Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ipad Vs Samsung Galaxy Tablet में हुई कहासुनी!! कौन है बेहतर? यहां जानें फीचर्स और करें खुद ही फैसला

    By Asha SinghEdited By: Asha Singh
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 06:23 PM (IST)

    Apple ipad Vs Samsung Galaxy Tablet आपको एप्पल और सैमसंग टैबलेट में से किसी एक का चुनाव करना उलझन भरा काम लग रहा है? तो यहां बताए गए पॉइंट के आधार पर अपने लिए Best Tablets ले सकते हैं। इन दोनों ही कंपनी के टैबलेट बड़े-बड़े धुरंधर को टक्कर देते हैं। इनके फीचर्स और कीमत के आधार पर आप फैसला ले सकते हैं।

    Hero Image
    Apple ipad Vs Samsung Galaxy Tablet Image Source: Jagran

    Apple ipad Vs Samsung Galaxy Tablet: आप अपने लिए बढ़िया सा टैबलेट लेना चाहते हैं। लेकिन मार्केट में मौजूद ढेर सारे ब्रांड के बीच किसी एक का चुनाव करना बड़ा मुश्किल है। इनमें से भी टॉप पर एप्पल आईपैड और सैमसंग टैबलेट हैं, जिनके बीच अक्सर टक्कर देखने को मिलती है। क्या आप भी इन Best Mobile Tabs को लेकर उलझन में हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए आप सही जगह आये हैं, यहां पर दोनों ही टैबलेट के फीचर्स के बारे में बताया गया है। ये Tablet On Amazon अपने फीचर्स, बैटरी पावर जैसी दमदार खूबियों के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों ही टैबलेट की मदद से आप ऑफिस वर्क, नोट्स, एंटरटेनमेंट, मूवी और सीरीज का मजा ले सकते हैं। इन Tablet में आपको 8 GB मेमोरी और स्टोरेज के लिए अच्छा-खासा स्पेस मिलता है। साथ ही ये टैबलेट वाई-फाई के साथ ही 4G की कनेक्टिविटी के साथ आ रहे हैं, जिससे आप इन टैबलेट से कॉलिंग भी कर सकते हैं। चलिए इन दोनों ही Prices Of Tablets और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    यह भी पढ़ें - Best Tablet With Pen: ड्राइंग, ग्राफिक्स के लिए बेहतरीन हैं ये टैबलेट।

    Apple ipad: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    यहां पर उन्हीं एप्पल टैबलेट को लिस्ट किया है, जो बहुत ही प्रीमियम फीचर्स के साथ आ रहे हैं। इस लिस्ट में आपको iPad Mini, iPad Pro, iPad Air जैसे टैबलेट मिलते हैं, जो काफी फ़ास्ट काम करते हैं। ये Best Mobile Tabs In India बेहतर प्रोसेसर, बेहतर कैमरा, 4G तकनीक, पॉवरफुल बैटरी और 2048x1536 रेज्योल्यूशन का शानदार कैमरा मिलता है।

    1. Apple 2021 10.2-inch iPad with A13 Bionic chip 

    यह इस लिस्ट का सबसे पॉपुलर एप्पल आईपैड है। इसको अब तक 7 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लिया है और 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। यह Apple Tablet A13 बायोनिक चिप के साथ आता है, जो जल्दी से हैंग नहीं होता है। इसमें आपको ग्रे कलर के अलावा और भी कलर के ऑप्शन मिल रहे हैं।

    स्टोरेज के लिए यह Apple Tab 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो यह काफी स्मूद है, जो फ़ास्ट काम करता है। Apple 2021 iPad Price: Rs 29999.

    2. Apple 2022 iPad Air (Wi-Fi, 256GB) - (5th Generation) 

    4.5 स्टार की रेटिंग के साथ आने वाला यह आईपैड वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस iPad Air में आपको 10.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह 5वीं जनरेशन वाला आई पैड बहुत ही धमाकेदार है।

    न्यूरल इंजन के साथ यह Best Mobile Tab M1 चिप के साथ आता है, जो बहुत ही फ़ास्ट काम करता है। सेंटर स्टेज के साथ इसमें 12MP अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा और 12MP वाइड कैमरा मिलता है। स्टोरेज के लिए इस एप्पल आईपैड में 256GB तक मैमोरी स्पेस मौजूद है। Apple iPad Air Price: Rs 65499.

