Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Laptops Under 60000: प्रीमियम लैपटॉप को भी दे सकते हैं मात, 11 घंटे तक बैटरी देती है साथ

    By Deepak PandeyEdited By: Deepak Pandey
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 11:07 AM (IST)

    Best Laptops Under 60000 - लैपटॉप की खरीददारी करना महंगा सौदा है और उसके लिए ज्यादा बजट भी चाहिए होता है। हालाँकि इस लेख में शामिल लैपटॉप की शुरूआत कीमत 31990 रूपए है और पूरी सूची अपने लिए उपयुक्त प्रोडक्ट का चुनाव करने में मदद करेगी।

    Hero Image
    Best Laptops Under 60000 in India online

    Best Laptops Under 60000: आप स्टूडेंट हों या प्रोफेशनल हो? एक नए लैपटॉप की खरीददारी करना कभी भी आसान नहीं रहा है। इसके लिए जरूरी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अच्छी जानकारी रखना आवश्यक है। लिहाजा आपकी सुविधा और मदद के लिए हमने इस लेख में Best Laptops Under 60000 और Laptops Prices की सूची उनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और बैटरी लाइफ के साथ बनाई है, ताकि आप इनकी खरीददारी आसानी से कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां आपको जिन Best Laptops Under 60000 के बारे में जानकारी दी गई है, वे कार्यालय के काम, ऑनलाइन क्लास और मल्टीमीडिया कार्यों के लिए उपयुक्त हैं। साथ ही इन्हें आपसे पहले के यूजर्स ने अच्छी रेटिंग दी हैं।

    इसे भी खरीदें: Best Laptops Under 55000: अपना कायल बना देंगी इन लैपटॉप्स के फीचर्स और खूबियां, कीमत केवल Rs 20,990 से शुरू

    Best Laptops Under 60000 in India

    नीचे सूची में एचपी, लेनोवो, डेल और एमआई जैसे लोकप्रिय ब्रांड के टॉप रेटेड लैपटॉप शामिल हैं। Best Laptops Under 60000 की यह लिस्टिंग आपको खरीदने में मदद कर करने वाली है।

    HP Pavilion 14 IPS Anti-Glare FHD Laptop - 23% Off

    Buy Now

    यदि आपको एक लैपटॉप की जरूरत है तो 11th जेनरेशन कोर आई i5 प्रोसेसर पर संचालित होने वाले इस HP Pavilion Laptop पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि यह Best Laptops Under 60000 के तहत आने वाला एक सक्षम लैपटॉप है। इस एचपी लैपटॉप में आपको इंटेल इरिक्स Xe ग्राफिक्स, बैकलिट कीबोर्ड और विंडो 11 होम मिल जाता है। कंपनी इस लैपटॉप के 8GB RAM/256GB वर्जन को भी पेश करती है। जिसकी कीमत केवल 36,990 रूपए है। HP Laptop Price: Rs 59,990.

    क्यों खरीदें?

    • 16GB की रैम और 512GB की रोम
    • 14 इंच की स्क्रीन साइज
    • 4 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    Lenovo IdeaPad Slim 1 FHD Thin & Light Laptop - 41% Off

    Buy Now

    यूजर्स द्वारा इस Lenovo Laptop को 5 में से 4.2 स्टार की दमदार रेटिंग दी गई है और इस तरह यह लैपटॉप भी Best Laptops Under 60000 की सूची का एक बड़ा दावेदार है। लेनोवो के इस लैपटॉप का वजन केवल 1.6Kg है। इसलिए यह कैरी करने में काफी आसान है। Lenovo Laptop Price: Rs 31,990.

    क्यों खरीदें?

    • 8GB की रैम और 512GB का रोम
    • 15.6 इंच की स्क्रीन साइज
    • ‎7.5 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    Dell Inspiron 15 (3501) 15.6 inch FHD Display Laptop - 15% Off

    Buy Now

    यह Dell Laptop आपके लिए केवल 1.9kg के वजन के साथ पेश किया जाता है, जो इसे कैरी करने में आसान बनाता है। यह लैपटॉप 10th जेनरेशन इंटेल कोर i3 पर संचालित होता है, जो फास्ट व स्मूद परफार्मेंस देने में मदद करता है। यह लैपटॉप पोर्ट की एक ऐरे और एसडी कार्ड रीडर से लैस है जो आपको सबसे महत्वपूर्ण चीज़ों से जोड़े रखने के लिए है। Dell Laptop Price: Rs 41,700.

    क्यों खरीदें?

    • 8GB की रैम और 1TB की रैम
    • ‎8.2 घंटे की एनरेज बैटरी लाइफ
    • 15.6 इंच की स्क्रीन साइज

    इसे भी खरीदें:Laptops Under 45000: होश उड़ाने वाली खूबियों से लैस हैं ये लैपटॉप, कीमत केवल 25,990 रूपए से शुरू

    Mi Notebook Pro 14 Inch Laptop - 24% Off

    Buy Now

    5 में से 4.3 स्टार की पावर रेटिंग वाला यह यह Mi Laptop भी Best Laptops Under 60000 की सूची का एक प्रमुख उत्पाद है, जिसे 11 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ के साथ पेश किया जाता है, जो बिजली जाने के बाद भी लंबे समय तक कार्य करने या एंटरटेनमेंट करने की अनुमति देते हैं। इसका वजन भी मात्र केवल 1.4Kg है। यह लैपटॉप विंडो 11, ऑफिस और बैकलिट तकीबोर्ड से लैस है। Mi Laptop Price: Rs 56,990.

    क्यों खरीदें?

    • 16GB की रैम और 512GB का रोम
    • 14 इंच की एचपी डिस्प्ले
    • 11 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    ASUS VivoBook 14 Laptop - 36% Off

    Buy Now

    LED-बैकलिट कीबोर्ड और एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आने वाला यह ASUS Laptop भी एक उपयुक्त विकल्प है। इस लैपटॉप को आपके लिए विंडो 11 और 1.6 किलो के वजन के साथ पेश किया जाता है। इस यह लैपटॉप काफी हल्का है और कैरी करने में काफी आसान है। ASUS Laptop Price: Rs 46,990.

    क्यों खरीदें?

    • 8GB की रैम 1TB का रोम
    • 14 इंच की एचडी स्क्रीन
    • 6 घंटे की एवरेज बैटरी लाइफ

    इसे भी खरीदें: 14 Inch Laptops Under 35000: कमाल की परफॉर्मेंस और जबरदस्त बैटरी बैकअप के लिए बेस्ट रहेंगे ये ऑप्शन

    Disclaimer: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं थे। यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।