Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 Idiots Film: शरमन जोशी को वॉशरुम में ऑफर हुई थी फिल्म 'थ्री इडियट्स', पढ़ें- पूरा किस्सा

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2020 12:02 PM (IST)

    3 Idiots Film बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी को फिल्म थ्री इडियट्स वॉशरूम में ऑफर की गई थी और उन्होंने अपनी स्टोरी बताई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    3 Idiots Film: शरमन जोशी को वॉशरुम में ऑफर हुई थी फिल्म 'थ्री इडियट्स', पढ़ें- पूरा किस्सा

    नई दिल्ली, जेएनएन। किस्मत कब चमक जाए और एक अच्छी फिल्म मिल जाए, यह इंडस्ट्री में कहा नहीं जा सकता है। अब शरमन जोशी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'थ्री इडियट्स' को ही लीजिए। शरमन को यह फिल्म वॉशरूम में ऑफर हुई थी। एक लाइव चैट के दौरान शरमन ने बताया कि वह राजकुमार हिरानी से एक थियेटर में अचानक मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरमन के मुताबिक, 'मेरी एक मीटिंग थी। मीटिंग में वक्त था। मैं फिल्म देखने थियेटर चला गया। वहां राजकुमार हिरानी सर कुछ लोगों के साथ बातें कर रहे थे। दरअसल, वह अपनी-अपनी फिल्म का ट्रेलर बड़े स्क्रीन पर देखने आए थे। मैंने उन्हें डिस्टर्ब करना सही नहीं समझा। टिकट काउंटर पर गया, वहां टिकट नहीं मिला। मैं वापस जाने लगा, तभी राजकुमार सर ने मेरा नाम लेकर बुलाया। मैं खुश हुआ कि उन्हेंं मेरा नाम पता है। उन्होंने कहा कि तुम्हारा काम मुझे पसंद आया है। एक फिल्म के लिए तुमसे बात करनी है। मैं संपर्क करूंगा।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    This Independence day, free yourself from the fear of infection with NOVIRUZ MIST GARD. NOVIRUZ MIST GARD releases chlorine dioxide containing mist in the air that destroys viruses, bacteria and fungi up to 8 hours and helps you ensure freedom from fear at your home, office or shop. https://www.youtube.com/watch?v=BCUJ3cn1os&feature=youtu.be So India, ab #kholodilkalockdown with NOVIRUZ MIST GARD

    A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi) on

    शरमन जोशी ने बताया, 'चार-पांच महीने बीत गए। फिर एक ऑडिटोरियम के वॉशरूम में हम मिले। उन्होंने कहा कि एक फिल्म है, जिसके लिए तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं। फिर दो-तीन महीने निकल गए। अजीब बात यह है कि हमारी मुलाकात फिर से उसी ऑडिटोरियम के वॉशरूम में हुई। उस दिन उन्होंने कहा कि ऑफिस आ जाओ। मैंने ऑडिशन दिया और यह फिल्म मुझे मिल गई।' शरमन हाल ही में वेबसीरीज 'बारिश 2' में नजर आए थे।

    बता दें कि शरमन जोशी ने फिल्म में राजू रस्तोगी का किरदार निभाया था। दर्शकों को आमिर खान के साथ शरमन जोशी का किरदार भी काफी पसंद आया था। शरमन जोशी अब The Graham Staines Story में पत्रकार के किरदार में नज़र आने वाले हैं।