Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    53rd IFFI: 75 क्रिएटिव माइंड ऑफ टुमॉरो की घोषणा, फेस्टिवल में लेंगे भाग, किया जाएगा प्रोत्साहित

    53rd IFFI 75 क्रिएटिव माइंड ऑफ टुमॉरो को न सिर्फ फेस्टिवल में भाग लेने का अवसर मिलेगा बल्कि वह इस अवसर पर कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इससे उन्हें फिल्म मेकिंग से जुड़े नए आयाम को भी सीखने का अवसर मिलेगा।

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 13 Nov 2022 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    53rd IFFI: 75 क्रिएटिव माइंड ऑफ टुमॉरो की सूची जारी कर दी गई है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। 53rd IFFI: 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की तैयारियां हो चुकी है और इस बार के फेस्टिवल में भी 75 क्रिएटिव माइंड को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी के चलते 75 क्रिएटिव माइंड ऑफ टुमॉरो का चयन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, '75 क्रिएटिव माइंड ऑफ टुमॉरो एक अनोखा प्लेटफार्म बनाया गया है'

     इस बारे में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भी बात की गई। उन्होंने कहा, '75 क्रिएटिव माइंड ऑफ टुमॉरो यूथ, कलाकारों और क्रिएटिव को मिलाकर एक अनोखा प्लेटफार्म बनाया गया है ताकि गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से देश के दूरदराज में रहने वाले लोगों को भी जान-पहचान बनाने का अवसर मिल सके और वे उनके बारे में जान सके। इस बार 75 क्रिएटिव माइंड के लिए फिल्म फेस्टिवल में 1000 से अधिक एंट्रीज आई है। 

    अनुराग ठाकुर ने कहा, 'दूरदराज के इलाकों से 75 क्रिएटिव माइंड को चुना गया है'

    अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, 'लखीमपुर, असम के सोनितपुर, उड़ीसा के खोड़ा, कृष्णा और प्रकाशन आंध्र प्रदेश से, थेणी तमिलनाडु से और महाराष्ट्र में भंडारा जिले से भी एंट्रियां आई है। इन जगहों से 75 क्रिएटिव माइंड को चुना गया है। मैं इन सभी से मिलने के लिए उत्सुक हूं।' गौरतलब है कि इन विजेताओं को न सिर्फ फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने का अवसर मिलेगा बल्कि उन्हें लाने, ले जाने, रहने-खाने-पीने की सुविधा भी दी जाएगी और इसके लिए उनसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। वे फेस्टिवल में भाग लेने के अलावा इंटरनेशनल सिनेमा पर भी चर्चा कर पाएंगे। सभी क्रिएटिव माइंड 18 से 35 वर्ष के बीच में है।'

    रसूल पूकुट्टी ने कहा, 'यह बहुत ही शानदार कार्यक्रम है'

    इस बारे में बताते हुए रसूल पूकुट्टी ने कहा, 'यह बहुत ही शानदार कार्यक्रम है। इसके माध्यम से हम टैलेंट से मिल पाएंगे। उन्हें इस बारे में अधिक जानकारी दे पाएंगे। इफी 2022 बहुत ही शानदार होने जा रहा है।' वहीं गीतकार प्रसून जोशी ने कहा, 'भारत में विविधता में एकता है जो कि हमारी शक्ति भी है। जब हम देश के दूरदराज के इलाकों से कहानियां सुनते हैं तो यह हमारी स्वतंत्रता और एकता को बढ़ाता है। इसी के चलते हम क्रिएटिव माइंड ऑफ टुमॉरो लेकर आए हैं। हमने इसे पिछले वर्ष शुरू किया था। मैं इसके लिए सभी जूरी मेंबर का आभार व्यक्त करता हूं।'