Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान से डबल मेहनत कराएंगे भाई सोहेल खान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Nov 2013 01:51 PM (IST)

    प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सोहेल खान अपनी आने वाली फिल्म जय हो के कुछ सीन री-शूट कर रहे हैं। इस फिल्म में बड़े भैया सलमान हीरो हैं। उन्होंने सोहेल को री-शूट के लिए डेट्स दे दी हैं। सूत्रों के अनुसार, फिल्म के कुछ सीन से सोहेल खुश नहीं थे। इनकी शूटिंग तीन अलग लोकेशन्स पर हुई थी और अब सोहेल उन्हें री-शूट करना चाहते हैं। उन जगहों पर जाने से बचने के लिए गोरेगांव फिल्म सिटी में फिल्म के तीन अलग सेट बनाए गए हैं।

    मुंबई। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सोहेल खान अपनी आने वाली फिल्म जय हो के कुछ सीन री-शूट कर रहे हैं। इस फिल्म में बड़े भैया सलमान हीरो हैं। उन्होंने सोहेल को री-शूट के लिए डेट्स दे दी हैं।

    पढ़ें : सलमान लेंगे शाहरुख की जगह, शाहरुख को दिया करण ने धोखा?

    सूत्रों के अनुसार, फिल्म के कुछ सीन से सोहेल खुश नहीं थे। इनकी शूटिंग तीन अलग लोकेशन्स पर हुई थी और अब सोहेल उन्हें री-शूट करना चाहते हैं। उन जगहों पर जाने से बचने के लिए गोरेगांव फिल्म सिटी में फिल्म के तीन अलग सेट बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्र बताते हैं कि सलमान ने पिछले हफ्ते जय हो के लिए शूटिंग की और बहुत संयमित दिखे। सलमान सुबह ही शूट पर आ गए थे, कुछ सीन शूट करने के बाद लंच किया। उसके बाद एक घंटे की नींद ली फिर दोबारा शूट के लिए आ गए। जब वो आए तो शॉट रेडी था पर उनकी को-स्टार डेजी की पीठ पर टैटू बनना था जिसमें लगभग एक घंटा लग गया। इतने पर भी सलमान का आराम से इंतजार करते रहे और शूट किया।

    सोहेल से जब इस बारे में पूछा गया तो सोहेल ने री-शूट से इनकार कर दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर