Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार फीचर्स वाले Hisense TV ने सस्ती कीमत के चलते किया भारतीय मार्केट में कब्जा, दमदार विजुअल्स के लिए LED, QLED डिस्प्ले

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 03:12 PM (IST)

    सस्ती कीमत पर स्मार्ट टीवी के लिए आप हिसेंस ब्रांड के टेलीविजन को कोई जवाब नहीं है। ये टीवी लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं जो नेटफ्लिक्स अमेजन यूट्यूब जैसे सभी ओटीटी प्लेटफार्म को सपोर्ट करते हैं। ऊपर से इनकी कीमत के आगे फीचर्स बवाल काट रहे हैं। साउंड के लिए आपको डॉल्बी एटमॉस स्पीकर मिल जायेंगे। कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे देखें।

    Hero Image
    Best Hisense TV In India Image Source : Freepik

    हिसेंस ब्रांड के टीवी ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन दोनों ही जगह पॉपुलर होते जा रहे हैं। कारण है - इस ब्रांड के टीवी के लेटेस्ट फीचर और कम कीमत। यहां इस लेख में आज आपको हिसेंस टीवी के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है, जिनको जानने के बाद आप अपने लिए एक अच्छा सा Television ऑर्डर कर सकते हैं। एंटरटेनमेंट हब के लिए आप इन HD स्मार्ट टीवी पर भरोसा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनको यूजर्स ने अच्छी रेटिंग के साथ-साथ फीडबैक भी अच्छा दिया है। HD पिक्चर क्वालिटी आपको फुल-ऑन एंटरटेनमेंट देगी। यहां अमेजन पर मौजूद टीवी में से टॉप 5 हिसेंस टीवी को लिस्ट किया है। इन Smart LED TV में आपको 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच, 43 इंच और 32 इंच के साथ सभी साइज ऑप्शन है। साथ ही सभी ओटीटी प्लेटफार्म को सपोर्ट करते हैं, जिससे क्रिकेट, मूवी, सीरीज, न्यूज देखने का बहुत ही बढ़िया अनुभव मिलता है। कीमत की बात करें, तो ये हिसेंस टीवी बजट में आते हैं। आप 55 इंच टीवी को मात्र 40 हजार से कम में ले सकते हैं।

    Best Hisense TV : कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    यहां लिस्ट में शामिल टॉप 5 हिसेंस टीवी बढ़िया डिस्प्ले पैनल, पिक्चर क्वालिटी और ढेरों फीचर्स के साथ आते हैं। इन Google TV को यूजर्स ने बेहद पसंद किया है। बढ़िया साउंड क्वालिटी के चलते आपको अलग से सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    1. Hisense 75 inch HD Smart QLED TV 

    अगर आपको बड़ी साइज का टीवी चाहिए, तो इस 75 इंच टीवी को ले सकते हैं। यह बड़े से हॉल, मीटिंग रूम या लाइब्रेरी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। डिस्प्ले के यह हिसेंस टीवी QLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसकी 4K अल्ट्रा क्वालिटी बढ़िया पिक्चर दिखाती है।

    इसकी डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन को लैग या फ्रिज नहीं करती है। इसमें 512 फुल अरे लोकल डिमिंग जोन है। यह फ्रीसिंक और एएलएम वीआरआर सपोर्ट के साथ आ रहा है। इसकी बड़ी सी स्क्रीन पर मीटिंग, मूवी जैसे पर्सनल और प्रोफेशनल काम करने का बहुत ही अच्छा अनुभव मिलता है। Hisense QLED TV Price: Rs 129999.

    Hisense 75 Inch TV के स्पेसिफिकेशन:

    • स्क्रीन का साईज़ - 75 इंच
    • मॉडल नाम - 75U7K
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K
    • रिफ्रेश रेट - 144 Hz
    • डिस्प्ले प्रकार - ‎4K एचडीआर
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - विदा
    • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी - QLED
    • डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन - ‎3840 x 2160 पिक्सेल

    खास फीचर्स :

    • 512 लोकल डिमिंग जोन
    • 1000 निट्स पीकिंग ब्राइटनेस
    • बेज़ेल-लेस फ्लोटिंग डिस्प्ले डिज़ाइन
    • वीआरआर के लिए ऑटो लो लेटेंसी मोड

    कमी:

    • कुछ नहीं।

    2. Hisense 65 inch 4K Ultra HD Smart LED Google TV 

    इस हिसेंस टीवी की स्क्रीन 65 इंची है, जो HD डिस्प्ले के साथ आती है। रिज़ॉल्यूशन के लिए इस 65 Inch TV में 4K अल्ट्रा एचडी स्क्रीन दी गयी है जिसका 3840 x 2160 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन है। वहीं स्क्रीन लैग ना करे, इसके लिए 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। देखने के लिए 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल दिया गया है।

    सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को जोड़ने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फ़ाई और ब्लूटूथ 5.0 मौजूद है। Hisense TV 65 inch Price: Rs 49999.

    Hisense 65 Inch TV के स्पेसिफिकेशन:

    • स्क्रीन का साईज़ - 65 इंच
    • मॉडल नाम - 65ए7के
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K
    • रिफ्रेश रेट - 60 Hz
    • डिस्प्ले प्रकार - ‎4K एचडीआर
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - गूगल टीवी
    • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी - LED
    • डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन - ‎3840 x 2160 पिक्सेल

    खास फीचर्स :

    • ‎2.1 चैनल जेबीएल स्पीकर बास वूफर
    • गूगल टीवी और गूगल असिस्टेंट
    • क्रोमकास्ट
    • मल्टीपल ओटीटी प्लेटफार्म सपोर्ट

    कमी:

    • कुछ नहीं।

    यह भी पढ़ें - अप्रैल 2024 के टॉप सेलिंग 4K Smart TV की लिस्ट देखें यहां

    3. Hisense 55 inch HD Smart QLED TV 

    इस 55 इंच हिसेंस टीवी में आप सभी ओटीटी प्लेटफार्म के कंटेंट को एन्जॉय कर सकते हैं। वहीं साउंड के लिए यह सब वूफर के साथ पॉवरफुल 49 वॉट आउटपुट 2.1 चैनल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है। इस 55 inch QLED TV में आपको स्टोरेज के लिए 3 जीबी रैम + 8 जीबी स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

    इसका क्वाड-कोर प्रोसेसर फ्लिकर फ्री काम करता है। ऐप्स के लिए यह नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, जियोसिनेमा, प्राइम वीडियो आदि के साथ आता है। 55 इंच टीवी को सबसे ज्यादा बुक किया गया है। Hisense 55 inch QLED TV Price: Rs 44999.

    Hisense 55 Inch TV के स्पेसिफिकेशन:

    • स्क्रीन का साईज़ - 55 इंच
    • मॉडल नाम - 55E7K प्रो
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K
    • रिफ्रेश रेट - 120 Hz
    • डिस्प्ले प्रकार - ‎4K एचडीआर
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - विदा
    • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी - QLED
    • डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन - ‎3840 x 2160 पिक्सेल

    खास फीचर्स :

    • क्वाड-कोर प्रोसेसर
    • लाइट सेंसिंग
    • बेज़ेल-लेस फ्लोटिंग डिस्प्ले डिज़ाइन
    • 1 अरब रंग

    कमी:

    • कुछ नहीं।

    4. Hisense 50 inch 4K Ultra HD Smart LED TV 

    यह 50 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाला हिसेंस टीवी है। बढ़िया विजुअल्स के लिए 50 इंच डिस्प्ले-10 बिट पैनल, बेज़ेल-लेस फ्लोटिंग डिस्प्ले डिज़ाइन, डॉल्बी विजन, एचडीआर10, एचएलजी की डिकोडिंग और 1 अरब रंग के साथ आ रही है।

    इस 4K Google TV में आपको इन-बिल्ट वाई-फाई, वॉचलिस्ट, गूगल असिस्टेंट, हैंड्स फ्री वायस कंट्रोल, क्रोमकास्ट, मिराकास्ट, वीआरआर के लिए ऑटो लो लेटेंसी मोड स्क्रीन मिररिंग, 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम दी हुई है। स्मूद डिस्पले के लिए यह 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। Hisense Smart LED TV Price: Rs 29999.

