बेटी के बुर्क़ा पहनने पर बोले ए आर रहमान, 'अगर मौका मिले तो मैं भी जरूर पहनता'
A Rahman On Burkha ए आर रहमान अक्सर अपनी बेटी ख़तिजा के बुर्क़ा पहनने को लेकर अक्सर जवाब देते रहते हैं एक बार फिर रहमान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। संगीतकार ए आर रहमान ने एक बार फिर अपनी बेटी ख़तीजा के बुर्क़ा पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर होने वाली चर्चाओं का जवाब दिया है। ए आर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर उनको मौका दिया जाए तो वह भी बुर्क़ा पहनना पसंद करेंगे। अब उनके जवाब को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इससे पहले मशहूर राइटर तसलीमा नसरीन ने ए आर रहमान की बेटी ख़तीजा के बुर्क़ा पहनने के लिए आलोचना की थी और कहा था कि उन्हें यह देखकर घुटन महसूस होती है। इसके बाद तसलीमा के पोस्ट का जवाब देते हुए ख़तीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्सन कोल्हॉफ के एक कोट के साथ आग की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें लिखा था, ‘मेरी चुप्पी को कमजोरी न समझें- कार्सन कोल्हॉफ, सभी प्यारे लोग जो घुटन महसूस कर रहे हैं। कृपया जायें और कुछ ताज़ी हवा लें।' साथ ही उन्होंने एक नोट लिखकर पर भी तसलीमा नसरीन को जवाब दिया था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
साथ ही कई बार रहमान फैमिली और बेटी ख़तीजा की ओर से कहा जा चुका है कि वो अपनी चॉइस से बुर्क़ा पहन रही हैं और उनपर कोई दबाव नहीं है। अब ए आर रहमान ने क्विंट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर उनको मौका दिया जाए तो वह भी बुर्क़ा पहनना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, 'एक आदमी से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है कि वह बुर्क़ा पहने, वर्ना वह जरूर बुर्क़ा पहनते। इससे कहीं भी किसी भी दुकान पर जाकर शॉपिंग करना आसान हो जाएगा।'
View this post on Instagram
बता दें कि ए आर रहमान की बेटी खलीफा बुर्क़ा पहनती हैं। इस वजह से ए आर रहमान पर कई बार सवाल उठते हैं कि वो अपनी बेटी के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, लेकिन रहमान फैमिली की ओर से कई बार कहा गया है कि यह उनकी चॉइस है और इसके लिए किसी ने भी उनपर दबाव नहीं बनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।