Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्यूमेंट्री सीरीज में दिखाए जाएंगे Veerappan के जीवन से जुड़े अनदेखे पहलू, इस दिन होगी Netflix पर रिलीज

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 05:30 AM (IST)

    साल 2016 में प्रदर्शित फिल्म वीरप्पन में कुख्यात डाकू वीरप्पन के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया था। अब वीरप्पन के जीवन जुड़ी डाक्यूमेंट्री सीरीज द हंट फार वीरप्पन भी आ रही है। निर्माताओं का दावा है कि इस डाक्यू सीरीज में वीरप्पन के जीवन से जुड़े कई अनकहे और अनदेखे पहलुओं को लोगों के सामने लाया जाएगा।

    Hero Image
    डाक्यूमेंट्री सीरीज में दिखाए जाएंगे Veerappan के जीवन से जुड़े अनदेखे पहलू

    साल 2016 में प्रदर्शित फिल्म वीरप्पन में कुख्यात डाकू वीरप्पन के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया था। अब वीरप्पन के जीवन जुड़ी डाक्यूमेंट्री सीरीज द हंट फार वीरप्पन भी आ रही है। निर्माताओं का दावा है कि इस डाक्यू सीरीज में वीरप्पन के जीवन से जुड़े कई अनकहे और अनदेखे पहलुओं को लोगों के सामने लाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हो रही इस डाक्यूमेंट्री सीरीज का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया। इस डाक्यूमेंट्री सीरीज में वीरप्पन के करीबी रह चुके लोगों के हवाले से उसकी कहानी लोगों के सामने लाई जाएगी। इस डाक्यू सीरीज को सेल्वामणि सेल्वाराज ने निर्देशित किया है तथा अपूर्व बख्शी ने प्रोड्यूस किया है। बतौर निर्देशक सेल्वामणि का यह पहला प्रोजेक्ट है।

    इसके बारे में वह बताते हैं, ‘वर्षों से हमने वीरप्पन के कुख्यात कारनामों के बारे में सुना है। फिर भी वास्तव में कोई नहीं जानता कि कैसे वह इतना खतरनाक अपराधी बन गया और फिर समाज के एक वर्ग के लिए उसकी राबिन हुड की छवि भी बनी रही।

    इस डाक्यूमेंट्री सीरीज में हमने सावधानीपूर्वक रिसर्च से उसके जीवन की जटिलताओं को गहराई से जानने और उससे जुड़ी अनकही कहानियों को लोगों के सामने लाने की कोशिश की है।’ बता दें कि दक्षिण भारत के जंगलों में करीब 36 वर्षों तक सक्रिय रहे डाकू वीरप्पन का साल 2004 में तमिलनाडु स्पेशल टास्क फोर्स ने एनकाउंटर किया था।