    Hisense 50 Inch TV के स्पेसिफिकेशन:

    • स्क्रीन का साईज़ - 55 इंच
    • मॉडल नाम - 50ए6के
    • रिज़ॉल्यूशन - 4K
    • रिफ्रेश रेट - 60 Hz
    • डिस्प्ले प्रकार - ‎4K एचडीआर
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - गूगल टीवी
    • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी - LED
    • डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन - ‎3840 x 2160 पिक्सेल

    खास फीचर्स :

    • क्वाड-कोर प्रोसेसर
    • लाइट सेंसिंग
    • बेज़ेल-लेस फ्लोटिंग डिस्प्ले डिज़ाइन
    • 1 अरब रंग

    कमी:

    • कुछ नहीं।

    5. Hisense 43 inch Full HD Smart Android TV 

    डॉल्बी ऑडियो के साथ यह स्मार्ट टीवी फुल HD स्क्रीन के साथ आता है, जो धमाकेदार साउंड के साथ आपको शानदार एक्सपीरियंस देती है। यह हिसेंस टीवी फुल HD 1920x1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

    स्मूद एक्सपीरियंस के लिए यह 43 इंच Smart Android TV 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम मेमोरी के साथ आता है। प्रोसेसर के लिए क्वाड कोर मौजूद है। 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल के साथ यह स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, सोनी लिव, ज़ी5, यूट्यूब जैसे ओटीटी प्लेटफार्म सपोर्ट के साथ आता है। Hisense 43 inch Smart TV Price: Rs 21999.

    Hisense 43 Inch TV के स्पेसिफिकेशन:

    • स्क्रीन का साईज़ - 43 इंच
    • मॉडल नाम - 43ए4जी
    • रिज़ॉल्यूशन - 1080p
    • रिफ्रेश रेट - 60 Hz
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉइड
    • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी - LED
    • डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन - ‎‎1920 x 1080 पिक्सेल

    खास फीचर्स :

    • क्वाड-कोर प्रोसेसर
    • लाइट सेंसिंग
    • बेज़ेल-लेस फ्लोटिंग डिस्प्ले डिज़ाइन
    • 1 अरब रंग

    कमी:

    • कुछ नहीं।

    FAQ : Best Hisense TV In India

    1. क्या Hisense एक प्रीमियम ब्रांड है?

    Hisense और TCL दोनों अपने बजट और मिड-रेंज टीवी के लिए जाने जाते हैं, हालांकि दोनों कंपनियां सैमसंग, एलजी और सोनी की पेशकशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने लाइनअप में हाई कुलिटी वाले स्मार्ट टीवी ला रही है।

    2. क्या Hisense टीवी सैमसंग से बेहतर है?

    सैमसंग के पास यूजर्स के लिए अधिक ऑप्शन हैं, लेकिन Hisense Smart TV कई क्षेत्रों में उसे मात देता है। जो लोग बड़े टीवी पर अच्छे फीचर्स तलाश रहे हैं वे हिसेंस ब्रांड के टीवी को देखना चाहेंगे।

    3. क्या टीवी के लिए Hisense एक अच्छा ब्रांड है?

    Hisense LED TV अपनी कीमत के हिसाब से बढ़िया मूल्य प्रदान करते हैं, इसलिए इन्हें खरीदने पर आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। उन्होंने हाल ही में वैरिएबल रिफ्रेश रेट (वीआरआर) सपोर्ट जैसी गेमिंग सुविधाएं जोड़ना शुरू कर दिया है, ताकि वे कुछ अन्य ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें।

    4. क्या Hisense टीवी लंबे समय तक चलता है?

    Hisense हाई क्वालिटी वाला टीवी बनाता है जो लंबे समय तक चलता है। Hisense Smart TV 10 साल से अधिक समय तक चल सकता है।

    Best Hisense TV In India पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।