Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Wrap Up: अगर ना होते ये 6 सीक्वल्स तो 2017 में डूब जाती बॉलीवुड की नैया

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jan 2018 11:02 AM (IST)

    'बाहुबली2- द कंक्लूज़न' वैसे तो तेलुगु फ़िल्म है, मगर इसके हिंदी वर्ज़न ने कामयाबी का ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसके चलते इसका ज़िक्र करना ज़रूरी है।

    Year Wrap Up: अगर ना होते ये 6 सीक्वल्स तो 2017 में डूब जाती बॉलीवुड की नैया

    मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस के लिए साल 2017 मिला-जुला रहा है। कई फ़िल्मों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया तो कुछ फ़िल्मों ने कामयाबी के रंग देखे। इस साल कई सीक्वल्स भी रिलीज़ हुए, जिनमें से कुछ ने कामयाबी के मामले में अपने प्रीक्वल्स को पीछे छोड़ दिया। देखा जाए तो इस साल की सबसे कामयाब फ़िल्मों में ये सीक्वल्स ही दर्ज़ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिस्ट को ज्वाइन करने वाली ताज़ा फ़िल्म है टाइगर ज़िंदा है, जिसने रिलीज़ के महज़ 5 दिन में 170 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर लिया है। अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित ये फ़िल्म 2012 में आयी एक था टाइगर के सीरीज़ का दूसरा भाग है। टाइगर ज़िंदा है की कहानी वैसे तो बिल्कुल अलग है, लेकिन मुख्य किरदारों समेत इसके सारे सिरे पहली फ़िल्म से जुड़े हुए हैं। सलमान ख़ान, कटरीना कैफ़ समेत फ़िल्म के कई किरदार पहली फ़िल्म से ही उठाये गये हैं। 

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफ़िस पर टाइगर का जलवा कायम, टूटने वाला है ये बाहुबली रिकॉर्ड

    इससे पहले रिलीज़ हुई 'फुकरे रिटर्न्स' है 2013 में आयी 'फुकरे' का अगला भाग है। चार साल पहले 'फुकरे' का नेट कलेक्शन क़रीब 36 करोड़ रहा था, जबकि 'फुकरे रिटर्न्स' 76 करोड़ से ज़्यादा जमा करके सुपर हिट घोषित कर दी गयी है। फ़िल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने ही डायरेक्ट किया है। फ़िल्म की मुख्य स्टार कास्ट पूरी तरह वही रखी गयी है और कहानी भी वहीं से शुरू हुई है, जहां पिछली फ़िल्म ख़त्म हुई थी। 'फुकरे रिटर्न्स' में पुल्कित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, अली फ़ज़ल और रिचा चड्ढा ने मुख्य किरदार निभाये हैं।

    यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान बने साल 2017 के सबसे कमाऊ सितारे, टॉप 10 में प्रियंका अकेली

    दिवाली पर रिलीज़ हुई 'गोलमाल अगेन', इस सीरीज़ की चौथी किस्त थी, मगर सबसे कामयाब फ़िल्म। 'गोलमाल अगेन' ने 205 करोड़ के आस-पास लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया है और इस साल की अभी तक सबस कामयाब हिंदी फ़िल्म है। ऐसी कामयाबी गोलमाल सीरीज़ की किसी फ़िल्म ने नहीं देखी है। इस फ़िल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है, जबकि मुख्य स्टार कास्ट में परिणीति चोपड़ा और तब्बू की एंट्री हुई। बाक़ी कलाकार वही रहे।

    यह भी पढ़ें: 2018 में भी नहीं थमेगा सिलसिला, होगी सीक्वल्स की बारिश

    वरुण धवन आलिया भट्ट की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है, जिसे 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त माना गया। इस फ़िल्म ने 116 करोड़ का कलेक्शन किया और हिट घोषित की गयी। शशांक खेतान ने इस फ़िल्म का भी निर्देशन किया।

    यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न करने वालों के नाम बता सकती हूं, पर ये शर्त है... बोलीं भोली पंजाबन

    अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' इस साल की कामयाब फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल है। ये फ़िल्म 2013 में आयी अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। हालांकि कुछ किरदारों को छोड़कर फ़िल्म की कहानी और बैकग्राउंड पूरी तरह से अलग थी। 117 करोड़ का कलेक्शन करके ये फ़िल्म 2017 की सुपर हिट फ़िल्मों में शामिल है। सुभाष कपूर निर्देशित फ़िल्म में फ़ीमेल लीड रोल में हुमा कुरैशी पहली बार अक्षय के साथ दिखीं।

    यह भी पढ़ें: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? 2 साल तक राजामौली ने कैसे छिपाया, अब हुआ खुलासा

    'बाहुबली2- द कंक्लूज़न' वैसे तो तेलुगु फ़िल्म है, मगर इसके हिंदी वर्ज़न ने कामयाबी का ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसके चलते इसका ज़िक्र करना ज़रूरी है। 'बाहुबली2' साल 2017 की सबसे सफल फ़िल्म है। इसके हिंदी डब संस्करण ने 511 करोड़ का बिज़नेस किया था। अब बात उन सीक्वल्स और फ्रेंचाइजी फ़िल्मों की, जो बॉक्स ऑफ़िस पर फेल रहे। इनमें 'जूली 2', 'अक्सर 2', 'सरकार 3' और 'कमांडो 2' का नाम शामिल है। ये सभी फ़िल्में दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकीं। हालांकि इनके प्रीक्वल्स काफ़ी चर्चित और फ़ायदे में रहे थे।

    comedy show banner