पहली बार सलमान खान का ट्रिपल अवतार
फिल्म नो एंट्री में सलमान खान की अकेले की मस्ती देखने को मिली थी, लेकिन अब 'नो एंट्री में एंट्री' में सलमान खान का डबल मजा नहीं बल्कि ट्रिपल मजा देने वाले हैं। डबल रोल में सलमान एक बार नजर आ चुके हैं
मुंबई। फिल्म नो एंट्री में सलमान खान की अकेले की मस्ती देखने को मिली थी, लेकिन अब 'नो एंट्री में एंट्री' में सलमान खान का डबल मजा नहीं बल्कि ट्रिपल मजा देने वाले हैं। डबल रोल में सलमान एक बार नजर आ चुके हैं, लेकिन ट्रिपल रोल में पहली बार दिखेंगे। सिर्फ सलमान नहीं, बल्कि फरदीन और अनिल भी ट्रिपल रोल में नजर आएंगे।
इस फिल्म को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब बोनी कपूर ने फिल्म को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। बोनी कपूर ने एक अखबार को बताया कि सलमान खान फिल्म के मुख्य किरदार हैं और रहेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग जून-जुलाई में शुरू होने वाली थी, लेकिन इस दौरान सलमान खान की फिल्म किक की शूटिंग भी शुरू हो रही है। ऐसे में नो एंट्री में एंट्री की शूटिंग अगले साल यानी 2015 के जनवरी में शुरू होगी। इस फिल्म में नो एंट्री की पूरी टीम होगी। बिपाशा बसु, सेलिना जेटली और लारा दत्ता फिल्म में होंगी। इसके अलावा सात और हीरोइन को फिल्म में लेने की योजना बन रही है।
इन्होंने सलमान के इस फिल्म से वॉक आउट करने की खबरों को सिरे से खारिज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।