

    Hero Image
    ज़ोहरान ममदानी और मीरा नायर। (फोटो- ट्विटर)

    नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल अ सूटेबल बॉय की निर्देशक मीरा नायर और यूंगाडा के शिक्षाविद महमूद ममदानी के बेटे ज़ोहरान ममदानी ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है। 29 साल के ममदानी ने न्यूयॉर्क की स्टेट असेम्बली में अपनी सीट सुरक्षित कर ली है। यह कारनामा करने वाले ज़ोहरान पहले दक्षिण एशियाई हैं। ज़ोहरान डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट और रैपर हैं। ज़ोहरान ने यह सीट निर्विरोध जीती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे की जीत पर मीरा नायर को सोशल मीडिया में बधाइयां मिल रही हैं। ऐसे ही एक ट्वीट को रीट्वीट करके मीरा नायर ने लिखा- और ज़ोहरान की एंट्री हो गयी। बदलाव आने वाला है। ज़ोहरान ने इससे पहले ट्वीट करके लिखा था- यह ऑफ़िशियल हो गया है। हम जीत गये हैं। मैं अमीरों के लिए टैक्स, बीमारों के इलाज, ग़रीबों के लिए घर और सोशलिस्ट न्यूयॉर्क बनाने के लिए जा रहा हूं। लेकिन, यह सब मैं अकेला नहीं कर सकता। समाजवाद जीतने के लिए, हमें एक जन आंदोलन की ज़रूरत होगी। इसलिए, आइए करते हैं। 

    ज़ोहरान का जन्म कमपाला (यूगांडा) में हुआ था, लेकिन जब वो सात साल के थे तो अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क आ गये थे। उन्होंने बोडोइन कॉलेज से पढ़ाई की और फ़िलहाल एक हाउसिंग काउंसलर के तौर पर काम कर रहे हैं, जो ऐसे प्रवासी परिवारों की मदद करते हैं, जिन्हें घरों से बेदखल किया गया हो। 

    मीरा नायर की महमूद ममदानी से तब मुलाक़ात हुई थी, जब वो मिसीसिपी मसाला के लिए यूगांडा में रिसर्च कर रही थीं। मीरा नायर ने बतौर फ़िल्ममेकर अपना करियर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्मों से शुरू किया था। उनकी पहली फुल लेंग्थ फीचर फ़िल्म सलाम बॉम्बे है, जो 1988 में रिलीज़ हुई थी।

    यह फ़िल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन फ़िलम केटेगरी में नामित हुई थी। 1991 में मिसीसिपी मसाला आयी। 1996 में रिलीज़ हुई कामसूत्र- टेल ऑफ़ लव ने मीरा नायर को दुनियाभर में ख़ूब चर्चा दिलायी। इस फ़िल्म में रेखा भी एक अहम किरदार में थीं। मीरा की अन्य चर्चित फ़िल्मों में मानसून वेडिंग और द नेमसेक हैं।