Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन : 70 साल 70 गीत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 09 Oct 2012 01:44 PM (IST)

    भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 70वा जन्मदिन मनाएंगे। उनकी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में एक नया दौर आया था। हालाकि नए दौर से पहले का दौर था मधुर गीत-संगीत के साथ ही प्रेम कहानी वाले सिनेमा का और एक्शन के हिंदुस्तानी संस्करण की शुरुआत का, जिसमें रफ-टफ चेहरे के साथ ही मध्यवर्ग के युवा हीरो बन

    रतन

    भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 70वा जन्मदिन मनाएंगे। उनकी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में एक नया दौर आया था। हालाकि नए दौर से पहले का दौर था मधुर गीत-संगीत के साथ ही प्रेम कहानी वाले सिनेमा का और एक्शन के हिंदुस्तानी संस्करण की शुरुआत का, जिसमें रफ-टफ चेहरे के साथ ही मध्यवर्ग के युवा हीरो बनते दिखे। यह वही दौर था, जब लोगों ने खूबसूरती और सुरीले संगीत को तवज्जो न देकर चरित्र को अपनाया। यह वही वक्त था जब लोगों में भी सरकार के प्रति गुस्सा भरने लगा था। ऐसे में सलीम-जावेद के जरिए गढ़े गए ये सिनेमाई चरित्र हमारे महानायक पर एकदम फिट बैठे और वे देखते ही देखते जनमानस पर छा गए। माना यह भी जाता है कि सातवें दशक के बाद हिंदी सिनेमा से मेलोडी गायब होने लगी थी, फिर भी कुछ गीत ऐसे आए, जिन्हें हम आज भी गुनगुनाते और गाते हैं। चूंकि हमारे महानायक का यह 70वा जन्मदिन है, तो ऐसे अवसर पर प्रस्तुत हैं उनकी फिल्मों के 70 वे गीत, जिन्हें पर्दे पर उन्होंने सोलो या युगल गीत के रूप में गाया और जो पसंद किए गए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीत फिल्म

    1 पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है..- फिल्म एक नजर

    2 देखा ना हाय रे सोचा ना हाय रख दी निशाने पे जान..- फिल्म बॉम्बे टू गोवा

    3 हर हसीन चीज का मैं तलबगार हूं..- फिल्म सौदागर

    4 मीत ना मिला रे मन का मित ना मिला..- फिल्म अभिमान

    5 तेरी बिंदिया रे रे हाय-हाय तेरी बिंदिया रे..- फिल्म अभिमान

    6 नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए..-फिल्म मजबूर

    7 आये तुम याद मुझे गाने लगी हर..- मिली फिल्म

    8 तुम भी चलो हम भी चलें..- फिल्म जमीर

    9 ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..- फिल्म शोले

    10 बहना ओ बहना तेरी डोली मैं सजाऊंगा..- फिल्म अदालत

    11 कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है..- फिल्म कभी कभी

    12 मैं पल दो पल का शायर हूं पल दो पल..- फिल्म कभी कभी

    13 अनहोनी को होनी कर दे होनी को अनहोनी..- फिल्म अमर अकबर एंथनी

    14 हमको हो गया है प्यार क्या करें बोलो तो..- फिल्म अमर अकबर एंथनी

    15 माई नेम इज एंथनी गोंजाल्विस..- फिल्म अमर अकबर एंथनी

    16 कसमें वादे निभाएंगे हम मिलते रहेंगे..- फिल्म कसमें वादे

    17 आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें..- फिल्म कसमें वादे

    18 खाइके पान बनारस वाला खुली जाए..- फिल्म डॉन

    19 इ हई बम्बई नगरिया तू देख बबुआ..- फिल्म डॉन

    20 अरे दीवानों मुझे पहचानो कहा से..- फिल्म डॉन

    21 जिसका मुझे था इंतजार जिसके लिए दिल..- फिल्म डॉन

    22 मोहब्बत बड़े काम की चीज है..- फिल्म त्रिशूल

    23 रोते हुए आते हैं सब हंसता हुआ जो..- फिल्म मुकद्दर का सिकंदर

    24 ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना..-फिल्म मुकद्दर का सिकंदर

    25 सलामे इश्क मेरी जा जरा कबूल कर..- फिल्म मुकद्दर का सिकंदर

    26 परदेसिया ये सच है पिया मैं कहती हूं..- फिल्म मि. नटवरलाल

    27 मेरे पास आओ मेरे दोस्तों एक किस्सा..- फिल्म मि. नटवरलाल

    28 दो लफ्जों की है दिल की कहानी..- फिल्म द ग्रेट गैम्बलर

    29 रिमझिम गिरे सावन सुलग सुलग जाए मन..- फिल्म मंजिल

    30 अठरह बरस की तू होने को आई रे कौन..- फिल्म सुहाग

    31 बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा..

    - फिल्म दोस्ताना

    32 जानूं मेरी जान मैं तेरे कुर्बान..- फिल्म शान

    33 तेरे जैसा यार कहा कहा ऐसा याराना..- फिल्म याराना

    34 छू कर मेरे मन को किया तूने क्या..- फिल्म याराना

    35 जिंदगी इम्तहान लेती है दोस्तों की जान..- फिल्म नसीब

    36 चल मेरे भाई तेरे हाथ जोड़ता हूं..- फिल्म नसीब

    37 मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है..- फिल्म लावारिस

    38 अपनी तो जैसे तैसे थोड़ी ऐसे या वैसे..- फिल्म लावारिस

    39 नीला आसमा सो गया..- फिल्म

    सिलसिला

    40 मैं और मेरी तनहाई अक्सर ये बातें करते..- फिल्म सिलसिला

    41 पहली पहली बार देखा तेरा जलवा..- फिल्म सिलसिला

    42 देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए..- फिल्म सिलसिला

    43 रंग बरसे भीगे चुनर वाली..- फिल्म सिलसिला

    44 जहा तेरी ये नजर है मेरी जा मुझे खबर है..- फिल्म कालिया

    45 आज रपट जाएं तो हमें न उठइयो..- फिल्म नमक हलाल

    46 कि पग घुंघरू बाध मीरा नाची थी..- फिल्म नमक हलाल

    47 मच गया शोर सारी नगरी रे..- फिल्म खुद्दार

    48 दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे..- फिल्म सत्ते पे सत्ता

    49 प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया..- फिल्म सत्ते पे सत्ता

    50 खातून की खिदमत में सलाम अपन का..- फिल्म देशप्रेमी

    51 जानें कैसे कब कहा इकरार हो गया..- फिल्म शक्ति

    52 समंदर में नहा के और भी नमकीन हो गई हो..- फिल्म पुकार

    53 रोते रोते हंसना सीखो..- फिल्म अंधा कानून

    54 प्यार में दिल पे मार दे गोली ले ले मेरी जान..- फिल्म महान

    55 दोनों जवानी की मस्ती में चूर तेरा कसूर न..- फिल्म कुली

    56 दे दे प्यार दे प्यार दे प्यार दे रे..- फिल्म शराबी

    57 इंतेहा हो गई इंतजार की..- फिल्म शराबी

    58 धूप में निकला न करो रूप की रानी..- फिल्म गिरफ्तार

    59 मर्द तागे वाला मैं हूं मर्द तागे वाला..- फिल्म मर्द

    60 गोरी का साजन साजन की गोरी..- फिल्म आखिरी अदालत

    61 अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर..- फिल्म शहंशाह

    62 गोरी हैं कलाइया तू ला दे मुझे हरी..- फिल्म आज का अर्जुन

    63 जुम्मा चुम्मा दे दे जुम्मा चुम्मा दे दे चुम्मा..- फिल्म हम

    64 सड्डे नाल रहोगे तो ऐश करोगे..- फिल्म मृत्युदाता

    65 रूप है तेरा सोणा सोणा..- फिल्म कभी खुशी कभी गम

    66 होली खेले रघुवीरा अवध में..- फिल्म बागबान

    67 चली चली फिर चली चली..- फिल्म बागबान

    68 कजरारे कजरारे कजरारे कारे नैना..- फिल्म बंटी और बबली

    69 झूम बराबर झूम बराबर झूम..- फिल्म झूम बराबर झमू

    70 बोल बोल बोल बच्चन सुन सुन बोले..- फिल्म बोल बच्चन

    अमिताभ बच्चन के कुछ संवाद

    1- हवा तेज है दिनकर राव टोपी संभालो वरना उड़ जाएगा। - अग्निपथ

    2- नाम विजय चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मा का नाम सुहासिनी चौहान, गाव- माडवा, उम्र चालीस साल -अग्निपथ

    3- इस देश में काम मिलना भी एक काम है -शक्ति

    4- हम जहा खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है - कालिया

    5- आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है। तुम्हारे पास क्या है? -दीवार

    6- मैं फेंके हुए पैसे आज भी नहीं उठाता!'' - दीवार

    7- है किसी के माई के लाल में हिम्मत जो सामने आए - नमक हलाल

    8- आई कैन टॉक इंगलिश, आई कैन वॉक इंगलिश, आई कैन लॉफ इन इंगलिश। बिकॉज इंगलिश इज वेरी फनी लैंग्वेज। भैरो बिकम्स बायरो बिकॉज हिज माइंड इज वेरी नैरो - नमक हलाल

    9- अपुन वो कुत्ते की दुम है जो बारह बरस बंदूक की नली में रहने के बाद भी सीधा नहीं होता। नली टेढ़ी हो जाती है। - लावारिस

    10- मूंछें हो तो नत्थूलाल जैसी वरना न हो - शराबी

    11- दो आसू इस आख से गिरे, दो उस आख से। फिर दो उस आख से गिरे और फिर दो इस आख से। नौ लाख के हार के लिए बारह लाख के आसू। डैडी होते तो कहते कि विजय तुम्हें बिजनेस करना नहीं आता। - शराबी

    12- आप देख सकते हैं कि हम देर से क्यों आए हैं? शहर में एक भी नाका या चौक नहीं था जहा गोलियों की बरसात न हुई हो। - शहंशाह

    13- साला टेलीफोन भी क्या चीज बनाई है। उधर से आदमी सोचता कुछ और है बोलता कुछ और है। - अग्निपथ

    14- ये पुलिस स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं, सीधे खड़े रहो। - जंजीर

    15- तुम्हारा नाम क्या है बसंती - शोले

    16- जिसने हर रोज अपनी मा को थोड़ा-थोड़ा मरते हुए देखा हो उसे अपनी मौत से डर नहीं लगता है - त्रिशूल

    17- और वैसे भी मैं इसे यहा नहीं मारूंगा वरना लोग कहेंगे कि मैंने इसे अपने इलाके में मारा - मुकद्दर का सिकंदर

    18- दारू पीने से लीवर खराब होता है। बहुत बुरी चीज है। - सत्ते पे सत्ता

    19- जिसके सीने में दिल ही नहीं उसे दिल का दौरा क्या पड़ेगा। - कुली

    20- ..मुझे जो सही लगता है वो मैं करता हूं।'' - सरकार

    21- ऐसा तो आदमी लाइफ में दोईच टाइम भागता है। ओलंपिक का रेस हो या पुलिस का केस हो। - अमर अकबर एंथनी

    22- जिस तरह गोभी का फूल फूल होकर भी फूल नहीं होता उस तरह गेंदे का फूल भी फूल होकर फूल नहीं होता। - चुपके चुपके

    23- सही बात को सही वक्त पर किया जाए तो उसका मजा ही कुछ और है। और मैं सही वक्त का इंतजार करता हूं। - त्रिशूल

    24- मर्द को दर्द नहीं होता - मर्द

    25- मैं जो भी हूं इस वक्त तुम्हारे मालिक का मालिक हूं बेटे - त्रिशूल

    26- हा, मैं साइन करूंगा, लेकिन मैं अकेले साइन नहीं करूंगा। सबसे पहले साइन नहीं करूंगा। जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे बाप को चोर कहा था। जिसने मेरी मा को गाली देकर नौकरी से निकाल दिया था। जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पर लिख दिया था कि तेरा बाप चोर है। उसके बाद मेरे भाई तू जहा कहेगा, मैं वहा साइन कर दूंगा। - दीवार

    27- अपुन का मौत के साथ अप्वॉइंटमेंट है - अग्निपथ

    28- मा तू खुश है ना, मैं कोई गलत काम नहीं कर रहा हूं - दीवार

    29- रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं पर नाम है शहंशाह - शहंशाह

    30- पीटर चाभी मेरे पास है। - दीवार

    31- डॉन को पकडऩा मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है - डॉन

    32- गोवर्धन सेठ, समंदर में तैरने वाले कुएं और तालाबों में डुबकी नहीं लगाया करते। - शराबी

    33- इस दुनिया में तरक्की करने के लिए ना कहना बहुत जरूरी है कमिश्नर - अग्निपथ

    34- बचपन से है सर पर अल्ला का हाथ और अल्लारखा है मेरे साथ - कुली

    35- उफ्फ तुम्हारे ये उसूल, ये आदर्श किस काम के हैं जो एक वक्त की रोटी भी नहीं बना सकते। - दीवार

    36- माय पेन इज माय डेस्टिनी एंड आई कैंट अवॉइड इट। - काला पत्थर

    37- उस आदमी का मेरे पर बहुत बड़ा अहसान है। उस आदमी ने उस वक्त मेरी मदद की थी जब मेरे बाप ने मुझसे निगाहें फेर ली थी। - कुली

    38- पगार बढ़ाओ। 1500 रूपये में घर नहीं चलता, साला ईमान क्या चलेगा? - अग्निपथ

    39- कच्चा पापड़- पक्का पापड़ - नमकहलाल

    40- ये मेरा उसूल है कि मैं हमेशा घर में घुसकर ही मारता हूं। - शान

    41- मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बात करते हैं। - सिलसिला

    42- मुझे तो सब पुलिस वालों की शक्लें एक जैसी लगती हैं। - शोले

    43- ये इंडियन आर्मी है और हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं। - लक्ष्य

