Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10th Jagran Film Festival में नजर आया Anil Kapoor का झकास अंदाज, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jul 2019 09:53 PM (IST)

    जागरण फिल्म फेस्टिवल अगले 3 दिनों तक दिल्ली के सीरी फोर्ट में चलने वाला हैंl इस मौके पर देश-विदेश की कई सफल फ़िल्में दिखाई जाएंगीl

    10th Jagran Film Festival में नजर आया Anil Kapoor का झकास अंदाज, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने नई दिल्ली के सीरी फोर्ट में चलने वाले चार दिवसीय 10 वें जागरण फिल्म फेस्टिवल (Jagran Film Festival) में भाग लियाl इस मौके पर वह अपने पूरे लय में नजर आ रहे थेl अनिल कपूर ने जागरण फिल्म फेस्टिवल में अपने स्टाइल से सभी को दीवाना बना लियाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक फोटो में उन्हें फिल्म समीक्षक राजीव मसंद के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता हैl

    खास बात यह है कि सेल्फी में उन्होंने वहां आए दर्शकों को भी पीछे रखा हैंl अनिल कपूर जब मंच की ओर बढ़ रहे थे, तभी उनकी नजर अपने पोस्टर पर पढ़ी और उन्होंने वहीं उसी स्टाइल में फोटो खिंचवाईl

    वहीं एक फोटो में उन्हें मंच पर आने से पहले राजीव मसंद के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता हैंl अनिल कपूर के विचार जानने भी बॉलीवुड और फिल्म जगत से कई लोग आए हुए थेl अनिल कपूर की एक झलक पाने के लिए लोगों को बेकरार पाया गयाl

    गौरतलब है कि जागरण फिल्म फेस्टिवल अगले 3 दिनों तक दिल्ली के सीरी फोर्ट में चलने वाला हैंl इस मौके पर देश-विदेश की कई सफल फ़िल्में दिखाई जाएंगीl वहीं इस मौके पर बॉलीवुड के कई कलाकार अपना पक्ष रखते नजर आएंगेl

    जागरण फिल्म फेस्टिवल दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल माना जाता हैl यह देश के 18 शहरों में जाता हैl इसमें भाग लेने की चाह सभी की होती है और इसकी लोकप्रियता में समय के साथ बढ़ोत्तरी होती जा रही हैंl साथ ही यह लोगों के सपने को पूरा करता भी नजर आ रहा हैंl

    comedy show banner
    comedy show banner