Move to Jagran APP

10th Jagran Film Festival का आगाज, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया उद्घाटन

10th Jagran Film Festival फ़िल्म समारोह में अभिनेता अनिल कपूर फ़िल्ममेकर फराह ख़ान निर्माता शोबु यरलागडा और केतन मेहता जैसी हस्तियों ने भाग लिया।

By Manoj KumarEdited By: Published: Wed, 17 Jul 2019 06:22 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jul 2019 08:20 AM (IST)
10th Jagran Film Festival का आगाज, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया उद्घाटन
10th Jagran Film Festival का आगाज, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया के सबसे बड़े घुमंतू फ़िल्म समारोह जागरण फ़िल्म फेस्टिवल (10th Jagran Film Festival) का शुभारम्भ आज यानि 18 जुलाई से हो रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फ़िल्म समारोह का उद्घाटन किया। जागरण फ़िल्म फेस्टिवल की अनवरत यात्रा का यह दसवां पड़ाव है। 

loksabha election banner

समारोह का दिल्ली चैप्टर सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 18 से 21 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान फ़िल्म समारोह में अभिनेता अनिल कपूर, फ़िल्ममेकर फराह ख़ान, निर्माता शोबु यरलागडा और केतन मेहता जैसी हस्तियों ने पहले दिन भाग लियाl जाने-माने फ़िल्म समीक्षक राजीव मसंद भी समारोह में मौजूद रहें।

फेस्टिवल में पहले दिन दो पैनल डिस्कशन हुए। फ्यूचर ऑफ़ सिनेमा... ब्रेकिंग लैंग्वेज बैरियर्स इन इंडियन सिनेमा (Future Of Cinema... Breaking Language Barriers In Indian Cinema) में बाहुबली सीरीज़ के निर्माता शोबु यरलागडा और केतन मेहता ने अपने विचार रखें। वहीं, फराह ख़ान के साथ चेंजिंग लैंडस्केप ऑफ़ बॉलीवुड (Changing Landscape Of Bollywood) विषय पर विस्तार से बातचीत की। इन दोनों पैनलों का संचालन राजीव मसंद ने किया। 

फेस्टिवल की शुरुआत अनिल कपूर के साथ बातचीत के एक ख़ास सेशन हुई।

इसके बाद चार दिवसीय समारोह के विभिन्न सत्रों में रोहित शेट्टी, सिद्धांत चतुर्वेदी, अपर्णा सेन, उदिता झुनझुनवाला, पॉरन देरख्शांदे और ईशान खट्टर के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की जाएगी। इस बार समारोह में विश्व सिनेमा, एशियाई सिनेमा और भारतीय सिनेमा की प्रीमियर किया जाएगा। दिल्ली में ही 40 से अधिक फ़िल्मों और क़रीब 30 डॉक्यूमेंट्री फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

 

जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) के शुभारंभ के मौक पर असीम छाबड़ा, प्रोड्यूसर शोबू येरलगड्डा, दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्त, फिल्म निर्देशक केतन मेहता, डीएस ग्रुप के अतुल जैन, अभिनेता अनिल कपूर, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, दैनिक जागरण के सीएमडी और एडिटोरियल डायरेक्टर महेन्द्र मोहन गुप्त, ईरानी निर्देशिका पोरान डेरॉखसांडे, लैला फारूखी, प्रोड्यूसर फराह खान, जेएफएफ क्यूरेटर उदिता झुनझुनवाला और राजीव मसंद मौजूद थे। 

फेस्टिवल का आरम्भ अपर्णा सेन की फ़िल्म Ghawre Bairey Aaj के विश्व प्रीमियर से हुई, जिसका प्रदर्शन इंडियन पैनोरमा कैटेगरी के तहत किया गया। इसके अलावा कई अहम फ़िल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिनमें ग्रीक फ़िल्म द राइट पॉकेट ऑफ़ द रोब, श्रीलंकाई फ़िल्म पांगशु, जापानी फ़िल्म हिरोशिमा कार्प थिएटर, यूएई सिनेमा की मस्क और ताईवान की हान दान शामिल हैं। 

शॉर्ट फ़िल्म और डॉक्यूमेंट्रीज़ श्रेणी में अ मॉनसून डेट, कोरल वुमन, मील, कुलासामी, द फिश टेल, अ स्ट्रेंज नाइट फॉर मिस्टर शास्मल और द बूथ शामिल हैं। दसवें जागरण फ़िल्म फेस्टिवल की शुरुआत 18 जुलाई को दिल्ली में होगी। समारोह कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, मेरठ, देहरादून, हिसार, लुधियाना, पटना, रांची, जमशेदपुर, गोरखपुर, रायपुर, इंदौर और भोपाल होते हुए मुंबई पहुंचेगा, जहां 29 सितम्बर को इसका समापन होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.