Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार खूबियों के कारण हर जुबान पर हैं Alexa Speakers का नाम, जानें इनमें क्या है ऐसा जो आते हैं हर घर में नजर

    By SonaliEdited By: Sonali
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 03:11 PM (IST)

    Best Alexa Speakers-बेहतरीन म्यूजिक सुनना हो या न्यूज़ अपडेट लेनी हो या फिर अपने घर के उपकरणों को अपनी आवाज़ से ऑपरेट करना हो इन सब में काफी काम आते हैं ये Alexa Echo Dot इन्हें रिमाइंडर सेट करने बिलों का भुगतान करने या शॉपिंग सूची में आइटम जोड़ने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं तो आप देखें 5 बेहतरीन एलेक्सा स्पीकर की लिस्ट।

    Hero Image
    Best Alexa Speakers With Price: Cover Image

    Best Alexa Speakers: इस लेख में आपको 5 सबसे बेहतरीन Amazon Echo Dot के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें स्मार्ट स्पीकर के नाम से भी जाना जाता है। ये स्पीकर वॉइस कमांड पर काम करते हैं यानी आपके बोलने पर काम करते हैं और इनमें टॉक बैक फीचर भी दिया गया है जिससे एलेक्सा हिंदी और अंग्रेजी भाषा को आसानी से समझ भी लेती है और बोल भी लेती है। म्यूजिक सुनना हो या न्यूज़ अपडेट लेनी हो या फिर अपने घर के उपकरणों को अपनी आवाज़ से ऑपरेट करना हो, इन सब में Best Alexa Speakers काफी काम आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन Speaker Alexa को यूज़र्स ने भी काफी पसंद किया है जिससे इन्हें टॉप रेटिंग्स मिली है। इन्हें रिमाइंडर सेट करने, बिलों का भुगतान करने या शॉपिंग सूची में आइटम जोड़ने के लिए भी किया जा सकता हैं। ये Amazon Echo कम्पैक्ट साइज में आते हैं और आपके घर में कहीं भी आसानी से फिट हो जाते हैं। इन्हें इस्तेमाल करके कमाल का एक्सपीरियंस मिलता है।

    Best Alexa Speakers: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    ये Echo Dot देखने में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश है और जबरदस्त साउंड और बेस क्वालिटी देते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के भी ऑप्शन मिलते हैं तो अब आप देख सकते हैं नीचे दी गई लिस्ट को।

    1. Echo Dot (4th Gen, 2020 release) Alexa Speaker

    एलेक्सा के साथ 4th जनरेशन का यह इको डॉट-स्मार्ट स्पीकर है जिसे आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। इस स्पीकर में ऐसा फीचर आ रहा है जिससे एलेक्सा अंग्रेजी और हिंदी बोल सकती है और समझ भी सकती है। इस Amazon Echo Dot का बेस भी काफी जबरदस्त है।

    Alexa Echo Dot से लाइट, एसी, टीवी और गीजर को भी कंट्रोल किया जा सकता है। जब आप कमरे में प्रवेश करते हैं तो इन-बिल्ट मोशन डिटेक्शन का उपयोग करके ऑटोमैटिक तरीके से लीग जल जाती है। Alexa Speaker Price: Rs 4,299.

    2. Echo Dot (3rd Gen) New and improved Alexa Echo Dot

    टॉप परफॉर्मेंस वाला यह Best Alexa Speakers वॉइस कमांड पर काम करते हैं यानी आपके बोलने पर चलते हैं। इको डॉट एक माइक ऑफ बटन सहित कई गोपनीयता नियंत्रणों के साथ आता है और इसका डिज़ाइन भी पोर्टेबल है।

    Speaker Alexa की खरीदी पर 1 साल की वारंटी आती है और इसे इस्तेमाल करके काफी बढ़िया एक्सपीरियंस मिलता है। इसे यूज़र्स के द्वारा भी काफी पसंद किया गया है जिससे इसे अच्छी रेटिंग्स मिली है। Alexa Speaker Price: Rs 3,499.

    3. All new Echo Show 5 (2nd Gen, 2021 release) Alexa Speaker

    5 5.5” स्क्रीन और एलेक्सा वाला एक स्मार्ट स्पीकर है जिसे आवाज से संचालित किया जा सकता है और यह आपके बिस्तर के किनारे या कॉफी टेबल पर फिट हो सकता है। इस Amazon Echo Dot से आप अपने घर के उपकरणों को भी सिर्फ आवाज़ पर ऑपरेट कर सकते हैं।

    Alexa Echo Dot से आप नवीनतम समाचार देख सकते हैं और मौसम संबंधी अपडेट भी जान सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसमें अलार्म फंक्शन भी दिया हुआ है। Alexa Speaker Price: Rs 8,999.

    4. All-New Echo Dot (5th Gen, 2023 release) Smart speaker

    मोशन डिटेक्शन और तापमान सेंसर जैसी एडवांस खूबियों से लैस इस Speaker Alexa की साउंड और बेस क्वालिटी भी काफी मजेदार है। स्मार्ट प्लग का उपयोग करके आप गैर-स्मार्ट उपकरणों तक अनुभव बढ़ा सकते हैं। इसमें काफी एडवांस फीचर्स मिल रहे हैं।

    Best Alexa Speakers में आप बोलकर अपना मनपसंद गाना सुन सकते हैं रिमाइंडर सेट करने, बिलों का भुगतान करने, शॉपिंग सूची में आइटम जोड़ने और बहुत कुछ करने के लिए कहकर अपने दिन को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जा सकता है। Alexa Speaker Price: Rs 5,499.

    5. Echo (4th Gen, 2020 release) by Dolby and Alexa

    शानदार परफॉर्म करने वाले इस Amazon Echo Dot से प्रीमियम साउंड का एक्सपीरियंस मिलता है। इसका स्टैंडअलोन स्पीकर या ब्लूटूथ स्पीकर के रूप में उपयोग करने के लिए जा सकता है। इसे यूज़र्स के द्वारा भी खूब पसंद किया गया है जिससे इसे टॉप रेटिंग्स मिली है।

    इस Alexa Speaker को आप अपनी आवाज से आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद इस्तेमाल है। Alexa Speaker Price: Rs 9,999.

    FAQ: Best Alexa Speakers

    1. 'एलेक्सा' क्या है?

    'एलेक्सा' अमेज़न का एक डिजिटल वॉयस असिस्टेंट है। अमेज़न एलेक्सा दुनिया में सबसे लोकप्रिय डिजिटल वॉयस असिस्टेंट में से एक है। इसे आप अपने स्मार्टफोन और अमेज़न के इको प्रोडक्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

    2. एलेक्सा स्पीकर का क्या काम है?

    एलेक्सा स्पीकर वॉइस कमांड से चलते हैं। बस इस स्पीकर को स्विच से कनेक्ट किया जाता है और स्पीकर की रेंज में वॉइस कमांड देकर कोई भी गाने सुने जा सकते हैं, घर बैठे दुनिया की किसी भी जगह के मौसम का हाल सुना सकता हैं साथ ही और भी कई जानकारी ली जा सकती है।

    3. सबसे अच्छा एलेक्सा स्पीकर कौन-सा है?

    Echo Dot (4th Gen, 2020 release) Alexa Speaker

    Echo Dot (3rd Gen) New and improved Alexa Echo Dot

    All new Echo Show 5 (2nd Gen, 2021 release) Alexa Speaker

    All-New Echo Dot (5th Gen, 2023 release) Smart speaker

    Echo (4th Gen, 2020 release) by Dolby and Alexa

    4. एलेक्सा स्पीकर क्यों फेमस हैं?

    एलेक्सा वॉइस कमांड से चलते हैं और इनको ऑपरेट करना बेहद आसान है इनमें म्यूजिक के अलावा कही तरह की जानकारी ली जा सकती है इसलिए आजकल ये काफी फेमस हो रहे हैं।

    Best Alexa Speakers: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner