Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भई वाह, अच्छे लैपटॉप सस्ते में! Laptop Under 30000 के 5 सबसे धांसू ऑप्शन

    By Deepak PandeyEdited By: Deepak Pandey
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 04:22 PM (IST)

    Laptop Under 30000 - अगर आप स्टूडेंट हैं या कोई प्रोफेशनल हैं और अपने लिए एक नए लैपटॉप की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आपको इस लेख को पढना चाहिए क्योंकि यहां बहुत सारे ऐसे विकल्प हैं जो आपका दिल खुश कर देगा।

    Hero Image
    Best Laptop Under 30000 India Price, Features and Specifications

    Laptop Under 30000: लैपटॉप आजकल हर किसी की जरूरत बन चुके हैं और इसका इस्तेमाल ऑफिस प्रोफेशनल से लेकर बिजनेसमैन और स्टूडेंट्स तक करते हैं। हालाँकि भारत में लैपटॉप के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें लैपटॉप में उनकी जरूरत के मुताबिक फीचर्स नहीं मिल पाते हैं, जबकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका बजट ज्यादा नहीं होता है। ऐसे में लोगों को अपनी योजना को रद्द करना पड़ता है। हालाँकि अब आपको ऐसा नहीं करना होगा, क्योंकि इस लेख में आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प सुझाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इस लेख में हम आपको Laptop Under 30000 और Laptop Price के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आपको एक अच्छे विकल्प का चयन करते वक्त किसी भी तरह की परेशानी ना हो। ये Laptop दिखने में स्टाइलिश है और लाइटवेट हैं। साथ ही इन्हें आकर्षक फीचर्स और एडवांस प्रोसेसर दिया गया है। ये लैपटॉप रेग्यूलर इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया हैं।

    इसे भी जानिएः 10 Best Laptop Brands In India (2023).

    Best Laptop Under 30000 India: Price, Features and Specifications

    यूं तो देश में एचपी, लेनोवो, सैमसंग, डेल, माइक्रोसॉफ्ट, एसर, एसस और ऐप्पल जैसी कंपनियां अपने Laptop की पेशकश करती हैं, लेकिन यहां केवल किफायती विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई है।

    Lenovo V15 Intel Celeron N4020 Laptop

    Check Now

    लैपटॉप की दुनिया में लेनोवो एक बड़ा नाम है और 15.6 इंच की HD डिस्प्ले के साथ आने वाला यह Lenovo Laptop सबसे किफायती विकल्प है, जिसे स्टूडेंट व प्रोफेशनल दोनों ही आराम से अफोर्ड कर सकते हैं। इस Laptop Lenovo को 35Wh की क्षमता वाला बैटरी दिया गया है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। Lenovo Laptop price in India: Rs 19,490.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की HD डिस्प्ले
    • 4GB की रैम और 256GB की रोम
    • 6 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    Acer Extensa 15 Intel Processor Pentium Silver N5030 Laptop

    Check Now

    Laptop Under 30000 की लिस्ट का यह Acer Laptop एक और बहुत ही किफायती विकल्प है, जिसे 15.6 इंच की डिस्प्ले और 1.9 किलो के वजन के साथ पेश किया जा रहा है, जो इसे कैरी करने में आसान बनाता है। यह एसर लैपटॉप इंटेल प्रोसेसर पर संचालित किया जाता है, जो फास्ट स्पीड सुनिश्चित करता है और इसे विंडो 11 व ‎36.7 की क्षमता वाला बैटरी मिलता है। Acer Laptop Price: Rs 22,490.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की HD डिस्प्ले
    • 6 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
    • 4GB की रैम और 256GB का रोम

    ASUS VivoBook 15 Laptop

    Check Now

    किफायती खरीददारों के बीच वीवोबुक की सीरीज वाला यह ASUS Laptop भी बहुत पसंद किया जाता है और यह ड्यूल कोर इंटेल सेलेरोन प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो कि फास्ट स्पीड व स्मूद परफार्मेंस देता है। इस ‎ASUS Laptop को 37WH की क्षमता वाला बैटरी मिला है, जो एक बार चार्ज होने पर 6 घंटे तक का बैकअप देता है। यह 1.8 किलो के वजन, विंडो 11 के साथ आता है। ASUS Laptop Price: Rs 25,490.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की HD डिस्प्ले
    • 6 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
    • 4GB की रैम और 256GB का रोम

    HP 15s, AMD Athlon Silver 3050U Laptop

    Check Now

    चर्चा Best Laptop Under 30000 की हो और HP Laptop का नाम न आए। यह संभव नहीं है। इस Laptop HP को 41Wh की क्षमता वाला बैटरी दिया गया है, जो कि एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 7 घंटे तक का बैकअप देता है। यह HP Laptop विंडो 11, ड्यूल स्पीक्रस और फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आता है। HP Laptop Price in India: Rs 29,300.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की HD डिस्प्ले
    • 7 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम

    Lenovo IdeaPad 3 11 Chromebook Laptop

    Check Now

    किफायती लैपटॉप की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह आइडियापैड की फैमिली वाला यह Lenovo Laptop एक और सस्ता विकल्प है। कीमत सस्ती होने के बाद भी ‎इस 42 वॉट हॉवर की क्षमता वाला बैटरी मिलता है, जो 10 घंटे तक का एवरेज बैटरी लाइफ देता है। यह Lenovo Mini Laptop 11.6 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और इंटेल सेलेरोन N4020 प्रोसेसर पर संचालित होता है। Lenovo Laptop Price: Rs 21,733.

    प्रमुख खासियत

    • 11.6 इंच की फुल HD स्क्रीन
    • 4GB की रैम और 64GB का रोम
    • 10 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    FAQ: Laptop Under 30000 In India.

    1. मुझे कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए?

    लैपटॉप की खरीददारी के कई पहलू होते हैं, जिसमें कीमत, फीचर्स और प्रोसेसर के साथ-साथ स्टोरेज और बैटरी लाइफ मायने रखती है। इसके अवाला सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी आवश्यकता क्या है? यानी आप किस काम के लिए लैपटॉप ले रहे हैं। उदाहरण के लिए अगर बेसिक वर्क करना है तो आई3 प्रोसेसर सही रहेगा और अगर गेमिंग या वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप चाहिए तो आपको आई7 लैपटॉप खरीदना चाहिए।

    2. अच्छा लैपटॉप कितने में आता है?

    भारत में 19,490 रूपए से लेकर 3 लाख रूपए तक की रेंज में अच्छे लैपटॉप उपलब्ध हैं। आप अपने बजट के अनुसार एक नए लैपटॉप का चयन कर सकते हैं।

    3. किस कंपनी का लैपटॉप खरीदना चाहिए?

    भारत में ऐप्पल, एसर, एसस, डेल, एचपी, एमआई, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग और शाओमी जैसी दर्जनों कंपनियां लैपटॉप को पेश करती हैं। सभी कंपनी के लैपटॉप अच्छे होते हैं। आप आप अपने बजट के अनुसार किसी भी नए लैपटॉप का चयन कर सकते हैं।

    सभी विकल्पों की जांच करेंः Laptop Under 30000 In India.

    Disclaimer: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं थे। यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।