Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JBL Vs Sony Bluetooth Speakers: जानें परफॉर्मेंस और फीचर्स में कौन किसे देता है मात

    By SonaliEdited By: Sonali
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 06:41 PM (IST)

    JBL Vs Sony Bluetooth Speakers- सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं ब्लूटूथ स्पीकर्स लेकिन ब्रांड कौन-सा अरे भई JBL Speakers और Sony Speakers ब्रांड न। लेकिन कन्फ्यूजन है कि दोनों में से कौन-सा बेहतरीन ऑप्शन है तो इस लेख में दी गई जानकारी से आपकी कन्फ्यूजन दूर होने वाली है।

    Hero Image
    JBL Vs Sony Bluetooth Speakers Cover Image Source: Pexels

    JBL Vs Sony Bluetooth Speakers: एक बेहतरीन Bluetooth Speaker का जिक्र आये तो जुबां पर सबसे पहले दो ही ब्रांड आते हैं सोनी और जेबीएल, दोनों ही हाई-क्वालिटी साउंड देते हैं। कई खूबियों से लैस दोनों ही ब्रांड के Speaker हाई परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। ये स्पीकर पोर्टेबल होते हैं साथ ही ये वाटर रेजिस्टैंट भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Speakers JBL और Sony Bluetooth Speakers को ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है और मूवी से लेकर म्यूजिक तक को एन्जॉय किया जा सकता है।

    JBL Vs Sony Bluetooth Speakers: Best Offers For You

    Sony Speakers

    सोनी एक हाई ब्रांड है , जिसके सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले हैं फिर चाहे होम थिएटर हो या स्पीकर्स या फिर हेडफोन्स। इनके प्रोडक्ट्स एडवांस फीचर्स में आते हैं, इस चीज में सोनी ब्रांड खुद को अपग्रेड करता रहता है। ऐसे में अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आने वाले Sony Bluetooth Speakers काफी शानदार साबित होते हैं। जाहिर से बात है जब ब्रांड हाई है तो प्रोडक्ट की कीमत भी थोड़ी ज्यादा होगी। ऐसे में Speakers JBL की तुलना में Sony Speakers थोड़े अधिक महंगे होते हैं।

    JBL Speakers

    आजकल जेबीएल स्पीकर्स का ट्रेंड अधिक देखने को मिल रहा है। ये ब्रांड अपने आपको काफी अपग्रेड कर रहा है और यूथ के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इसके कई म्यूजिक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स काफी मशहूर होते जा रहे हैं फिर चाहे हेडफोन्स हो या स्पीकर्स। Speakers JBL सोनी ब्लूटूथ स्पीकर्स की तुलना में थोड़े सस्ते हैं लेकिन पर्फॉर्मेंस में ये भी Sony Bluetooth Speakers की टक्कर पर आ रहे हैं।

    निष्कर्ष: अगर आप अपने बजट में Bluetooth Speaker खरीदना चाहते हैं तो जेबीएल बेस्ट ऑप्शन हैं इसकी प्राइस रेंज लो से लेकर हाई है। वही जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला Speaker खरीदना चाहते हैं तो Sony Bluetooth Speakers आपके लिए सही रहेंगे।

    JBL Flip 4, Wireless Portable Bluetooth Speaker with Mic

    बेहतरीन JBL Speakers में शामिल यह स्पीकर स्टीरियो साउंड देता है। स्पीकर टिकाऊ फ़ैब्रिक मटीरियल से बना है।

    यह Speaker IPX7 वाटरप्रूफ है। JBL Bluetooth Speaker Price: Rs 7,999.

    क्यों खरीदें:

    • स्पीकर IPX7 वाटरप्रूफ है
    • स्टीरियो साउंड देता है

    JBL Flip 6 Wireless Portable Bluetooth Speaker

    इस वायरलेस ब्लूटूथ को आप ट्रैवेलिंग के दौरान भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। इसमें 12 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है।

    Bluetooth Speaker IP67 वाटर और डस्टप्रूफ है। JBL Bluetooth Speaker Price: Rs 11,999.

    खरीदने का कारण:

    • ट्रैवेलिंग के दौरान भी आसानी से कैरी कर सकते हैं
    • इसमें 12 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है

    JBL Go 3, Wireless Ultra Portable Bluetooth Speaker

    Bluetooth Speakers में शामिल यह डिवाइस अल्ट्रा-पोर्टेबल डिज़ाइन में आता है जो IP67 जल प्रतिरोधी और धूल प्रतिरोधी है।

    सिंगल चार्ज करने पर 5 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। JBL Bluetooth Speaker Price: Rs 3,299.

    क्यों खरीदें:

    • अल्ट्रा-पोर्टेबल डिज़ाइन
    • 5 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है

    Sony SRS-XB23 Wireless Extra Bass Bluetooth Speaker

    सोनी स्पीकर डस्टप्रूफ, वाटरप्रूफ और वॉशेबल है जिसमें 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

    Sony Bluetooth Speaker में बिल्ट-इन माइक की सुविधा मिलती है। Sony Bluetooth Speaker Price: Rs 13,490.

    खरीदने का कारण:

    • बिल्ट-इन माइक की सुविधा
    • स्पीकर वॉशेबल है

    Sony SRS-XB33 Wireless Extra Bass Bluetooth Speaker

    बेहतरीन Sony Speakers में शामिल यह डिवाइस 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

    स्पीकर में आ रहा माइक फंक्शन हैंड्स-फ्री बात करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। Sony Bluetooth Speaker Price: Rs 15,490.

    क्यों खरीदें:

    • स्पीकर 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है
    • बढ़िया प्रदर्शन देता है

    डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।