Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख़ खान की ज़ीरो में होगी ऐसी कव्वाली, ये है पूरी डिटेल्स

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Dec 2018 11:14 AM (IST)

    इस फिल्म में बऊआ सिंह नामक एक किरदार की कहानी दिखाई गयी है| कद में नाटे होते हुए भी बऊआ सिंह की पर्सनॅलिटी सब पर भारी है l ...और पढ़ें

    Hero Image
    शाहरुख़ खान की ज़ीरो में होगी ऐसी कव्वाली, ये है पूरी डिटेल्स

    मुंबई। शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो की रिलीज़ में अब हफ़्ते भर से भी कम का समय बचा है और ऐसे में वो और उनकी टीम तूफ़ानी गति से प्रमोशन कर रही हैंl फिल्म के तीन गाने रिलीज़ किये जा चुके हैं और नया गाना जल्दी ही आने वाला हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि फिल्म ज़ीरो का ये गाना कव्वाली स्टाइल का होगा। जानकारी के मुताबिक गाने का नाम ‘मैं रोज़ रोज़ तन्हा’ रखा गया है। ये मशहूर सिंगर नुसरत फ़तेह अली खान की पुरानी कव्वाली है जिसे नए सिरे से बनाया गया है। री-क्रिएशन का काम इसके मास्टर तनिष्क बागची ने किया है। बताते हैं कि नुसरत ने जो कई बेहतरीन हिट गाने दिए हैं उनमें से ये गाना कम लोकप्रिय रहा है लेकिन फिल्म में इस बड़ी ख़ूबसूरती से ढाला गया है। शाहरुख़ खान वैसे भी कव्वाली के बड़े शौक़ीन रहे हैं। फिल्म मैं हूं ना में ‘तुमसे मिल के दिल का जो हाल...’ कव्वाली सुपरहिट रही थी। शाहरुख़ के नए गाने को एक दो दिन में रिलीज़ किया जायेगा l 

    ख़बर है कि फिल्म ज़ीरो की लागत 200 करोड़ रूपये के पार पहुंच गई है। इसमें फिल्म के लिए इस्तेमाल की गई लेटेस्ट इंटरनेशनल टेक्निक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का खर्च सबसे अधिक है। साथ ही अमेरिका में करीब 150 दिनों की शूटिंग का खर्च भी शामिल है। इससे पहले शाहरुख़ खान की बनाई फिल्म रा.वन पर करीब 85 करोड़ रूपये की प्रोडक्शन कॉस्ट आई थी। हालांकि इसका मार्केंटिंग बजट भी 52 करोड़ था लेकिन ज़्यादातर कमर्शियल को-ऑपरेशन था।

    इस फिल्म में बऊआ सिंह नामक एक किरदार की कहानी दिखाई गयी है| कद में नाटे होते हुए भी बऊआ सिंह की पर्सनॅलिटी सब पर भारी है l फिल्म 'जब तक है जान' के बाद शाहरूख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की तिगड़ी फिर से दर्शकों को देखने मिलेगी| जहाँ कटरीना कैफ का किरदार एक फिल्मस्टार दिखाया गया है, वहीं अनुष्का शर्मा एक सेरेब्रल पॉल्सी से पीड़ित साईंटिस्ट का रोल निभाएंगी l फिल्म ज़ीरो 21 दिसंबर को पूरे देश में रिलीज़ होगी l

    यह भी पढ़ें: Box Office: रजनीकांत- अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने रचा इतिहास, 700 करोड़ पार