Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Laptop की कीमत है 50000 से भी कम, लंबी बैटरी के साथ दमदार होगा वर्क एक्सपीरिएंस

    By Deepak Kumar PandeyEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 02:49 PM (IST)

    Best Laptop Under 50000 - सूची में शामिल किए गए सभी लैपटॉप विश्वसनीय हैं और किफायती कीमत पर आते हैं। इन लैपटॉप में आपको नए जमाने वाले प्रोसेसर और नए फीचर्स के साथ-साथ दमदार बैटरी लाइफ भी मिल जाती है।

    Hero Image
    Best Laptop Under 50000 In India with Price

    Best Laptop Under 50000: क्या आप लैपटॉप पर पैसे बचाने के चक्कर में उसके प्रदर्शन से समझौता कर बैठे हैं और अब रो रहे हैं? क्या आपका लैपटॉप अब धीरे चलने लगा है और उसमें हैंगिंग प्रोब्लम की होने लगी है? क्या आप एक स्टूडेंट हैं या आपको अपने ऑफिस या वर्क फ्राम होम के लिए एक नए लैपटॉप की जरूरत है तो आप सबको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप बिल्कुल सही जगह पर हैं और आपकी तलाश भी पूरी होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इस लेख में हम आपको Best Laptop Under 50000 और Laptop Price के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके एक नए व किफायती Laptop की तलाश को पूरा करने वाला है। यहां आपको जिन लैपटॉप के बारे में जानकारी दी जा रही है वे बेहद ही आकर्षक डिजाइन वाले हैं और ये पोर्टेबल विकल्पों के साथ-साथ गेमिंग की जरूरत को भी पूरा करने का कार्य करते हैं। ये सभी लैपटॉप दैनिक इस्तेमाल के लिए उपयोगी हैं और भरोसेमंद हैं।

    इस विकल्प की भी करें जांचः Best Laptops Under 50000.

    Best Laptop Under 50000 In India: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    यूं तो 50000 रुपए की कीमत के अंदर बहुत सारी कंपनियां अपने Laptop की पेशकश करती हैं, लेकिन यहां पर केवल टॉप रेटेड लैपटॉप के बारे में सुझाया गया है। इनका इस्तेमाल कैजुअल और प्रोफेशनल दोनों के लिए किया जा सकता है।

    Lenovo IdeaPad Slim 1 Laptop


    यहां देखिए

    यह Lenovo Laptop आपके लिए बहुत ही किफायती विकल्प है और इसे यूजर्स ने 5 में से 4.2 स्टार की दमदार रेटिंग दी गई है। IdeaPad की फैमिली वाले इस लैपटॉप का वजन केवल 1.6Kg है, इसलिए यह कैरी करने में काफी आसान है। Lenovo Laptop Price: Rs 35,990.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम
    • 7.5 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    HP 14s, AMD Ryzen 5-5500U Laptop


    यहां देखिए

    भारत में HP Laptop को इसकी दमदार पावर और परफार्मेंस के लिए पसंद किया जाता है और Best Laptop Under 50000 के तहत आने वाला यह लैपटॉप भी एक सक्षम लैपटॉप है। इसे 41Wh की क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो एक बार चार्ज होने पर 4 घंटे तक चलता है। इस लैपटॉप को एमएस ऑफिस, विंडो 11 और बैकलिट कीबोर्ड जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया जाता है। HP Laptop Price: Rs 46,990.

    प्रमुख खासियत

    • 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम
    • 4 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    ASUS VivoBook 14 Laptop


    यहां देखिए

    इस ASUS Laptop को LED बैकलिट कीबोर्ड और एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ पेश किया जाता है और आपकी सुविधा के लिए इसे विंडो 11 दिया गया है। VivoBook की सीरीज वाले इस लैपटॉप का वजन केवल 1.6 किलो है, जो इसे कैरी करने में आसान बनाता है। ASUS Laptop Price: Rs 47,990.

    प्रमुख खासियत

    • 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 8GB की रैम 1TB का रोम
    • 6 घंटे की एवरेज बैटरी लाइफ

    Dell New 14 Latitude 3420 i3 Laptop


    यहां देखिए

    बहुत ही किफायती कीमत पर आने वाला Dell Laptop बेसिक वर्क के लिए उपयुक्त है और यह 11th जेनरेशन आई3 प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो इसे जबरदस्त स्पीड प्रदान करने का कार्य करता है। यही वजह है कि इसे भी Best Laptop Under 50000 की सूची में रखा गया है। यह Latitude Laptop को 8GB की रैम, 256GB का रोम और ‎35 Watt Hours की क्षमता वाले बैटरी के साथ आता है। Dell Laptop Price: Rs 33,990.

    प्रमुख खासियत

    • 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • ‎35 वॉट की क्षमता वाला बैटरी
    • 8GB की रैम 256GB का रोम

    ASUS TUF A15 Gaming Laptop


    यहां देखिए

    यदि आप गेमिंग का शौक रखते हैं तो यह ASUS Gaming Laptop आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। 15.6 इंच के डिस्प्ले वाला यह लैपटॉप AMD Ryzen 5 4600H प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो इसे जबरदस्त स्पीड देता है। इस लैपटॉप में 240Hz (वैकल्पिक) तक तेज़, IPS-लेवल पैनल के साथ प्रो-स्पीड पर गेम खले सकते हैं। ASUS Laptop Price: Rs 49,990.

    प्रमुख खासियत

    • 16.1 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 8 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम

    सभी विकल्पों की करें जांचः Best Laptop Under 50000 In India.

    FAQ: Laptops के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

    1. दुनिया में कौन सा लैपटॉप ब्रांड नंबर 1 है?

    दुनिया में Apple Laptop सबसे अच्छे होते हैं।

    2. किसी लैपटॉप में कितने GB की रैम होनी चाहिए?

    किसी भी लैपटॉप में 4GB रैम होनी चाहिए अगर आप चाहते हैं कि आपका पीसी गेमिंग, ग्राफिक डिज़ाइन और प्रोग्राम जैसे हाई वर्क को अच्छे से करे तो आपके लैपटॉप में पास कम से कम 8GB का रैम होना चाहिए।

    3. 50000 के अंदर कौन सा ब्रांड का लैपटॉप सबसे अच्छा है?

    यहां 50 हजार से कम कीमत पर आने वाले लैपटॉप को लिस्ट किया है। ये Laptops Under 50000 भारत में बहुत पॉपुलर है।

    1. HP 15s Intel Core i3 11th Gen Laptop
    2. Lenovo IdeaPad 3 14ITL6 11th Gen Laptop
    3. ASUS VivoBook 14 Intel Core i5 Laptop
    4. Dell Vostro 3420 Laptop
    5. HP 14s, 12th Gen Intel Core i5 Laptop

    Disclaimer: यहां कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।