Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan: अमेरिका पहुंचे कार्तिक आर्यन को फैंस की भीड़ ने घेरा, होली सेलिब्रेशन में शामिल हुए शहजादा

    शहजादा की रिलीज के बाद कार्तिक अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गए हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन अमेरिका के डलास में हुए होली सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। इस दौरान एक्टर को फैंस की भीड़ ने घेर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 06 Mar 2023 09:44 AM (IST)
    Hero Image
    Kartik Aaryan: A crowd of fans surrounded Karthik Aryan who reached America, Shahzada joined the Holi celebration, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कई फिल्मों से ये साबित भी किया। पिछले महीने उनकी फिल्म शहजादा रिलीज हुई है। अब कार्तिक अमेरिका में होली फेस्ट में शामिल होने पहुंचे। जहां फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और कार्तिक का नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगे। जिसे देख कार्तिक को परदेस में भी देश का एहसास हुआ। कार्तिक ने अमेरिका में होली मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके प्रति फैंस का प्यार नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डालास में होली सेलिब्रेशन में पहुंचे कार्तिक

    कार्तिक आर्यन अमेरिका के डालास में हुए होली सेलिब्रेशन में शामिल हुए। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कार्तिक को देख उनके फैंस का हुजूम वहां उमड़ल पड़ा। कार्तिक आर्यन भी भीड़ को देख अपनी कार के ऊपर चढ़ गए। रंग और गुलाल में होली सेलिब्रेशन के बीच कार्तिक ने उनकी फिल्म 'भूल भुलैया' फिल्म का हुक स्टेप भी किया। इस दौरान उनके फैंस में खासा उत्साह देखने को मिला।

    'परदेस में देश वाली फीलिंग' - कार्तिक आर्यन

    यूएस में होली सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर कर कार्तिक ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'परदेस में अपने देश वाली फीलिंग। मैं अमेरिका पहली बार आया और ऐसा बेशुमार प्यार देखकर विश्वास नहीं हुआ। डालास इतने सारे प्यार के लिए बहुत शुक्रिया। ये वाली होली हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।'

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    वीडियो हुआ वायरल

    अमेरिका में कार्तिक के प्रति फैंस की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। अब इस वीडियो में अमेरिका में उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बन रही है। साथ ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। फैंस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी कार्तिक पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने इसपर कमेंट किया, 'आखिरकार अमेरिका वालों ने बुला ही लिया और ऐसा बुलाया कि आप हमेशा इसे याद रखेंगे'। वहीं एक अन्य ने लिखा, 'क्या ये फ्यूचर के शाहरुख खान हैं?', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्राउड ऑफ यू कार्तिक।'

    कार्तिक आर्यन वर्क फ्रंट

    कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की पिछले महीने ही फिल्म शहजादा रिलीज हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट में भूल भूलैया 3 के अलावा वो हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली कैप्टन इंडिया की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। वहीं, इसके अलावा वो सत्य प्रेम की कथा में कियारा आडवाणी के अपोजिट नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास कबीर खान का अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है।

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में संजय दत्त की एंट्री हुई कन्फर्म, 'तोतला गैंग' के इस किरदार से है कनेक्शन!