67th Filmfare Awards Nominees List: शेरशाह, 83, सरदार उधम और रश्मि रॉकेट का दबदबा, जानें कितनी कैटेगरी में हुईं नॉमिनेट!
67th Filmfare Awards Nominees List रणवीर सिंह और विकी कौशल की फिल्में इस बार के फिल्मफेयर अवार्ड्स के नॉमिनेशंस में आगे हैl दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैl वहीं एक्ट्रेस के मामले में कंगना रनोट और तापसी पन्नू के बीच भी लड़ाई हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl 67th Filmfare Awards Nominees List: 67 वें फिल्मफेयर पुरस्कार के नॉमिनेशन में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह, रणवीर सिंह की फिल्म 83 अग्रणी बनी हुई हैl दोनों फिल्मों को क्रमशः 19 और 15 नॉमिनेशंस मिले हैl इसके अलावा विकी कौशल की सरदार उधम को 13 और तापसी पन्नू की रश्मि रॉकेट को 11 नॉमिनेशंस मिले हैंl इस बात की जानकारी रविवार को प्रेस वक्तव्य के माध्यम से दी गई हैl
शेरशाह, 83, सरदार उधम और रामप्रसाद की तेरहवीं बेस्ट फिल्म के लिए फाइट करेंगी
शेरशाह, 83, सरदार उधम और रामप्रसाद की तेरहवीं बेस्ट फिल्म के लिए फाइट करेंगीl वहीं बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में कबीर खान, सुजीत सरकार, विष्णुवर्धन और आकाश खुराना के बीच लड़ाई होगीl बेस्ट एक्टर के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह, विकी कौशल और धनुष को नॉमिनेशन मिला हैl
बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कंगना, कियारा, परिणिति, विद्या और तापसी को नॉमिनेशन मिला है
वहीं बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में कंगना रनोट, कियारा आडवाणी, परिणिति चोपड़ा, विद्या बालन और तापसी पन्नू को नॉमिनेशन मिला हैl सीमा पाहवा की फिल्म को बेस्ट स्टोरी के लिए भी नॉमिनेशन मिला हैl पंकज त्रिपाठी को दो नॉमिनेशंस मिले हैंl इसमें बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल भी शामिल हैl
रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और मनीष पॉल भी होस्ट करते नजर आएंगे
इस बार के फिल्म फेयर अवार्ड को रणवीर सिंह , अर्जुन कपूर और मनीष पॉल भी होस्ट करते नजर आएंगेl यह 30 अगस्त को मुंबई में होंगेl इसमें वरुण धवन, विकी कौशल, कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी जैसे कलाकार परफॉर्म भी करने वाले हैंl रणवीर सिंह हाल ही में एक मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट को लेकर खबरों में थेl उन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया थाl इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया थाl वहीं अर्जुन कपूर बायकॉट बॉलीवुड को लेकर दिए गए बयान के बाद से खबरों में हैl वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।