Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण फिल्‍म फेस्टिवल की धमाकेदार वापसी, दिल्‍ली से होगी शुरुआत

    देश भर के सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर है। जागरण फिल्‍म फेस्टिवल की धमाकेदार वापसी होने वाली है। इसके छठें संस्‍करण की शुरुआत एक जुलाई से राजधानी दिल्‍ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होगी और पांच जुलाई तक चलेगी। इसका मकसद सिनेमा प्रेमियों को सिनेमा के और करीब लाना

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 16 Jun 2015 05:40 PM (IST)

    मुंबई। देश भर के सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। जागरण फिल्म फेस्टिवल की धमाकेदार वापसी होने वाली है। इसके छठें संस्करण की शुरुआत एक जुलाई से राजधानी दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होगी और पांच जुलाई तक चलेगी। इसका मकसद सिनेमा प्रेमियों को सिनेमा के और करीब लाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रश्मि देसाई ने खोला ऐसा राज कि उनके पति के भी उड़ गए होश

    इस बार फिल्म फेस्टिवल का थीम 'खुशी' है और इसे भारत का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल बनाने के लिए अगले तीन महीनों में 17 शहरों में आयोजित किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में 'भारतीय फीचर', 'टॉप शॉर्ट्स', 'जागरण शॉर्ट्स', 'सिनेमा ऑफ द सेलर्स' और 'डेब्यू डायरेक्टर्स' जैसी श्रेणियों के तहत कई फिल्में दिखाई जाएंगी। 'ओल्ड इज गोल्ड' फिल्मों के अलावा श्रेत्रीय फिल्मों का भी जलवा देखने को मिलेगा।

    तनुश्री दत्ता की छोटी बहन भी बॉलीवुड में मारने वाली है एंट्री

    जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मुंबई, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, मेरठ, देहरादून, हिसार, लुधियाना, पटना, रांची, जमशेदपुर, रायपुर, इंदौर, भोपाल जैसे शहरों में भी किया जाएगा। दिल्ली में यह कब और कहां आयोजित होगा, इसकी पूरी जानकारी यहां पर है।

    • Dates: Wednesday, 1st July’2015 – Sunday, 5th July’2015
    • Venue: Siri Fort Auditorium, New Delhi
    • Time: 10.00 am onwards
    • Registrations: www.jff.co.in

    तो देशवासियों जागरण फिल्म फेस्टिवल के रंग में रंगने के लिए तैयार हो जाइए।