Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan: जब अतरंगी फैन ने किया था कार्तिक से शादी का दावा, घर के बाहर की थी ऐसी हरकत, घबराए थे एक्टर

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 05:32 PM (IST)

    Kartik Aaryan Recalls Incident When A Female Fan Claimed They Were Married कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म फ्रेडी का प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी एक क्रेजी फीमेल फैन का किस्सा शेयर किया।

    Hero Image
    Kartik Aaryan Recalls Incident When A Female Fan Claimed They Were Married, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan Recalls Incident When A Female Fan Claimed They Were Married: कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। यंग और टैलेंटेड कार्तिक बॉलीवुड के नए सुपरस्टार बन गए हैं। एक्टर की फैन फॉलोइंग खासकर कि फीमेल फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि जहां भी जाते हैं उनके साथ फोटो क्लिक करवाने वालों की भीड़ लग जाती हैं, लेकिन एक बार एक फीमेल फैन ने ऐसी हरकत कर दी कि कार्तिक आर्यन के भी होश उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीमेल फैन ने यूं किया था परेशान

    कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी का प्रमोशन कर रहे हैं, जो कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने अपने अतरंगी फैन का किस्सा शेयर किया, जिसने उनके साथ शादी का दावा किया था। न्यूज 18 के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा कि एक बार एक लड़की अपने साथ एक फोटोग्राफ फ्रेम करके लेकर आई, जिसमें मेरी और उसकी तस्वीर थी और हम एक शादीशुदा जोड़े की तरह दिख रहे थे। वह उस फोटो फ्रेम को लेकर आई और मेरे घर के बाहर खड़ी हो गई और दावा करने लगी कि हम दोनों की शादी हो चुकी है। मुझे इस घटना के बारे में थोड़ा बाद में पता चला, जो बहुत ही अजीब था। उस वक्त मेरा रिएक्शन ऐसा था कि 'क्या हो क्या रहा है।'

    कट आउट लेकर पहुंचा फैन

    हाल में एक शख्स ने एयरपोर्ट पर अपनी दोस्त का स्वागत कार्तिक आर्यन के बड़े से कट आउट के साथ किया क्योंकि उसकी दोस्त कार्तिक आर्यन की फैन थी। एक्टर के फैन के इस वीडियो को पैपराजी ने भी शेयर किया था। जैसे ही इस वीडियो पर कार्तिक की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और कहा, 'मुझे ही बुला लिया होता कट आउट की क्या जरूरत थी। लेकिन ये बहुत ही अच्छा वेलकम था।'

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    कार्तिक की आने वाली फिल्में

    कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया फिल्म फ्रेडी 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसके बाद उनकी पास दो और बड़ी फिल्में हैं। इनमें से एक साउथ फिल्म की रीमेक शहजादा है, जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास कियारा आडवाणी के साथ वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा भी है, जो 29 जून, 2023 में रिलीज होगी।  

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)