Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Apple Smart Watches: दिल जीतने आ गई ये एप्पल स्मार्टवॉच, इमरजेंसी SOS जैसे फीचर्स से हैं लैस

    By Asha SinghEdited By: Asha Singh
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 01:15 PM (IST)

    Best Apple Smart Watches एप्पल स्मार्ट वॉच की क्वालिटी और लुक बहुत ही बढ़िया है। इनमें आपको GPS इमरजेंसी एसओएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये Smart Watches Apple मजबूत फ्लैट डिस्प्ले के साथ आती हैं जो जल्दी से टूटती नहीं हैं। इनको पहनना बहुत ही कम्फर्टेबल है।

    Hero Image
    Best Apple Smart Watches Image Source: Pexels

    Best Apple Smart Watches: आज कल स्मार्टवॉच पहनने का ट्रेंड है। ये स्मार्टवॉच कई सारी ब्रांड की है, जो बहुत ही धासुं फीचर्स से लैस हैं। इनमें से सबसे पॉपुलर एप्पल कंपनी की वॉच है। इनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी की कम है। एप्पल स्मार्टवॉच का डिज़ाइन और लुक काफी अट्रैक्टिव है। इनकी मदद से आप अपनी डेली एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां टॉप एप्पल स्मार्टवॉच को लिस्ट किया है, जिनको यूजर्स ने बहुत पसंद किया हैं। ये Smart Watches बड़ी स्क्रीन, नोटिफिकेशन्स अलर्ट, हार्ट रेट मॉनीटर, कस्टम वॉच फ़ेस, स्पोर्ट्स ट्रैकिंग और भी अन्य फीचर ऑफ़र करती हैं। इसके अलावा इन Smart Watches Apple में आपको अट्रैक्टिव कलर मिल रहे हैं, जो बहुत ही ट्रेंडी लुक देते हैं। वहीं ये वॉच GPS सपोर्ट के साथ आती हैं। इनमें आपको कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंस का फीचर भी मिलता है। इनके अलावा एप्पल की Apple Watch Series 9 जल्दी ही रिलीज होने वाली है। चलिए नजर डालते हैं इन स्मार्टवॉच पर।

    Smartwatch For Women: हेल्थ का ख्याल रखने के लिए इन स्मार्टवॉच का नहीं कोई तोड़, धुंआधार फीचर्स उड़ा देंगे होश।

    Best Apple Smart Watches: Top Pick For You

    इन्हें यूजर्स ने बहुत पसंद किया है। इस लस्ट में आपको Apple Watch Series 6, 7, 8 जैसे स्मार्टवॉच मिल रही है।हालांकि जल्द ही Apple Watch Series 9 लॉन्च होने वाली है। इनको आप अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं। ये दिखने में बहुत ही स्टाइलिश है। इन स्मार्टवॉच में वाटर रेसिस्टेंट पॉवर मिलती है। आइए एक नजर डालते हैं, इन Apple Smart Watch Price और फीचर्स पर।

    Apple Watch SE (GPS, 40mm) - Smart Watch

    यह इस लिस्ट की सबसे पॉपुलर स्मार्टवॉच है। इस Apple Watch SE को अब तक 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। यह स्मार्टवॉच GPS के स्पेशल फीचर के साथ आती है।

    यहां देखें 

    इसे कलाई पर बांधकर स्ट्रेस, हार्ट बिट जैसी एक्टिविटी को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। यह Apple Watch SE 40 mm की स्मार्ट डिस्प्ले के साथ आ रही है, जो ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले है। Apple Watch SE Price: Rs 26900.

    Apple Watch Series 7 Smart Watch

    इस स्मार्टवॉच में इलेक्ट्रिकल हर्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलती है। यह Apple Watch Series 7 एलुमिनियम केस के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में आपको GPS + सेल्युलर कनेक्टिवटी मिलती है।

    यहां देखें 

    यह Best Apple Smart Watch स्लीप मॉनिटर, ईमेल, जीपीएस, नोटिफिकेशन, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे स्पेशल फीचर के साथ आती है। इसमें आप चलते-फिरते संगीत और पॉडकास्ट आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं। Apple Watch Series 7 Price: Rs 50900.

    Apple Watch Series 8 Smart Watch

    इस स्मार्टवॉच को यूजर्स ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। यह Apple Watch Series 8 व्हाइट कलर के अलावा बहुत से कलर ऑप्शन में मौजूद है। इसका स्पोर्ट बैंड है, जो पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल है।

    यहां देखें 

    इस Smart Watche Apple की सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको क्रैश डिटेक्शन और फॉल डिटेक्शन जैसे गंभीर दुर्घटना में ऑटोमैटिक इमरजेंसी सर्विस से जोड़ देती है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच रेटिना OLED की बड़ी डिस्प्ले के साथ आती है। Apple Watch Series 8 Price: Rs 43605.

    Apple Watch Ultra smart watch

    यह स्मार्टवॉच बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश है। इसको पहनकर आपको बहुत ही ट्रेंडी लुक मिलेगा। इस घड़ी की मदद से आप डेली फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। इस Best Apple Smart Watch के जरिए आप मेसेज करने और कॉल करने के अलावा कई और काम भी कर सकते हैं।

    यहां देखें 

    इसकी 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ है। साथ ही यह Apple watch सभी फीचर्स से लैस है, जो आपको स्वस्थ, सुरक्षित और कनेक्टेड रहने में मदद करती हैं। यह वाटर रेजिस्टेंस फीचर के साथ आती है। Apple Watch Ultra Price: Rs 82990.

    Apple Watch Series 7 Smart Watch

    4.5 रेटिंग के साथ आने वाली यह बहुत ही पॉपुलर वॉच है। इस Apple Watch Series 7 Smart Watch की डिस्प्ले 45 mm की साइज में आती है। यह वॉच आपको स्लीप मॉनिटर, ईमेल, जीपीएस और नोटिफिकेशन के बारे में बताती है। इस वॉच का बैंड बहुत ही कम्फर्टेबल है।

    यहां देखें 

    इस स्मार्टवॉच में अब तक का सबसे क्रैक-रेजिस्टेंस क्रिस्टल फ्रंट है, जो IP6X रस्ट प्रूफ और स्विमप्रूफ डिज़ाइन के साथ आती है। यह स्मार्टवॉच डेली फिटनेस एक्टिवटी, स्पोर्ट एक्टिविटी, रनिंग जैसे सभी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती हैं। Apple Watch Series 7 Price: Rs 53900.

    FAQ: Best Apple Smart Watches

    1. Apple वॉच का क्या फायदा है?

    Smart Watches Apple फॉल डिटेक्शन, 18 इमरजेंसी एसओएस, और हाई और लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स ऐप्पल वॉच को बढ़िया बनाते हैं। आपके परिवार के पास भले ही आईफोन न हो, लेकिन कॉलिंग, टेक्स्टिंग और लोकेशन शेयरिंग से परिवार के साथ जुड़े रह सकते हैं।

    2. Apple के लिए कौन सी स्मार्टवॉच सबसे अच्छी है?

    यहां पर सबसे अच्छी Smart Watches को लिस्ट किया है।

    • Apple Watch Series 8 Smart Watch
    • Samsung Galaxy Watch 5 Smartwatch
    • Google Pixel Watch
    • Fitbit Sense 2 Smart Watch
    • Garmin Venu 2 Smart Watch
    • Apple Watch Ultra Smart Watch
    • Fitbit Versa 4 Smartwatch

    3. क्या यह Apple स्मार्ट वॉच खरीदने लायक है?

    हां, Apple Smart Watch खरीदने लायक है।

    4. क्या मैं iPhone के बिना Apple वॉच का उपयोग कर सकता हूँ?

    जब आपका iPhone बंद या आउट ऑफ़ रेंज होता है, तो आपकी Apple वॉच डेटा भेजने और प्राप्त करने के लिए वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करती है । अगर आपकी Smartwatch सेल्युलर मॉडल है, तो वह सेल्युलर नेटवर्क से भी कनेक्ट हो सकती है। यदि आपने परिवार के किसी सदस्य के लिए Apple वॉच सेट अप की है, तो वे अपनी घड़ी के साथ सेल्युलर या वाई-फ़ाई कनेक्शन का उपयोग कर सकते हैं।

    Best Apple Smart Watches: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।