Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुंबन गर्ल मल्लिका शेरावत

    By Edited By: Updated: Tue, 07 May 2013 05:53 PM (IST)

    जन्मदिन- 24 अक्टूबर 1976

    जन्मस्थान- रोहतक, हरियाणा

    कद- 5 फुट 6 इंच

    मल्लिका शेरावत ने हरियाणा केछोटे से शहर रोहतक से हिन्दी फिल्मी दुनिया की चकाचौंध तक का सफर आत्मविश्वास और बिना किसी हिचक के साथ तय किया। पहली बार जब वे बड़े पर्दे पर जीना सिर्फ मेरे लिए में करीना कपूर की दोस्त की छोटी-सी भूमिका में दिखीं तो किसी ने यकीन नहीं किया था कि एक दिन हिन्दी फिल्मों की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में उनका नाम शुमार होगा। बतौर अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म थी, ख्वाहिश। जिसमें मल्लिका के चुंबन दृश्य उनके अभिनय पर हावी रहे। परिणाम यह हुआ कि मल्लिका रातोंरात चर्चा का विषय बन गयीं। अनुराग बसु निर्देशित मर्डर में एक शादीशुदा बेवफा महिला की भूमिका को उन्होंने संजीदगी से निभाया। मर्डर में मल्लिका के अभिनय की प्रशंसा तो हुई, पर इस बार भी वे अपने बोल्ड सीन्स के कारण ही चर्चा में रहीं। मर्डर की सफ लता के बाद मल्लिका की झोली में कई असफल फिल्में भी आयीं लेकिन, उनकी लोकप्रियता बरकरार रही। राहुल बोस के साथ रोमांटिक कॉमेडी प्यार के साइड इफेक्ट्स में गर्ल नेक्स्ट डोर की भूमिका में वे बेहद जंची थीं। धर्मेद्र के साथ किस किस की किस्मत और रेखा के साथ बचके रहना रे बाबा में वे कॉमेडी करती नजर आयीं। साथ ही मुक्ता आ‌र्ट्स के बैनर तले बनी कॉमेडी फिल्म शादी से पहले में मल्लिका ने अपनी चुलबुली भूमिका में दर्शकों को खूब हंसाया। मल्लिका की कॉमिक टाइमिंग की हमेशा ही प्रशंसा होती रही है। आपका सुरूर की सफलता में उनका श्रेय भी उल्लेखनीय है। शुरू की छोटी सी भूमिका में भी उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ा। उनकी पिछली प्रदर्शित फिल्म वेलकम थी जिसमें उन्होंने अन्य साथी कलाकारों के साथ मिलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मल्लिका के आकर्षण ने उनके लिए हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के द्वार भी खोल दिए। जैकी चान अभिनीत मशहूर चाइनीज फिल्म मिथ में भारतीय राजकुमारी की भूमिका निभाने के बाद से ही मल्लिका ने विश्वस्तरीय प्रसिद्धि का स्वाद चखना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधारण से नैन नक्श वाली मल्लिका ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो उनका लक्ष्य खुद को एक सफल और लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में साबित करना था। वे अपने इस लक्ष्य में बहुत हद तक सफल भी रहीं। हालांकि, शुरूआती दौर में वे अपनी विवादित बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहीं, पर जल्द ही उन्होंने खुद को संभाला। अब, वे अपने काम के लिए जानी जाती हैं।

    करियर की मुख्य फिल्में

    2002- जीना सिर्फ मेरे लिए- सोनिया

    2003- ख्वाहिश- लेखा खोर्जुवेकर

    2004- मर्डर- सिमरन सहगल

    2004- किस किस की किस्मत- मीना

    2005- बच के रहना बाबा- पद्मिनी

    2006- शादी से पहले- सानिया

    2006- डरना जरूरी है- मेहमान भूमिका

    2006- प्यार के साइड इफेक्ट्स- तृषा

    2007- गुरू- झुम्पा (मेहमान भूमिका)

    2007- आपका सुरूर- रूबी जेम्स (मेहमान भूमिका)

    2007- वेलकम- इशिका

    आने वाली फिल्में- दशावतारम्, अगली और पगली,फौज में मौज,मान गए मुगले आजम।

    -सौम्या अपराजिता

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर