Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP Laptops: गेमर्स और प्रोफशनल की पहली पसंद, i5 प्रोसेसर के साथ उड़ाते हैं गर्दा

    By Deepak PandeyEdited By: Deepak Pandey
    Updated: Wed, 25 Jan 2023 10:59 AM (IST)

    HP Laptops with i5 Processor - एचपी के लैपटॉप बड़े पैमाने पर पसंद किए जाते हैं और यह हर तरह के लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले लैपटॉप की एक लंबी रेंज की पेशकश करती है। यहां i5 Processor वाले सबसे अच्छे लैपटॉप के बारे में जानें।

    Hero Image
    HP Laptops with i5 Processor: Price, Features and Specifications

    HP Laptops with i5 Processor: अब वे दिन नहीं रह गए है, जब कंप्यूटर पर काम करने का मतलब डेस्कटॉप के साथ एक बड़े मॉनिटर को रखना था और जिसमें साधारण सी फाइलों को भी ट्रांसफर करने के लिए 1 घंटे तक का समय लगता था। पिछले कुछ सालों में कंप्यूटर का अत्यधिक विकास हुआ है और नए जमाने के लैपटॉप के विकास के साथ प्रोफेशनल लाइफ बहुत आसान हो गया है। अब ये लैपटॉप हमारे बैग में भी आसानी से फिट हो जाते हैं और इन पर काम करने के लिए किसी मॉनिटर की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भारत में ऐसे कई लैपटॉप उपलब्ध हैं, जो कई जरूरी इन बिल्ट सुविधाओं के साथ आते हैं और इस सब में HP का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जा सकता है। पिछले एक दशक में कंपनी ने अपनी नई तकनीक और डिजाइन के साथ अपनी स्थिति को मजबूत किया है और हर साल कुछ नए Laptop को नई सुविधाओं, बेहतर डिज़ाइन और दमदार परफार्मेंस के साथ लॉन्च किया जाता है। यहां हम भारत में उपलब्ध बेस्ट HP Laptops with i5 Processor और Laptop Price के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

    इस विकल्प की भी जांच करेंः HP Laptops with i3 Processor.

    HP Laptops with i5 Processor: Price, Features and Specifications

    एचपी मुख्यरूप से स्पेक्ट्री, एन्वी, पवेलियन, क्रोमबुक,एलिटबुक, प्रोबुक और जेडबुक सहित कुल 7 सीरीज में अपने Laptop की पेशकश करती है, लेकिन यहां केवल i5 Laptop के बारे में जानकारी दी जा रही है।

    HP 14 11th Gen Intel Core i5 Processor 14 inch Laptop

    Check Now

    यदि आप विडियो एडिटर, कोडिर और सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, तो यह HP Laptop आपके लिए एकदम से आदर्श है और यह मीडियम साइज के प्रोफेशनल व स्टूडेंट की आश्यकता को पूरा करने का कार्य करता है। 11वें जेनरेशन वाले इंटेल कोर आई पर संचालित होने वाला यह i5 Laptop अपने दमदार परफार्मेंस और मल्टीपल नेचर के लिए जाना जाता है। HP Laptop Price: Rs 61,400.

    प्रमुख खासियत

    • 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम
    • 9.5 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    HP 15s, 12th Gen Intel Core i5 Laptop

    Check Now

    Best HP Laptops with i5 Processor की लिस्ट का यह HP Laptop एक और किफायती दावेदार है और इसके साथ इंटेल एक्सई ग्राफिक्स, ड्यूल स्पीकर और विंडो 11 जैसी सुविधाएं इनबिल्ट आती हैं। इस i5 laptop की सबसे खास बात यह है कि इसे एलेक्सा वॉइस के माध्यम से भी कंट्रोल किया जा सकता है और यह कैरी करने में भी आसान हैं, क्योंकि इसका वजन मात्र केवल 1.41 किलो है। HP Laptop Price: Rs 58,610.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • एलेक्सा वॉइस कंट्रोल कनेक्टिविटी
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम

    HP Pavilion 14 Intel 11Th Gen Core I5 14 Inch Laptop

    Check Now

    पवेलियन की फैमिली वाला यह HP Laptop i5 भी प्रोफेशनल के लिए एक उपयुक्त विकल्प है और यदि आप चार्जिंग की चिंता किए बिना लगातार कार्य करना चाहते हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं है, क्योंकि यह Laptop HP एक बार चार्ज होने पर 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इस HP i5 Laptop का वजन केवल 1.41 किलो है और यह बैकलिट कीबोर्ड और विंडो 11 आदि के साथ आता है। Laptop Price HP: Rs 72,500.

    प्रमुख खासियत

    • 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम
    • 8 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    इस विकल्प की भी जांच करेंः Best i5 Laptops In India (2023).

    HP ProBook 440 G8 Notebook PC 14 inch Laptop

    Check Now

    बात HP Laptops with i5 Processor की हो रही है तो 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस HP i5 Laptop के बारे में भी जानकारी देना जरूरी है, क्योंकि यह भी एक किफायती विकल्प है और यही वजह है कि इसे प्रोफेशनल के साथ-साथ स्टूडेंट भी अफोर्ड कर सकते हैं। इस Laptop HP को 41Wh की क्षमता वाला बैटरी दिया गया है, जो कि लंबे समय तक बिना रूके हुए कार्य करने की अनुमति देता है। इस आई5 प्रोसेसर लैपटॉप को विंडो 11 के साथ पेश किया जाता है और वजन मात्र केवल 1.38 किलो है। HP i5 Laptop Price: Rs 51,990.

    प्रमुख खासियत

    • 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 41Wh की क्षमता वाला बैटरी
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम

    HP Victus Intel Core i5 Processor Gaming Laptop

    Check Now

    यदि आप गेमिंग के शाकीन हैं तो HP के पास इस रेंज में एक से बढकर अच्छे प्रोडक्ट हैं, जिसमें विक्सट फैमिली वाला यह HP Gaming Laptop भी है। यह i5 Laptop 12वें जेनरेशन वाले इंटेल कोर प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो गेमिंग को बिना रूके हुए सुचारू रूप से चलने देता है। इस Laptops with i5 Processor को बैकलिट कीबोर्ड, विंडो 11 और एमएस ऑफिस जैसी सुविधाएं भी दी गई है। HP Laptop Price: Rs 66,990.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • एलेक्सा वॉइस कंट्रोल कनेक्टिविटी
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम

    FAQ: HP Laptops with i5 Processor In India.

    1. आई5 लैपटॉप क्या होता है?

    आई5 प्रोसेसर मूलरूप से आई3 प्रोसेसर से एडवांस वर्जन है और इसे 2009 में लॉन्च किया गया था। आई5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप का इस्तेमाल मध्यम वर्ग के प्रोफेशनल करते हैं, जिसमें विडियो एडिटर, कोडिर, गेमर और सॉफ्टवेयर डेवलपर आदि शामिल हैं।

    2. एचपी लैपटॉप की कीमत कितनी है?

    भारत में एचपी लैपटॉप की शुरूआती कीमत 19,769 रूपए है, जो कि टॉप रेंज में 3 लाख रूपए से भी ऊपर तक जाती है।

    3. मुझे कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए?

    आपको एचपी, लेनोवो, डेल, एसर, एसस, ऐप्पल, सैगसंग और एमआई जैसे ब्रांड के लैपटॉप को खरीदना चाहिए।

    सभी विकल्पों की जांच करेंः HP Laptops with i5 Processor In India.

    Disclaimer: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं थे। यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner