नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: बिग बी बेस्ट एक्टर, कंगना बेस्ट एक्ट्रेस
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से कमर्शियल जॉनर की फिल्मों की दूरी मिटती जा रही है। सोमवार को 63 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं के नाम का ऐलान किया ...और पढ़ें

मुंबई, अमित कर्ण/ स्मिता श्रीवास्तव। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से कमर्शियल जॉनर की फिल्मों की दूरी मिटती जा रही है। सोमवार को 63 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया। उनमें ‘पीकू’, ‘बाहुबली’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘बजरंगी भाईजान’ व ‘दम लगा के हईसा’ जैसी फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्काार मिलने की घोषणा इस बात की तस्दीक करती है।
शादी के बाद प्रीति जिंटा 'भैयाजी' के साथ बॉलीवुड में कर रहीं कमबैक
‘बाहुबली’ सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म घोषित की गई, जबकि अमिताभ बच्चन को ‘पीकू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलेगा। संजय लीला भंसाली को ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार मिलेगा। कंगना रनोट को ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया जाएगा। इसे ‘पीकू’ के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार भी मिलेगा। ‘पीकू’ के लिए जूही चतुर्वेदी, जबकि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए हिमांशु शर्मा को। इतना ही नहीं दोनों फिल्मों को बेस्ड डायलॉग के लिए भी अवार्ड मिलेगा। रूपांतरित पटकथा का अवार्ड ‘तलवार’ के लिए विशाल भारद्वाज को दिया जाएगा।
सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में तन्वी आजमी ‘बाजीराव मस्तानी’ से नामित हुईं। इसी फिल्म के लिए सुदीप चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का अवार्ड दिया जाएगा। ‘दूरंतो’ सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म बनी। ‘दम लगा के हईसा’ को दो पुरस्कार मिलेंगे। एक उसके गाने ‘मोह मोह के धागे’ लिखने वाले वरुण ग्रोवर को। साथ ही उसे गाने वाली मोनाली ठाकुर को। वरुण ग्रोवर के चयन पर ट्वीटर पर दिन भर उनकी ट्रॉलिंग भी हुई। लोगों ने उन्हें वामपंथी विचारधारा का होने के चलते अवार्ड वापिस करने को कहा। हालांकि पिछली बार ‘हैदर’ को नेशनल अवार्ड मिले थे, जिसमें आर्मी के रोल पर सवाल किए गए थे।
बहरहाल, हिंदी फिल्म जगत नामों की घोषणा से बहुत खुश है। ‘बाहुबली’ के हीरो प्रभास के मुताबिक, ‘ मैं फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली का धन्यवाद अदा करता हूं। फिल्म की स्पेशल इफेक्ट्स टीम भी तारीफ की काबिल है। उनकी वजह से फिल्म इतनी भव्य बन सकी।‘ बकौल कबीर खान, ‘नेशनल अवार्ड का मिलना फख्र का विषय है। यह मेरा दूसरा नेशनल अवार्ड है। देश में असहिष्णुता पर बहस जारी है। ऐसे में 'बजरंगी भाईजान' को पूरे मुल्क में पसंद किया जाना दर्शाता है कि देश में आपसी सौहार्द कायम है। वरना इस किस्म की फिल्म को इतनी स्वीकृति नहीं मिलती।‘
विद्या बालन ने पश्चिम बंगाल में शुरू की 'कहानी 2' की शूटिंग
कंगना रनोट ने कहा, ’ मैं तो मनाली अपनी नानी के घर जा रही थी। उनकी तबियत ठीक नहीं है। रास्ते में मुझे दोस्तों के बधाई संदेश आने लगे। मेरी मां यह खबर सुन भावुक हो गईं। मैं बड़ी खुश हुई कि ऐसे पल में मैं अपने परिवार के साथ हूं। 2008 में जब मुझे ‘फैशन’ के लिए अवार्ड मिला था तो मुझे 10 लोगों के मैसेज मिले थे। इस बार तो शुभकामना संदेश की बाढ़ है। मेरी यात्रा से वे सभी औरतें जुड़ाव महसूस करेंगी, जो छिपी रुस्तम रही हैं।'
वरुण ग्रोवर ने कहा, ‘’मोह मोह के धागे’ गाने को लेकर मार्केटिंग टीम बहुत उत्साहित नहीं थी। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि ‘मोह मोह के धागे’ को ट्रेलर में मत डालिएगा, वरना कोई देखने तक नहीं आएगा। असल में उसके ठीक उलट हुआ। गाने को लोकप्रिय अवार्ड समारोहों में भी सराहना मिली ही, अब राष्ट्रीवय पुरस्कार मिलना इस बात का द्योतक है कि हमारी मेहनत सफल रही। इस तरह देखा जाए तो यह संगीत की जीत है, मार्केटिंग की हार है।‘
‘मसान’ के ऐलान पर उसके निर्देशक नीरज घेवन ने कहा, 'फिल्म को मिलने वाली वाहवाहियों का सिलसिला पिछले साल प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल से शुरू हुआ था। उसके बाद सबसे पहले छठे जागरण फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को कई अवार्ड मिले। फिर लोकप्रिय पुरस्कार समारोहों में भी इस फिल्म ने झंडे गाड़े। अब इसे नेशनल अवार्ड के लायक समझा गया है। मैं खुश और संतुष्ट हूं। यह फिल्म से जुड़ी पूरी टीम की जीत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।