Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी आदित्यनाथ को भी लगा कि मैंने जो कहा वह सही था: सुनील शेट्टी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 04:26 AM (IST)

    बालीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। हाल ही में इस सीरीज का टीजर रिलीज हुआ था और फिर 14 मार्च को इसका ट्रेलर सामने आया है जिसमें सुनील शेट्टी एक्शन अवतार में नजर आए हैं।

    Hero Image
    फिल्म स्टार सुनील शेट्टी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो।

    मुंबई, एएनआइ। अभिनेता सुनील शेट्टी ने मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॅालीवुड का बहिष्कार प्रवृत्ति को रोकने के अपने अनुरोध पर खुल कर बात की। सुनील ने कहा कि सीएम को भी लगा कि मैं जो बोल रहा हूं वह सही है। हिंदी फिल्मों का योगदान बहुत बड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे बताया कि सीएम ने कहा कि भगवान राम पर भी उंगलियां उठीं। पीएम मोदी और अनुराग ठाकुर ने भी इस बारे में बात की और मीडिया ने भी इसे बहुत अच्छे से पेश किया।

    अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर चर्चा में सुनील शेट्टी

    बालीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। हाल ही में इस सीरीज का टीजर रिलीज हुआ था और फिर 14 मार्च को इसका ट्रेलर सामने आया है, जिसमें सुनील शेट्टी एक्शन अवतार में नजर आए हैं।

    जनवरी में कई फिल्मी सितारों से मिले थे सीएम योगी

    उनकी ये सीरीज 22 मार्च अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज होने वाली है। सीरीज को लेकर चर्चा में चल रहे सुनील शेट्टी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कुछ दिन पहले किए गए अपने रिक्वेस्ट पर बात की है। दरअसल, जनवरी में जब योगी आदित्यनाथ मुंबई के दौरे पर गए थे, तो वहां एक बैठक में उन्होंने कई फिल्मी सितारों से मुलाकात की थी।

    उसी दौरान सुनील शेट्टी ने उनसे कहा था कि वो बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड और फिल्मी इंडस्ट्री को लेकर बढ़ रहे नफरत से निपटने में मदद करें। वहीं अब सुनील शेट्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी एहसास हुआ कि जो सुनील बोल रहा था वो सही है।