साकिब सालीम नहीं करते हैं मेथड एक्टिंग, कहा- 'लाइफ में पैटर्न पसंद नहीं'
हुमा कुरैशी के भाई और अभिनेता साकिब सलीन ने दैनिक जागरण से एक खास मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने अपने एक्टिंग स्टाइल के बारे में काफी कुछ बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वे मेथड एक्टिंग तो नहीं करते हैं।

मुंबई ब्यूरो, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री हर कलाकार का काम करने का अपना तरीका होता है। कोई मेथड एक्टिंग करता है तो कोई स्पॉनटेनिटी में यकीन रखता है। फिल्म 83 के कलाकार साकिब सलीम कहते हैं कि "मेरी भी अपनी प्रक्रिया है, लेकिन वह मेथड एक्टिंग नहीं है।"
दैनिक जागरण से बातचीत में साकिब कहते हैं कि "मैं कुछ तरीकें एक्टिंग में इस्तेमाल करता हूं, लेकिन मेथड एक्टिंग नहीं है। मेरा एक प्रोसेस जरूर है। मैं कैमरे पर कैसे दिखूंगा, कैसे बोलूंगा उसके बारे में बहुत सोचता हूं। मुझे स्क्रिप्ट को बार-बार पढ़ना पसंद है। इस सोच-विचार को अगर मेथड एक्टिंग कहेंगे तो पता नहीं। मैं इसे बस एक्टिंग कहूंगा। मैं किसी एक्टिंग स्कूल से नहीं आया हूं। हां, मैंने वर्कशाप्स किए हैं, कई चीजें देखी और पढ़ी हैं, लेकिन मैंने सेट पर दूसरों का काम देखकर ज्यादा सीखा है।"
View this post on Instagram
साकिब आगे कहते हैं , "अभिनय के 10-12 साल में मैंने अपना तरीका बना लिया है। हालांकि, मेरी कोशिश अब उस तरीके को भी ब्रेक करने की है। जीवन में मुझे पैटर्न पसंद नहीं हैं। मैं कोई दो रोल एक तरीके से ट्राई नहीं करना चाहता हूं। "
साकिब सालीम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिंहा के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘ककुड़ा’ में नजर आएंगे। आरएसवीपी ने बीते साल इस फिल्म की घोषणा की थी, जिसकी शूटिंग घोषणा के साथ ही शुरू हो गई थी। 'ककुड़ा' फिल्म निर्माता आदित्य सरपोतदार की हिंदी निर्देशन में पहली फिल्म है, जो पहले 'क्लासमेट्स', 'मौली' और 'फास्टर फेने' जैसी मराठी फिल्में बना चुके हैं।
साकिब सलीम ने फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) की भूमिका निभाई थी और दर्शकों के दिल में घर बना लिया। इसके बाद वे इस साल अमेजन प्राइम की सीरीज ‘अनपॉज्ड – नया सफर’ में नजर आए थे। साकिब सलीम ने फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) की भूमिका निभाई थी और दर्शकों के दिल में घर बना लिया। इसके बाद वे इस साल अमेजन प्राइम की सीरीज ‘अनपॉज्ड – नया सफर’ में नजर आए थे। इस एंथोलॉजी में पांच अनूठी कहानियां थी। ‘अनपॉज्ड – नया सफर’ को दर्शकों द्वारा भी काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।