Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ती कीमत पर आने वाले टॉप 5 Best Tablets यहां देखें, एडवांस फीचर्स के चलते चलाया पुरे भारत में अपना “इक्का”

    नया टैबलेट लेना है वो भी 30 हजार से कम में। यहां आप लेटेस्ट फीचर्स से लेस टैबलेट की लिस्ट देख सकते हैं। बच्चों से लेकर प्रोफेशनल्स तक के लिए ये Mobile Tablet के मॉडल बेस्ट हैं और यूज करने में भी आसान हैं। इनकी बड़ी सी डिस्प्ले आपको ऑफिस स्कूल वर्क से लेकर एंटरटेनमेंट का ख्याल रखती हैं। इनमें Samsung Nokia Lenovo Apple iPad जैसे टैब मिल रहे हैं।

    By Asha Singh Edited By: Asha Singh Updated: Wed, 29 May 2024 05:29 PM (IST)
    Hero Image
    Best Tablet Under 30000 : Cover Image

    पोर्टेबल डिवाइस की बात आती है वो भी बड़ी स्क्रीन के साथ तो टैबलेट च्वॉइस होती है। इनकी बड़ी सी डिस्प्ले और फीचर्स मोबाइल और लैपटॉप का अच्छा कॉम्बो है। वैसे भी आज के समय में कोई भी काम हो, टैबलेट जरूरी गैजेट हो गया है। क्या आप भी टैबलेट लेना है लेकिन बजट 30 हजार है। कोई बात नहीं। यहां पर आपको 30 हजार से सस्ती कीमत पर आने वाले Tablet के बारे में बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये टैबलेट परपर्सनल और प्रोफेशनल यूज के लिए बेस्ट हैं। इनकी बड़ी स्क्रीन, बेहतर फीचर और आसानी से कैरी करना, इनके खास फीचर्स हैं, जिनको यूजर्स ने अपना दीवाना बना लिया है। समय के साथ टैबलेट की फैन फॉलोविंग बढ़ती ही जा रही है। वजन में बेहद हल्की इस डिवाइस के ऑनलाइन कई ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन यहां पर टॉप 5 Android Tablets को लिस्ट किया है, जिनको यूजर्स ने काफी पसंद किया है। बैटरी का पावर बैकअप काफी तगड़ा है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें आपको वाई -फाई और 4G सेलुलर नेटवर्क मिल जायेगा।

    Best Tablet Under 30000 : कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    तगड़े फीचर्स से लेस ये टैबलेट पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इनको खरीदने के लिए यहां दी गई लिस्ट की मदद ले सकते हैं। अमेजन पर ये 30 हजार से कम कीमत पर मिल रहे हैं। पॉवरफुल प्रोसेसर होने से ये टैबलेट जल्दी से हैंग नहीं होते हैं और न ही इनकी स्क्रीन लैग करती है। चलिए डिटेल देखते हैं-

    1. Samsung Galaxy Tab S6 Lite Tablet 

    यह सैमसंग टैब इस लिस्ट का पॉपुलर टैबलेट है, जिसको यूजर्स ने 4.4 स्टार की रेटिंग दी है। Samsung Tab S6 Lite स्लीक मेटल कंस्ट्रक्शन, एक शानदार आईपीएस एचडी डिस्प्ले और एक पेन के साथ मिलता है। पेन की मदद से आप ग्राफ़िक्स, पेंटिंग का काम कर सकते हैं।

    स्पेस के लिए इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम दी गयी है। साउंड के लिए डॉल्बी अट्मॉस स्पीकर मौजूद है, जो अच्छी आवाज़ देते हैं। इस सैमसंग टैब में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया हुआ है जो टैबलेट को हैंग या लैग नहीं होने देता है। Samsung Galaxy Tab S6 Lite Price: Rs 23999.

    Samsung Galaxy Tab के स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल नाम - सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट
    • मेमोरी स्पेस - 64 जीबी
    • रैम - 4 जीबी
    • स्क्रीन का साईज़ - 10.4 इंच
    • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन - 2000 x 1200 (WUXGA+) पिक्सेल
    • कैमरा - 8MP रियर कैमरा

    खासियत:

    • 16एम कलर सपोर्ट
    • मेटल यूनी-बॉडी
    • Tft डिस्प्ले

    कमी:

    • कुछ नहीं।

    2. Xiaomi Pad 6 Tablet 

    यह श्याओमी टैब ओटीजी के माध्यम से एक्सट्रेनल पेनड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। इसकी 11 इंच डिस्प्ले है जो 2.8K रिज़ॉल्यूशन और 1 अरब रंग के साथ आती है, क्वालिटी को इन्हैंस करती है। इस Best Tablet Under 30000 में लंबे समय तक चलने वाली 8840mAh बैटरी है, जो आपका साथ देगी।

    इसमें कॉल रिकॉर्डिंग, एफएम रेडियो, वाईफाई हॉटस्पॉट, वाईफाई डायरेक्ट, यूएसबी टीथरिंग, ब्लूटूथ टीथरिंग, पीसी से यूएसबी इंटरनेट शेयरिंग जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर मौजूद है, जो शानदार साउंड क्वालिटी देते हैं। Xiaomi Pad 6 Tablet Price: Rs 28999.

    Xiaomi Mobile Tablet के स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल नाम - श्याओमी पैड 6
    • मेमोरी स्पेस - 256 जीबी
    • रोम - 8 जीबी
    • स्क्रीन का साईज़ - 11 इंच
    • डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन - 2880*1800 पिक्सेल
    • प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

    खासियत:

    • मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन
    • हाई रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले
    • फोकस फ्रेम के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा

    कमी:

    • कुछ खास नहीं।

    नया टैबलेट लेना है? Best Android Tablets की लिस्ट यहां देखें.

    3. Lenovo Tab M11 Tablet 

    इस लिनोवो टैब में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसके चलते आप हैवी ऐप को भी आराम से लोड कर सकते हैं। गेमिंग और HD वीडियो का मजा उठा सकते हैं। यह Lenovo Tab 1 टीबी तक के मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है, जिससे आप ढेर सारी फाइल, फोटो को स्टोर कर सकते हैं।

    मीडियाटेक हेलियो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा पॉवर्ड, यह लिनोवो टैब आपके द्वारा किए जाने वाले सभी काम के लिए स्मूद विज़ुअल्स और फास्ट परफॉरमेंस देता है। लाउड ऑडियो के लिए क्वाड स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस स्पीकर मौजूद है। Lenovo Tablet Price: Rs 17999.

    Lenovo Android Tablet के स्पेसिफिकेशन :

    • मॉडल नाम - लिनोवो टैब M11
    • मेमोरी स्पेस - 128 जीबी
    • रैम - 8 जीबी
    • स्क्रीन का साईज़ - 11 इंच
    • डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन - 1920x1200 पिक्सेल
    • प्रोसेसर - मीडियाटेक हेलियो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

    खासियत:

    • क्वाड स्पीकर
    • फेस अनलॉक के साथ फिक्स्ड फोकस कैमरा
    • 400 निट्स ब्राइटनेस

    कमी:

    • कुछ खास नहीं।

    4. OnePlus Pad Go Tablet 

    सेलुलर डेटा शेयरिंग वाला यह मोबाइल टैबलेट फॉर रीडिंग, वाईफ़ाई और मीडियाटेक हेलियो जी99 प्रोसेसर और एंड्रॉइड ऑक्सीजन ओएस 13.2 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस OnePlus Pad की पॉवरफुल बैटरी अच्छा पावर बैक अप के लिए जानी जाती है।

    स्टोरेज के लिए इसमें 128 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम मिलती है, ताकी आप हेवी फाइल और ऐप को मिनटों में स्ट्रीम कर सकें। अधिक समय तक स्क्रीन देखने पर आंखों को नुकसान होने से बचाने के लिए यह वनप्लस टैबलेट कम नीली रोशनी, डिम लाइट और स्लीप मोड के साथ आता है। OnePlus Pad Tablet Price: Rs 19999.

    OnePlus Tablet के स्पेसिफिकेशन :

    • मॉडल नाम - वनप्लस पैड गो
    • मेमोरी क्षमता - 128 जीबी
    • रैम - 8 जीबी
    • स्क्रीन का साईज़ - 11.35 इंच
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड
    • डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन - 2408x1720 अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन

    खास फीचर्स :

    • सेलुलर डेटा शेयरिंग
    • डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर
    • बेडटाइम मोड
    • 8000 एमएएच की बड़ी बैटरी

    कमी:

    • कुछ नहीं।

    5. HONOR Pad X9 Android Tablet 

    यह हॉनर टैब अंडर 30000 आने वाला है, जो आपके बजट में फिट और फीचर्स में हिट है। यह हॉनर टैबलेट फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है, जो पढ़ने और अन्य काम के लिए अच्छा क्लियर विजुअल देता है। बड़ी स्क्रीन और क्लियर विजुअल्स के लिए HONOR Pad X9 में 11.5-इंच 120 Hz 2k डिस्प्ले, 86% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 400 NITS और क्लियर विजन के लिए 100% SRGB स्क्रीन टेक्नोलॉजी है।

    460 ग्राम वजन और 93% एल्यूमीनियम बॉडी और घुमावदार सतह डिज़ाइन के साथ, 7.55 मिमी पतला, हथेली में आसानी से फिट आता है। स्प्लिट-स्क्रीन फीचर के साथ आप इस HONOR Tablet में एक ही समय में एक ही स्क्रीन पर कई ऐप्स ओपन कर सकते हैं और एक साथ कई काम निपटा सकते हैं। HONOR Tablet Price: Rs 14999.

    HONOR Tablet के स्पेसिफिकेशन :

    • मॉडल नाम - हॉनर पैड X9
    • मेमोरी क्षमता - 128 जीबी
    • रैम - 7 जीबी
    • स्क्रीन का साईज़ - 11.5 इंच
    • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड
    • डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन - 2000 x 1200 पिक्सेल

    खास फीचर्स :

    • मल्टी स्प्लिट-स्क्रीन फ़ंक्शन
    • हल्का और पोर्टेबल
    • सिल्की स्मूथ एक्सपीरियंस
    • क्रिस्टल क्लियर ऑडियो

    कमी:

    • कुछ नहीं।

    Best Tablet Under 30000 स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें

    FAQ : Best Tablets पर पूछे जानें वाले सवाल

    1. भारत में टैबलेट के लिए सबसे अच्छा ब्रांड कौन सा है?

    भारत में Best Tablets In India है, जो बजट के तहत शानदार प्रदर्शन प्रदान करते हैं

    • सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट
    • रेडमी पैड टैबलेट
    • एप्पल 2022 आईपैड
    • वनप्लस पैड टैबलेट
    • लेनोवो टैबलेट

    2. क्या हम टैबलेट में सिम लगा सकते हैं?

    जी हां, यदि कंप्यूटर टैबलेट में 4G, 4G+, या 5G टैबलेट में एक सिम कार्ड स्लॉट या eSIM का ऑप्शन होता है। जब आप Mobile Tablet में किसी मोबाइल डेटा प्लान के साथ सिम कार्ड डालते हैं या किसी प्लान के साथ eSIM लिंक करते हैं, तो आप कभी भी, कहीं भी कनेक्ट हो जाएंगे।

    3. क्या टैबलेट स्टूडेंट के लिए अच्छा ऑप्शन हैं?

    यहां दिए गए टैबलेट स्टूडेंट के लिए अच्छा विकल्प है, जो बहुत ही बजट फ्रेंडली कीमत पर आते हैं। ये Android Tablet शोध, लेखन और अन्य स्कूल के काम के लिए बिल्कुल सही है।

    4. लैपटॉप या टैबलेट में से कौन सा गैजेट बेहतर है?

    आमतौर पर लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन होती है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए आदर्श होती है। यदि आप बढ़िया डिस्प्ले की तलाश में हैं, तो Best Tablets ले सकते हैं। साथ ही टैबलेट ड्यूरेबल और पोर्टेबल होते हैं। इनके फीचर्स आपको मोबाइल और लैपटॉप का कॉम्बो देंगे।

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।