    3. Apple 2022 11-inch iPad Pro (4th Generation) 

    इस एप्पल आईपैड से ऑफिस, गेमिंग, नोट्स जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। इस iPad Pro की प्रोमोशन, ट्रू टोन और पी3 वाइड कलर के साथ शानदार 11-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है, जो ऑनलाइन क्लास या मीटिंग के लिए बेस्ट है।

    यह Apple iPad Pro 12MP वाइड बैक कैमरा, सेंटर स्टेज के साथ 10MP अल्ट्रा वाइड बैक कैमरा के साथ आता है। 8-कोर सीपीयू और 10-कोर जीपीयू के साथ एम2 चिप के साथ आने वाला यह एप्पल आईपैड स्मूदली और तेजी से काम करता है। Apple iPad Pro Price: Rs 79900.

    4. Apple 2022 iPad (Wi-Fi, 64GB) - Blue (10th Generation) 

    यह एप्पल आईपैड 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसके चलते इसे यूजर्स ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। कैमरा के लिए इस Tablet 4G में सेंटर स्टेज के साथ लैंडस्केप 12MP अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा मिलता है। यह बहुत ही लाइट वेट टैबलेट है।

    सुरक्षित प्रमाणीकरण और ऐप्पल पे के लिए इस Android Tablet में आपको टच आईडी मिलता है, जिससे आपका पर्सनल डेटा सेफ और सुरक्षित रहेगा। इंटरनेट सर्विस को एक्सेस करने के लिए यह एप्पल आईपैड वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है। Apple iPad Price: Rs 43590.

    5. Apple 2021 iPad Mini - Starlight (6th Generation) 

    यह एप्पल आईपैड ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो हैंग नहीं होता है। इस Apple Tab में आपको न्यूरल इंजन के साथ A15 बायोनिक चिप मिलती है। फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP वाइड बैक कैमरा, सेंटर स्टेज के साथ 12MP अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा मिलता है।

    यह एप्पल आईपैड लैग फ्री काम करता है। 6वीं जनरेशन वाला यह i Tab Apple ट्रू टोन के साथ 8.3 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, पी3 वाइड कलर और एक एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ आता है। स्टीरियो लैंडस्केप स्पीकर से बहुत ही अच्छी साउंड क्वालिटी मिलती है। Apple iPad Mini Price: Rs 59089.

    यह भी पढ़ें - Best Samsung A7 Tablets: ना रुकेंगे ना थमेंगे ये Samsung A7 Tablets, दमदार बैटरी, स्लिम मेटल बॉडी के साथ चलेंगे घंटों, यहां देखें लिस्ट।

    Samsung Galaxy Tablet: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    यहां पर सैमसंग ब्रांड के टॉप Samsung Tablets को लिस्ट किया है, जो बहुत ही अच्छी परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं। इनमें आपको वाई-फाई के साथ ही 4G की कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे आप इन Best Tablets से डेली यूज के बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हैं।

    6. Samsung Galaxy Tab S7 Android Tablet 

    यह सैमसंग टैबलेट पेन के साथ आता है, जो सभी काम आसान कर देगा। इसकी मदद से आप ग्राफ़िक्स, डिजाइनिंग, पेंटिंग जैसे काम काफी अच्छे से काम कर सकते हैं। इस Samsung S7 Tab की 12.4 इंच की वाइब्रेंट डिस्प्ले है, जो सिनेमेटिक व्यू के लिए 16:10 स्क्रीन- रेश्यो में आती है।

    यह Tablet 4G हाई-परफॉर्मिंग क्वालकॉम एसडीएम 750G प्रोसेसर, 8 एमपी रियर कैमरा, 5 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा, डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स जैसे स्पेशल फीचर के साथ आता है। इसकी स्लिम बॉडी है और यूजर्स ने इसको 4.5 स्टार की रेटिंग दी हुई है। Samsung Galaxy Tab S7 Price: Rs 32999.

    7. Samsung Galaxy Tab A8 Tablet 

    यह सैमसंग टैबलेट 4GB रैम और 64GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज के साथ आता है, जिसको आप और भी एक्सपैंड कर सकते हैं। टॉप क्वालिटी वाले इस Samsung A8 Tab की कीमत बजट में है।

    डॉल्बी एटमॉस स्पीकर के साथ क्वाड स्पीकर होने से यह Best Mobile Tab धांसू साउंड क्वालिटी देता है, जो गेमिंग, ऑनलाइन क्लास और मूवी देखते समय बेहतर अनुभव देगा। इस टैब की 10.5 इंच वाइब्रेंट डिस्प्ले 1920x1200 रेजोलुशन और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। Samsung Galaxy Tab A8 Price: Rs 14990.

    8. SAMSUNG Galaxy Tab A7 Lite Android Tablet 

    यह इस लिस्ट का सबसे सस्ता टैबलेट है, जो 10 हजार की कीमत पर आता है। वहीं इस A7 Samsung Tab के फीचर्स बहुत ही दमदार है, हालांकि बॉडी स्लिम और कॉम्पैक्ट डिजाइन में आती है। इसको आप वाई-फाई से कनेक्ट कर यूज कर सकते हैं। यह ऑनलाइन क्लास, नोट्स, ऑफिस वर्क और मीटिंग जैसे काम करने के लिए बेस्ट है।

    इस Samsung A7 Tablet को अब तक 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ले चुके हैं और 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। लंबे समय तक सुरक्षा के लिए यह गैलेक्सी टैब ए7 मजबूत मेटल फ्रेम के साथ आता है, जो रोजमर्रा की परेशानियों से बचाने में मदद करता है। SAMSUNG Galaxy Tab A7 Price: Rs 10020.

    9. Samsung Galaxy Tab S6 Lite Pen Tablet, Gray 

    यह सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 10.4 इंच की टीएफटी डिस्प्ले स्क्रीन, 60 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ आता है, जो आपकी आंखों पर दुष्प्रभाव नहीं डालती है। इस Samsung Galaxy Tab S6 में आपको पेन टच स्क्रीन मिलती है, जिसको आप एर्गोनोमिक एस-पेन से इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह Best Mobile Tab 8MP प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है। सेफ्टी के लिए यह बहुस्तरीय सैमसंग नॉक्स सुरक्षा प्लेटफ़ॉर्म के साथ आता है। इसकी 7,040mAh (सामान्य) बैटरी एक बार चार्ज करने पर अच्छा पावर बैकअप देती है। Samsung Tab S6 Lite Price: Rs 27790.

    10. Samsung Galaxy Tab S8 Android Tablet 

    अगर आप प्रीमियम फीचर्स के साथ पेन टैबलेट लेना चाहते हैं, तो यह Android Tablet आपके लिए अच्छी च्वॉइस हो सकता है। इस सैमसंग गैलेक्सी टैब में 8,000 एमएएच (सामान्य) बैटरी और 45W सुपर-फास्ट चार्जर का फीचर मिलता है। सिक्योरिटी के लिए यह फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

    यह गैलेक्सी S8 टैब प्रोसेसर 4nm प्रोसेसर के साथ बिजली की तेज़ गति से काम करता है। इस Tablet On Amazon में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म और हाइपरफास्ट 5जी नेटवर्क मिलता है। इसके आलाव यह वाई-फ़ाई 6ई पर भी काम करता है। Samsung Galaxy Tab S8 Price: Rs 49999.

    निष्कर्ष: एप्पल और सैमसंग गैलेक्सी दोनों ही ब्रांड के टैबलेट बहुत ही अच्छे हैं। वहीं इनके फीचर्स भी कमाल के हैं। अगर आप प्रीमियम क्वालिटी वाला टैबलेट चाहते हैं, तो एप्पल टैबलेट को चुन सकते हैं। हालांकि अगर आप बजट कीमत में आने वाला टैबलेट तलाश रहे हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी टैब को अपने लिए चुन सकते हैं।

    FAQ: Apple ipad Vs Samsung Galaxy Tablet पर पूछे जानें वाले सवाल

    1. क्या आईपैड लैपटॉप से ​​ज्यादा सुरक्षित हैं?

    मुख्यत Apple iPad को उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो सिक्योरिटी को प्राथमिकता देते हैं और एक ऐसा उपकरण चाहते हैं, जो वायरस और मैलवेयर के लिए कम असुरक्षित हो। दूसरी ओर, Laptop सिक्योरिटी खतरों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं, यदि वे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

    2. कौन सी कंपनी का एप्पल आईपैड सबसे अच्छा है?

    यहां पर खरीददारी करने के लिए Best Apple iPad को लिस्ट किया है, जो बहुत ही तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं।

    • Apple iPad Pro
    • Apple iPad (2021)
    • Apple iPad Mini (2021, 6th Gen)
    • Apple iPad Air (2022)

    3. आईपैड और टैबलेट में से कौन अच्छा है?

    एप्पल आईपैड में आपको एक सहज इंटरफ़ेस और शानदार डिस्प्ले के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS) मिलता है, जो अन्य Apple के लैपटॉप और डिवाइस से लिंक करता है। Best Mobile Tabs अन्य टैबलेट की तुलना में अधिक स्टेबल और यूज करने में आसान होते हैं। अगर उपयोगी ऐप्स की संख्या की बात करते हैं तो iPad बेस्ट है।

    4. सबसे कम कीमत वाला टैबलेट कौन सा है?

    भारत में सस्ते Android Tablet की कीमत (अक्टूबर 2023) यहां नीचे बताई गई है, जो इस प्रकार है।

    • iBall Slide Skye 03 Rs.4,680
    • I Kall N9 2GB RAM Rs.4,999
    • Smartbeats S706 Rs.4,999
    • Swipe Halo Value Plus Rs.5,000

    Apple ipad Vs Samsung Galaxy Tablet: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner