Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्मार्टवॉच दुनिया की बादशाह इन Apple Watch का नहीं कोई मुकाबला, सोशल मीडिया से लेकर लोकेशन तक सब मिलते हैं कलाई पर

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 03:09 PM (IST)

    Latest Apple Watch Series - सैकड़ों स्मार्टवॉच की दुनिया में एप्पल स्मार्टवॉच का परचम सबसे ऊपर है। इन वॉच के स्मार्ट फीचर्स ही इनकी पहचान है। हेल्थ की सटीक जानकारी से लेकर सोशल दुनिया आपकी कलाई पर होगी। कैमरा म्यूजिक कैलकुलेटर हो या फिर लोकेशन सब को आप कलाई से ही कंट्रोल कर सकते हैं। एप्पल वॉच के लेटेस्ट और टॉप सेलिंग मॉडल को यहां लिस्ट किया है।

    Hero Image
    Latest Apple Watch Series Image Source: Freepik

    Latest Apple Watch Series : स्मार्टवॉच की दुनिया की बादशाह का ताज एप्पल वाच को जाता है। इन घड़ी को एप्पल फोन से कनेक्ट कर, सारी दुनिया को कलाई पर ही नचा सकते हैं। ऊपर से हेल्थ की सटीक जानकारी के लिए इनमें चिप दी गयी है, जो पल-पल की खबर देती है, वहीं कुछ इमरजेंसी होने पर पहले से ये Smartwatch सतर्क करती है और SOS का फीचर भी मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि एप्पल वॉच के भी कई मॉडल ऑनलाइन मौजूद हैं, लेकिन टॉप सेलिंग वॉच के लिए यहां दी गयी लिस्ट आपकी मदद कर सकती हैं। इनमें आपको हार्ट रेट ट्रैकिंग, ऑक्सीजन लेवल और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर मिलते हैं, जो आपकी डेली लाइफ को पहले से बेहतर और हेल्दी बनाते हैं। इन Apple Smartwatch की मदद से साथ ही लाइफ स्टाइल पहले से कहीं ऑर्गेनाइज़्ड और आसान बनती है। इसके अलावा इनमें आप बारिश की चेतावनी से लेकर क्रिकेट का स्कोर भी जान सकते हैं, तो चलिए लेटेस्ट मॉडल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Latest Apple Watch Series : कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    यह एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस 5 एप्पल वाच के बारे में बताया गया है, जो 2024 में टॉप सेलिंग लिस्ट में आती है। इन Iphone Watch को यूजर्स ने अच्छी रेटिंग दे, भरोसा जताया है। देखने के लिए बड़ी डिस्प्ले मौजूद है। चलिए डिटेल जानते हैं।

    1. Apple Watch SE (GPS + Cellular, 40mm) 

    यह एप्पल वॉच सीरीज 40 mm डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें एलुमिनियम केस मिलता है। एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते इस Apple Smartwatch को यूजर्स ने 4.6 स्टार की रेटिंग दी है। यह वॉच GPS और सेलुलर टेक्नोलॉजी के साथ आती है, ताकी आप सीधे अपनी कलाई से कॉल उठा सकें और मैसेज का उत्तर दें सकें।

    लेटेस्ट ऐप्पल वॉच पर डेली गतिविधि को ट्रैक करने के लिए अच्छा ऑप्शन है। एप्पल वॉच यह पता लगा सकती है कि क्या आप गंभीर रूप से गिरे हैं और फिर ऑटोमैटिक रूप से आपके लिए इमरजेंसी सेवाओं को कॉल कर देती है। Apple Smartwatch Price: Rs 32569.

    Iphone Watch की खासियत:

    • जीपीएस + सेल्युलर फंक्शन
    • लक्ज़री स्टेनलेस स्टील डिज़ाइन
    • ब्लूटूथ कॉलिंग
    • रेटिना डिस्प्ले

    कमी:

    • कुछ खास नहीं

    2. Apple Watch Series 9 [GPS 41mm] Smartwatch 

    कुछ हटके और अलग लुक के लिए आप इस एप्पल वॉच सीरीज 9 को ट्राई कर सकते हैं। इस Apple Watch Series 9 का मेटालिक बैंड है, जो आपको बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश लुक देगा। S9 चिप एक सुपर-उज्ज्वल डिस्प्ले और स्क्रीन को छुए बिना आपके एप्पल वॉच के साथ जल्दी और आसानी से इंटरैक्ट कर सकते हैं।

    सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक से नोटिफिकेशन, कॉल नोटिफिकेशन इस लेटेस्ट एप्पल वॉच सीरीज में पा सकते हैं। इसके अलावा इसकी मदद से आप अपने बॉडी की हर एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं। यह पहनने में बेहद कम्फर्टेबल है। Apple Watch Series 9 Price: Rs 41900.

