Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '102 नॉट आउट' के इस गीत में पहली बार अमिताभ बच्चन की आवाज़ बने अरिजीत सिंह, आपने सुना क्या

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 25 Apr 2018 10:20 AM (IST)

    बिग बी का लुक देखें तो यह कहा जा सकता है कि इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अपनी मस्ती और अंदाज़ से सबका दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं!

    Hero Image
    '102 नॉट आउट' के इस गीत में पहली बार अमिताभ बच्चन की आवाज़ बने अरिजीत सिंह, आपने सुना क्या

    मुंबई। हाल ही में अमिताभ बच्चन की आने वाली फ़िल्म ‘102 Not Out’ का एक गीत ‘बच्चे की जान’ जारी किया गया। अमिताभ बच्चन पर फ़िल्माए इस गाने को आवाज़ अरिजीत सिंह ने दिया है जबकि संगीत सलीम-सुलेमान का है! बता दें कि यह पहला मौका है जब अरिजीत सिंह बिग बी के लिए गाना गा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गीत को अरिजीत ने पूरे मस्ती के साथ गाया है और जिस पर अमिताभ कुछ यूं नज़र आ रहे हैं जिस अवतार में आप सबने उन्हें पहले कभी नहीं देखा है। गौरतलब है कि पर्दे पर तमाम तरह के किरदार निभा चुके अमिताभ बच्चन अब उम्र का शतक लगा रहे हैं। बिग बी अपनी अगली फ़िल्म ‘102 Not Out’ में 102 साल के बुजुर्ग का रोल निभा रहे हैं, जबकि बेटे के किरदार में हैं ऋषि कपूर, जो 75 साल का रोल निभा रहे हैं। ये फ़िल्म अगले महीने चार मई को रिलीज़ होगी। यहां देखें यह गीत-  

    यह भी पढ़ें: बर्थडे प्यार करने वालों के सिंगर हैं अरिजीत सिंह, इन तस्वीरों संग जानिये कुछ दिलचस्प बातें

    25 मई को अरिजीत सिंह का बर्थडे होता है और उनका यह बर्थडे इस लिए भी ख़ास है क्योंकि उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए भी गीत गाया! अमिताभ और अरिजीत की उम्र में काफी अंतर है लेकिन, एक सिंगर के नाते यह अरिजीत की भी बड़ी उपलब्धि है! बहरहाल, यह कहा जा सकता है कि इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अपनी मस्ती और अंदाज़ से सबका दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं! उमेश शुक्ला की फ़िल्म 102 नॉट आउट बुजुर्ग बाप- बेटे की कहानी है, जिसमें अमिताभ पिता और ऋषि बेटे की भूमिका में हैं। ट्रेलर में आपने देखा ही है कि अभिनय के हर रस में माहिर बच्चन और ऋषि ने ख़ुशी और गम के हर इमोशन को उड़ेल दिया है। सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित ये फ़िल्म न सिर्फ़ हर तरह के इमोशन को परिभाषित करती है बल्कि ये एक फन लविंग स्टोरी भी है।

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फ़िल्म '102 Not Out', देखें चुनिंदा 5 तस्वीरें 

    75 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे ऋषि कपूर अमिताभ के साथ फिर से स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश हैं। बिग बी और ऋषि कपूर ने आख़िरी बार साथ में 1991 में फ़िल्म ‘अजूबा’ में साथ काम किया था।