    44- फिर कल सुबह सूरज निकलने से पहले मैं हबीबुल्ला को ले जाऊंगा या फिर कल सुबह सूरज नहीं निकलेगा। - खुदा गवाह

    45- साला नौटंकी घड़ी-घड़ी ड्रामा करता है। - शोले

    46- मुझे इसके जूते का स्टाइल पसंद नहीं आया। - डॉन

    47- दुनिया में दो टाइप के कीड़े होते हैं। - हम

    48- प्यारी नहीं बहुत सारी बातें करती है। - शोले

    49- ..आज तक तुम बोलते आए और मैं सुनता आया, लेकिन आज मैं बोलूंगा और तुम सुनोगे।'' - आनंद

    50- साब, आपने बहुत मारा मेरे को, पर मैंने जो एक मारा आपको लगी कि नहीं। - अमर अकबर एंथनी

    51- आज शाम मौत के साथ अपना अपीनमेंट है अपीनमेंट, क्या? - अग्निपथ

    52- कल जितनी छोड़ दिया करते थे पैमाने में, आज उतनी भी मयस्सर नहीं है मयखाने में। - शराबी

    53- मैं तुम्हें इस तरह खामोश नहीं होने दूंगा। मैं तुम्हारी बक बक सुनते आया हूं। मुझसे बात करो आनंद। - आनंद

    54- इस पुल के अलावा मैं तुमसे कहीं और नहीं मिलना चाहता था रवि। यहीं हमारा बचपन गुजरा है। - दीवार

    55- गब्बर सिंह अपने आदमियों से कह दो बंदूके फेंक दें। - शोले

    56- सपने भी समंदर की लहरों की तरह हकीकत की चट्टानों से टकराकर टूट जाते हैं। - दीवार

    57- जब एक भाई बोलेगा तो एक भाई सुनेगा, लेकिन जब एक पुलिस ऑफिसर बोलेगा तो एक मुजरिम सुनेगा। - दीवार

    58- पीने के बाद इंसान के दिल की बात जुबान पर आ जाती है तो ये जो तुम्हारा ब्लैक लेबल है इसका लेबल तुम्हारे दिल में जा चिपका है। - दो अंजाने

    59- बदतमीज जलील, आपको नहीं सेठ जी इस मक्खी को कह रहा हूं। इसने आपके सिर का अपमान किया है। जहा एक बाल नहीं टिक सका, वहा यह मक्खी कैसे टिक सकती है। - नमक हलाल

    60- .परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन गुरुकुल के तीन नियम हैं।'' - मोहब्बतें

    61- चला चला चला गोली, मैं मरूंगा तो बुलट से ही मरूंगा। बीपी या शुगर से नहीं। - बुढ्डा होगा तेरा बाप

    62- साले चौबीस घटे में अड़तालीस घटे सोते रहते हैं। - सत्ते पे सत्ता

    63- कभी-कभी दो बातें भी हो जाती हैं और जो होना है वह नहीं होती हैं। एक मिनट मैं कुछ भूल रहा हूं। - चुपके चुपके

    64- आपकी शादी हो गई। ग्यारह बच्चे तो ठीक हैं लेकिन शादी हुई या नहीं। - लावारिस

    65- ऐ खाना खाएगी क्या? मत खा खाने के लिए कौन कह रहा है? हम तो गाने के लिए कह रहे हैं। - कुली

    66- मुझे तुझसे कई पापों का हिसाब लेना है ठाकुर। बोल कहा से शुरू करूं। अपनी मा के सुहाग से जिसे तूने इस मगरमच्छ के हवाले कर दिया था। इन बहू बेटियों की इज्जत से जिसे तू सरे बाजार नीलाम करना चाहता था या फिर इन गरीबों से जिनकी जमीनें तूने छीन ली। बोल कहा से शुरू करूं। - गंगा जमुना सरस्वती

    67- अगर गोलिया ही चलानी होती ठाकुर तो इतनी चलाता कि देखने वालों को पहचानना मुश्किल हो जाता कि ये तेरी खोपड़ी है या शहद का छत्ता। - गंगा जमुना सरस्वती

    68- जिंदगी में लोग मोहब्बत के सहारे जीते हैं। मैं आपकी नफरत के सहारे जीउंगा। - मुकद्दर का सिकंदर

    69- तुम जैसे बुजदिल मुझे प्यार से टाइगर कहते हैं। - खून पसीना

    70- चार मिलकर एक को मार रहे हो। सुना था कि जेल की हवा मुजरिमों को सुधार देती है लेकिन तुम सालों को बातें नहीं लाते चाहिए। आए, हिलता काहे को है। - गिरफ्तार

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर