Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saregama Carvaan Bluetooth Speaker: सदाबहार नगमों के दीवानों के लिए वरदान से कम नहीं हैं ये कारवां

    By SonaliEdited By: Sonali
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 03:16 PM (IST)

    Saregama Carvaan Bluetooth Speaker - कारवां जो क्लासिक हिंदी गाने सुनने वालों के लिए एक अनमोल तोफहा है जिसमें प्रीलोडेड सॉन्ग्स मिलते हैं। इस Sa Re Ga Ma Carvaan में कनेक्टिविटी के भी ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं।

    Hero Image
    Saregama Carvaan Bluetooth Speaker : Cover Image

    Saregama Carvaan Bluetooth Speaker: भई ज़माना बदल रहा है। एक से एक नए गानें लाइन बनाकर रिलीज़ होते ही जा रहे हैं। कभी शीला की जवानी तो कभी मुन्नी बदनाम हुई। वही आजकल लोगों की जुबान पर एक और नया गाना चढ़ा हुआ है - ‘हमे तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने’ खैर नए-नए गानों का यह दौर चलता ही रहेगा लेकिन पुराने गानों की बात ही कुछ और होती हैं जिनकी जगह आजकल के नए गाने शायद ही कभी ले पाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Bluetooth Speakers: इन स्पीकर से हिल जायेगा पूरा मोहल्ला, बेस ऐसा कि घर बनेगा डिस्को

    ये गानें लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाएं बैठे हैं ऐसे में पुरानी यादों को फिर से ताजा करने के लिए Saregama Carvaan से बेहतर विकल्प कोई हो ही नहीं सकता। भई ज़माना मॉडर्न है तो ये कारवां भी मॉडर्न फीचर्स के साथ आते हैं जिसमें ढेरों सारे प्रीलोडेड सांग्स मिलते हैं। Carvaan को किसी इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं है और इसकी लंबी बैटरी लाइफ के साथ इसमें लगातार 5000 तक गाने चलाये जा सकते हैं।

    Best Saregama Carvaan: Best Offers For You

    Bluetooth Speaker में कनेक्टिविटी के भी कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आपको जिन म्यूजिक प्लेयर के बारे में बतया जा रहा हैं उन्हें टॉप रेटिंग्स मिली हुई है तो कहा जा सकता है कि ये Carvaan Saregama किसी सौगात से कम नहीं।

    Saregama Carvaan Mini Hindi 2.0 Music Player with Bluetooth

    इस स्पीकर में 351 प्री-लोडेड सदाबहार हिंदी गाने मिलते हैं। इसे ब्लूटूथ और यूएसबी से कनेक्ट किया जा सकता है।

    Best Saregama Carvaan में एक रिचार्जेबल बैटरी जो 5 घंटे तक चलती है। Saregama Carvaan Price: Rs 2,190.

    खरीदने का कारण:

    • 351 प्री-लोडेड सदाबहार हिंदी गाने मिलते हैं
    • एक रिचार्जेबल बैटरी जो 5 घंटे तक चलती है

    Box Bluetooth Speaker: इन स्पीकर का साउंड ऐसा कि आप कह उठेंगे जिया धड़क-धड़क जाए

    Saregama Carvaan Premium Portable Speaker

    Sa Re Ga Ma Carvaan 1 साल की वारंटी के साथ आता है जिसमें रिचार्जेबल बैटरी मिलती है।

    Speaker में कनेक्ट करने के लिए 3.5 मिमी ऑडियो जैक मिलती है। Saregama Carvaan Price: Rs 7,090.

    क्यों खरीदें:

    • 1 साल की वारंटी के साथ आता है
    • इसके साथ 3.5 मिमी ऑडियो जैक मिलती है

    Saregama Carvaan Bluetooth Speaker

    इस म्यूजिक प्लेयर में किशोर कुमार, लता मंगेशकर, आरडी बर्मन जैसे दिग्गजों के 5000 प्री-लोडेड सदाबहार हिंदी गाने आते हैं।

    इसमें इन-बिल्ट स्टीरियो स्पीकर मिलता है साथ ही एक रिचार्जेबल बैटरी जो 5 घंटे तक चलती है। Saregama Carvaan Price: Rs 6,290.

    खरीदने का कारण:

    • इसमें 5000 प्री-लोडेड सदाबहार हिंदी गाने आते हैं
    • इसमें इन-बिल्ट स्टीरियो स्पीकर मिलता है

    Saregama Carvaan 2.0 Hindi Portable Music Player

    स्पीकर की बैटरी के पूरी तरह चार्ज होने पर लगभग 5 घंटे का प्लेटाइम मिलता है।

    इसके साथ 220V 50Hz, 5V 1A चार्जर एडाप्टर आता है। Saregama Carvaan Price: Rs 8,690.

    क्यों खरीदें:

    • 5 घंटे का प्लेटाइम मिलता है
    • बढियां साउंड मिलता है

    Sa Re Ga Ma Carvaan Hindi Portable Player

    5x2 वाट के स्पीकर में 5000 गानों को 130+ समर्पित स्टेशनों में वर्गीकृत किया गया है।

    Carvaan Saregama में पसंदीदा गानों को कारवां गोल्ड रिमोट से मैनेज किया जा सकता है। Saregama Carvaan Price: Rs 11,790.

    खरीदने का कारण:

    • कई कनेक्टिविटी ऑप्शन
    • 5000 गानों को 130+ समर्पित स्टेशनों में वर्गीकृत किया गया है

    FAQ: Saregama Carvaan Bluetooth Speaker

    1. सारेगामा कारवां में क्या खास है?

    इस ब्लूटूथ स्पीकर को किसी इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है और इसमें लम्बी बैटरी लाइफ मिलती है।

    2. Sa Re Ga Ma Carvaan में कितने गाने हैं?

    सारेगामा कारवां में 5000 तक प्रीलोडेड गानें मिलते हैं।

    3. क्या कारवां में ब्लूटूथ है?

    हाँ, Carvaan एक ब्लूटूथ स्पीकर है।

    4. सबसे बेहतरीन कारवां Music Player कौन-सा है?

    Saregama Carvaan Mini Hindi 2.0 Music Player with Bluetooth

    Saregama Carvaan Premium Portable Speaker

    Sa Re Ga Ma Carvaan Hindi Portable Player

    Saregama Carvaan Bluetooth Speaker

    Saregama Carvaan 2.0 Hindi Portable Music Player

    डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।