Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best 128GB Pen Drive: कॉम्पैक्ट साइज वाले इन पेन ड्राइव में सेफली स्टोर करें अपना डेटा

    By Chhaya SharmaEdited By: Chhaya Sharma
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 03:06 PM (IST)

    अगर आप अपने लिए ज्यादा स्पेस वाली कोई अच्छी पेन ड्राइव लेने की सोच रहे हैं और समझ नहीं आ रहा की कौन सा ले? तो आप हमारे आर्टिकल की मदद ले सकती है इसमें आपको Best 128GB Pen Drive की लिस्ट दी गई है। जिनकी क्वालिटी काफी अच्छी है।

    Hero Image
    Best 128 GB Pen Drive Image : Cover

    Best 128GB Pen Drive: आज कल के दौर में हर किसी को पेन ड्राइव की जरूरत हैं। क्योंकि फोन हो या लैपटॉप एक टाइम के बाद इनका स्पेस भर ही जाता है। जिसकी वजह से ज्यादा तर लोगों को Pen Drive की जरूरत पड़ती हैं, अगर आपके फोन और लैपटॉप का स्पेस भी भर गया है और इसलिए आप अपने लिए कोई अच्छी पेन ड्राइव की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाये हैं ये Best 128GB Pen Drive की लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो मार्केट में कई तरह की Pen Drive अवेलेबल हैं, लेकिन इनकी क्वालीटी और स्पेस काफी अच्छा है। इन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया हैं। इनका वजन काफी हलका होता हैं, जिसकी वजह से इन्हें आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन Best 128GB Pen Drive की लिस्ट पर।

    Best 128GB Pen Drive: प्राइस, फीचर्स और क्वालिटी

    ये सभी128GB Pen Drive बेहद बेहतरीन क्वालिटी की हैं, जिसकी वजह से ये जल्दी खराब नहीं होती और ज्यादा समय तक चलती हैं। इनमें फास्ट ट्रांसफर स्पीड मिलती हैं। जिसकी वजह से आपका काम आसान हो जाता है। ये आपके जरूरत के अनुसार आपका डाटा सेफली स्टोर कर सकती है। इसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर के ले जा सकते हैं। ये सभी Best Pen Drive आपको बेहद कम दामों में Amazon पर मिल रही हैं।

    HP USB 3।1 Flash Drive 128GB 796L

    इस पेन ड्राइव की क्वालिटी बहुत अच्छी है जिसकी वजह से यह जल्दी खराब नहीं होती और ज्यादा समय तक चलती हैं। इसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर के ले जा सकते हैं।


    यहां देखें

    इस HP Pen Drive का इस्तेमाल आप अपने प्रोफेशनल वर्क के लिए भी कर सकते हैं। इसका लुक काफी अच्छी हैं। यह आपके किसी भी डेटा को पूरी तरह सेफ रखती हैं।HP Pen Drive Price : Rs 1,199.

    SanDisk Ultra 128 GB USB 3।0 Pen Drive (Black)

    अगर आप Best Pen Drive in India ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि यह लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पेन ड्राइव में से एक हैं।

    यहां देखें

    इस SanDisk Pen Drive में आपको अपने डेटा को सेफ रखने के लिए 128GB का स्टोरेज मिलता है। इसमें ज्यादा पोर्टेबिलिटी के लिए कॉम्पैक्ट डिजाइन है और इसकी राइट स्पीड 2X और एमबी/एस (यूएसबी 2।0) है। SanDisk Pen Drive Price : Rs 819.

    iBall Pendant 128 GB USB 2।0 Flash Drive (Silver)

    अगर आप कम प्राइस में कोई अच्छी क्वालिटी की पेनड्राइव लेने की सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए एक अच्छा चुनाव है। Amazon पर इसकी काफी अच्छी रेटिंग है।

    यहां देखें

    यह Pen Drive 128GB की क्षमता के साथ आती है। इसे आप किसी भी लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेटये में आसान से यूज कर सकते है। इसके अलावा यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश है। iBall Pendant 128 GB Pen Drive Price : Rs 898.

    Kingston DataTraveler Exodia M 128GB Pen Drive

    यह Kingston Pen Drive फास्टर ट्रांसफर स्पीड के साथ आती हैं, इसमें आपका कोई भी डेटा पूरी तरह से सेफ रहता हैं। इसकी क्वालिटी बहुत टॉप क्लास हैं।

    यहां देखें

    इस 128GB pen drive का लुक काफी अच्छा हैं। इसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर के ले जा सकते हैं। यह प्रोफेशनल औरकॉलेज प्रोजेक्ट के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। Kingston Data128GB Pen Drive Price : Rs 876.

    Transcend 128 GB Jet Flash 810 Pen Drive

    यह Pen Drive काफी अच्छी हैं। इसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया हैं। इसी वजह से इसे Amazon पर काफी अच्छी रेटिंग मिली हैं। इसका लुक काफी जबरदस्त हैं।

    यहां देखें

    यह Transcend Pen Drive 128GB के डेटा स्टोरेज के साथ आती है। इसे आप यूएसबी टाइप-सी स्मार्टफोन, टैबलेट और मैक और यूएसबी टाइप-ए कंप्यूटर में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। Transcend 128 GB Pen Drive Price : Rs 1,240.

    Best 128GB Pen Drive: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Disclaimer: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं थे। यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।