नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय सिनेमा के लिए यह दौर इंटरनेशनल स्तर पर अपनी पहचान बनाने और छाप छोड़ने का है। तेलुगु फिल्म आरआरआर पिछले कुछ अर्से से पश्चिम मीडिया और मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है।
फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान अपने नाम कर चुकी है और अब 73वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज के शामिल होने की खबरें आ रही हैं। यह फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है।
बर्लिनेल सेक्शन में ब्राउन और दहाड़
फेस्टिवल में पहली बार भारतीय वेब सीरीज शामिल हो रही हैं। करिश्मा कपूर स्टारर वेब सीरीज ब्राउन फेस्टिवल के बर्लिनेल सीरीज मार्केट में दिखायी जाएगी। करिश्मा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हुए बताया कि ब्राउन का चुनाव पांच महाद्वीपों के 16 टाइटल्स के बीच हुआ है। यह नियो-नोयर थ्रिलर सीरीज है।
इससे अलावा सोनाक्षी सिन्हा की दहाड़ भी बर्लिनेल सेक्शन में जा रही है। सीरीज का यहां प्रीमियर किया जाएगा। रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय निर्देशित सीरीज का निर्माण एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने किया है। राजस्थान के एक छोटे से शहर में सेट ये आठ एपिसोड्स की क्राइम ड्रामा सीरीज है।
फेस्टिवल में शामिल मराठी फिल्म घात और आत्मपैम्फ्लेट
मराठी फिल्म घात का प्रीमियर 73 बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। छत्रपाल नीनावाने निर्देशित घात में जितेंद्र जोशी ने लीड रोल निभाया है। यह धीमी गति से चलने वाली थ्रिलर है, जिसकी शूटिंग नक्सल प्रभावित जंगलों में की गयी है।
इसमें गुरिल्ला, पुलिस और नागरिकों के बाच टकराव को दिखाया गया है। फिल्म का निर्माण शिलादित्य बोहरा और मनीष मूंदड़ा ने किया है। घात 2021 में भी बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गयी थी, मगर आखिरी वक्त में इसे पीछे खींच लिया गया था।
आनंद एल राय, भूषण कुमार और जी स्टूडियोज निर्मित आत्मपैम्फ्लेट अंतरराष्ट्रीय कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखायी जाएगी। इस फिल्म का लेखन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता परेश मोकशी लेखन किया है, जबकि निर्देशन आशीष बेंडे हैं।
आत्मपैम्फ्लेट एकतरफा प्यार की दिल छू लेने वाली कहानी है, जो एक युवा लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है। ओम बेंदखले, प्रांजलि श्रीकांत भीमराव मुडे और केतकी सराफ ने फिल्म में प्रमुख भूमिकाएंं निभायी हैं।

16 फरवरी को ओपन होगा दस दिवसीय समारोह
बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को आम तौर पर बर्लिनेल (Berlinale) कहा जाता है। यह 10 दिवसीय फिल्म समारोह हर साल जर्मनी के बर्लिन शहर में आयोजित होता है। इस बार फेस्टिवल 16-26 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। 16 फरवरी को फेस्टिवल का आगाज अंग्रेजी फिल्म शी केम टु मी के साथ होगा।
रिबेका मिलर निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में पीटर डिंकलेज और एन हैथवे मुख्य भूमिकाओं में हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टुअर्ट इंटरनेशनल ज्यूरी को हेड कर रही हैं। ये ज्यूरी फेस्टिवल के सबसे बड़े अवॉर्ड गोल्डन बेयर और सिल्वर बेयर के विजेताओं का चुनाव करती है।