    Apple Watch Series की खासियत:

    • फिटनेस ट्रैकर
    • ब्लड ऑक्सीजन और ईसीजी ऐप्स
    • ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले
    • वॉटर रेसिस्टेंट

    कमी:

    • कुछ खास नहीं

    यह भी पढ़ें - बढ़ती डिमांड के चलते Noise Smartwatch आ गयी लेटेस्ट फीचर्स संग

    3. Apple Watch Series 8 [GPS 45 mm] Smart Watch 

    ब्लैक कलर में आने वाली इस एप्पल स्मार्टवॉच में आपको ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले मिलती है, जो धुप में भी हर एक्टिविटी की खबर देती है। यह पहनने में कम्फर्टेबल है, इसलिए यूजर्स ने इस Apple Watch Series 8 को बेहद पसंद किया है। ब्लैक कलर के अलावा इसमें आपको और भी कलर मिल जायेंगे।

    क्रैश डिटेक्शन और फॉल डिटेक्शन फीचर आपको गंभीर कार दुर्घटना जैसी स्थिति में ऑटोमैटिक रूप से इमरजेंसी सर्विस से जोड़ देता है। साथ ही इमरजेंसी एसओएस एक बटन दबाने पर तत्काल सहायता करता है। Apple Watch Series 8 Price: Rs 38999.

    Apple Smartwatch की खासियत:

    • फिटनेस ट्रैकर
    • ईसीजी ऐप्स
    • ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले
    • पहनने में कम्फर्टेबल

    कमी:

    • कुछ खास नहीं

    4. Apple Watch SE (2nd Gen) Smart Watch 

    सिल्वर एलुमिनियम केस के साथ आने वाली बनी यह एप्पल वॉच कलाई से ही ऑटो स्ट्रेस मॉनिटर, 24x7 हृदय गति, स्लीप ट्रैकर, Spo2 जैसे फंक्शन के साथ हेल्थ पर निगरानी रखती है। साथ ही इमरजेंसी स्थिति में आपको सर्विस देती है। लोकेशन को ट्रैक करने के इस Latest Apple Watch Series में GPS सर्विस भी दी गयी है।

    अपने मजबूत लुक और फिनिश के साथ, यह एप्पल वाच सीरीज आपको सॉलिड लुक देगी। यह एप्पल स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर काफी लम्बे समय तक काम करती है। Apple Watch Price: Rs 38999.

    Iphone Watch की खासियत:

    • इमरजेंसी SOS
    • ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले
    • पहनने में कम्फर्टेबल
    • 50 मीटर वाटर रेजिस्टेंस

    कमी:

    • कुछ खास नहीं

    5. Apple Watch Ultra 2 [GPS + Cellular 49mm] Smartwatch 

    यह एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 सीरीज लेटेस्ट अल्पाइन लूप या ट्रेल लूप के साथ जोड़ी गयी है जो कार्बन न्यूट्रल है। इसकी सुपर-रेटिना डिस्प्ले और डिस्प्ले को छुए बिना आपके Apple वॉच के साथ आसानी से इंटरैक्ट करने का एक जादुई तरीका है। इस Iphone Watch की साथ 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ और लो पावर मोड में 72 घंटे तक की बैटरी मिलती है।

    इसकी ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले, कड़ी धूप में भी देखना आसान है। यह एप्पल वॉच रगड़ ट्रेल लूप एक हल्का, पतले और लचीले बैंड के साथ आती है, जिसे विशेष रूप से सभी प्रकार के वर्कआउट के लिए डिज़ाइन किया गया है। Apple Watch Price: Rs 89900.

    Apple Watch की खासियत:

    • फिटनेस ट्रैकर
    • सटीक जीपीएस
    • एक्शन बटन
    • लंबी बैटरी लाइफ
    • ब्राइट रेटिना डिस्प्ले

    कमी:

    • कुछ खास नहीं

    FAQ: Latest Apple Watch Series पर पूछे जाने वाले सवाल

    1. एप्पल फोन के लिए कौन सी स्मार्ट घड़ी सबसे अच्छी है?

    भारत में iPhone के लिए 5 बेस्ट Iphone Watch को यहां बताया गया है, जो भर-भर कर बिक रही हैं।

    • एप्पल वॉच सीरीज 8
    • एप्पल वॉच अल्ट्रा स्मार्ट वॉच
    • एप्पल वॉच सीरीज 7 स्मार्टवॉच
    • फिटबिट वर्सा 2 स्मार्टवॉच
    • अमेज़फिट जीटीआर 3 प्रो वॉच

    2. Apple सीरीज की कितनी घड़ियाँ हैं?

    यहां Apple Watch मॉडल की तिकड़ी बेचता है। Apple वॉच तीन मॉडल बेचता है- सीरीज़ 9, अल्ट्रा 2 और SE 2 (जेन 2)।

    3. एप्पल स्मार्ट वॉच का क्या फायदा है?

    डीयू एक्टिवटी के लिए Smart Watches Apple फॉल डिटेक्शन, 18 इमरजेंसी एसओएस, और हाई और लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स ऐप्पल वॉच को बढ़िया बनाते हैं। आपके परिवार के पास भले ही आईफोन न हो, लेकिन कॉलिंग, टेक्स्टिंग और लोकेशन शेयरिंग से परिवार के साथ जुड़े रह सकते हैं।

    4. नंबर 1 एप्पल वॉच कौन सी है?

    बेस्ट Apple Watch के रूप में हमारी पसंद सीरीज़ 9 है। इसमें एक तेज़ प्रोसेसर चिप, बढ़ी हुई स्क्रीन चमक और एक आसान नया सिंगल-हैंड जेस्चर है जो इसकी पहुंच में सुधार करता है। उन्नत एथलीटों के लिए, हम अल्ट्रा 2 की अनुशंसा करते हैं।

    Latest Apple Watch Series : स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।