Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन Scientific Calculators के साथ मैथ्स से लेकर न्यूमेरिकल्स की कैलकुलेशन होगी मिनटों में, हैं टॉपर्स की च्वाइस

    By Sadaf ZehraEdited By: Sadaf Zehra
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 04:49 PM (IST)

    Best scientific calculators बड़ी क्लास के छात्र हों या बिसनेसमैन कैलकुलेशन का काम करते टाइम कई बार दिक्कत आ ही जाती है। ऐसे में अगर बड़ी संख्याओं की गणना करने के लिए किसी विकल्प की तलाश में हैं तो यहां साइंटिफिक कैलकुलेटर के बारे में बताया जा रहा है। ये Scientific Calculator Online खरीद सकते हैं और अपने गणित व न्यूमेरिकल्स से जुड़े काम मिनटों में कर सकते हैं।

    Hero Image
    Best scientific calculators Cover Image Source : Unsplash

    Best scientific calculators: कई बार ऐसा होता है कि हमें जोड़ने, घटाने, गुणा व भाग करते समय परेशानी होती है। वहीं अगर कैलकुलेशन की भी जाए, तो उसका सही उत्तर निकला है या नहीं यह भी कंफ्यूजन रहता है। इस सिचुएशन में हमें अक्सर किसी की मदद लेनी पड़ती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या को सॉल्व करने के लिए कोई उपाय ढूंढ रहे हैं, तो यहां दी गई Scientific Calculator की जानकारी है आपके लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप इंजीनियरिंग या आईआईटी की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर आपका बिजनिस है, तो ये Engineering Calculators आपकी मैथ्स से लेकर न्यूमेरिकल्स आदि बड़ी संख्याओं की गुणा, भाग, जोड़ना आदि को चुटकियों में सुलझाते हैं और एक दम स्टीक परिणाम देते हैं। ये कैलकुलेटर एलईडी स्क्रीन के साथ आते हैं और बैटरी के साथ सोलर की हेल्प से भी काम करते हैं। इन्हें आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं।

    Best Scientific Calculators: प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    ये कैलकुलेटर विज्ञान, इंजीनियरिंग तथा गणित की गणनाओं के लिए बेस्ट होते हैं। वहीं अगर आप एक कारोबारी हैं तो भी इन कैलकुलेटर के साथ आप बहुत आसानी से बड़ी से बड़ी काउंटिंग मिनटों मे कर सकते हैं। ये Scientific Calculator Online बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें कई सारे मल्टिपल फीचर्स दिए होते हैं जो आपको जल्दी सही परिणाम देते हैं, तो नजर डालते हैं इन कैलकुलेटर के प्राइस और फीचर्स पर।

    1. Sharp EL-501XBGR Scientific Calculator

    इस Engineering Calculator को यूजर्स की ओर से काफी पसंद किया गया है। यह कैलकुलेटर 131 फंक्शन के साथ आता है और काफी आसानी से ऑप्रेट हो जाता है।

    यह Sharp Scientific Calculator गणित के साथ अलजेब्रा और ट्रिगनॉमेट्री जैसे स्टेटिक्स को काफी फास्ट स्पीड में सॉल्व करता है। Sharp Scientific Calculator Price: Rs 3,722.

    2. Casio Non-Programmable Scientific Calculator

    इस कैलकुलेटर में काफी अच्छा रिजॉल्यूशन दिया गया है। यह Scientific Calculator Online आसानी से खरीद कर अपनी बड़ी से बड़ी संख्याओं की गणना मिनटों मे सॉल्व कर सकते हैं।

    यह Casio Scientific Calculator आप अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं इस कैलकुलेटर पर 3 साल की वॉरंटी मिल जाती है। Casio Scientific Calculator Price: Rs 1,515.

    3. Texas Instruments Pocket Scientific Calculator

    बहुत ही कॉम्पैक्ट और पॉकेट फ्रेंडली यह Engineering Calculator TI30 एक्सबी मल्टी व्यू के साथ आता है और बहुत ही आसानी से ऑप्रेट किया जा सकता है।

    इस Texas Scientific Calculator के साथ आप काफी आसानी से मुश्किल से मुश्किल कैलकुलेशन के सही परिणाम निकाल सकते हैं। Texas Scientific Calculator Price: Rs 2,000.

    4. CATIGA Scientific Graphic Calculator

    अगर और भी एडवांस फीचर का कैलकुलेटर लेना चाहते हैं, तो इस कैलकुलेटर का चुनाव कर सकते हैं इसमें आपको लगभग 20 ग्राफिक प्रोग्राम मिल जाते हैं। इस Scientific Calculator Online को आप ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

    यह CATIGA Scientific Calculator मैथ्स, अलजेब्रा, ट्रिगनॉमेट्री, ज्योमैट्री, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बिजनेस और फाइनेंस से जुड़े काम एक दम सही रिजल्ट के साथ कर सकता है। वहीं इसके साथ आपको प्रोटेक्शन कवर भी मिल जाता है। CATIGA Scientific Calculator Price: Rs 10,898.

    5. Basic Standard Scientific Calculator

    यह Engineering Calculator ऑफिस से लेकर बिजनेस और बड़े क्लास की एजुकेशन के लिए उपयुक्त है। इसके साथ बड़ी संख्या की कैलकुलेशन आप कुछ ही समय में सॉल्व कर सकते हैं।

    इस EooCoo Scientific Calculator वजन में काफी हल्का और पोर्टेबल है। यह ABS मैटेरियल से बना है, जो काफी ड्यूरेबल है। इसमें आपको 240 से ज्यादा फंक्शन मिलते हैं। साथ ही इस कैलकुलेटर में कई कलर केऑप्शन भी मौजूद हैं। EooCoo Scientific Calculator Price: Rs 2,527.

    FAQ: Best Scientific Calculators

    1. साइंटिफिक कैलकुलेटर क्यों जरूरी है?

    कई बार मैथ्स व न्यूमेरिकल्स संख्याओं को सुलझाते समय परेशानी होती है, या फिर सही परिणाम नहीं मिल पाता। ऐसे में Scientific Calculator हमारी बहुत हेल्प करता है।

    2. कौन से साइंटिफिक कैलकुलेटर बेस्ट हैं?

    • Sharp EL-501XBGR Scientific Calculator
    • Casio Non-Programmable Scientific Calculator
    • Texas Instruments Pocket Scientific Calculator
    • CATIGA Scientific Graphic Calculator
    • Basic Standard Scientific Calculator

    3. साइंटिफिक केलकुलेटर की शुरूआती कीमत क्या है?

    फीचर्स और प्रोग्राम के हिसाब से कैलकुलेटर की कीमत होती है। वैसे मार्केट में 500 से लेकर आगे तक की कीमत के साइंटिफिक कैलकुलेटर मौजूद हैं। आप कोई भी Scientific Calculator Online खरीद सकते हैं।

    Best Scientific Calculators: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।