Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    i5 Laptop और i9 Laptop में कौन होता है बेहतर? प्राइस और रेंज के आधार पर जानें अंतर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 03:13 PM (IST)

    i5 Laptops Vs i9 Laptop - जब भी हम एक नया लैपटॉप ढूंढ़ने निकलते हैं तो हम सबसे पहले उसके प्रोसेसर पर विचार करते हैं क्योंकि अलग-अलग कार्य को करने के लिए अलग-अलग प्रोसेसर की जरूत होती है। देखा जाए तो i5 लैपटॉप और i9 लैपटॉप का इस्तेमाल ज्यादातर बड़े कामों के लिए किया जाता है क्योंकि ये संचालन के दौरान जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं।

    Hero Image
    Best i5 Laptops Vs i9 Laptops: Finest Laptop Brands And Their Comparison On Price And Features

    Best i5 Laptops Vs i9 Laptops: अगर आप एक हार्डकोर गेमर हैं या फिर कामकाजी पेशेवर हैं, जिसे लगातार घंटों काम और स्क्रीन टाइम में व्यस्त रहना पड़ता है, तो आपको निश्चित रूप से अपने लैपटॉप में नया प्रोसेसर, फास्ट स्पीड, रैम और बैटरी लाइफ की आवश्यकता होगी, क्योंकि फिर वह चाहे गेमिंग हो, प्रेजेंटेशन बनाना हो या फिर कोई अन्य बुनियादी काम करना हो, एक अच्छी लैपटॉप इन सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने का कार्य करता है। हालाँकि जब भी कोई एक नया लैपटॉप की तलाश में कोई व्यक्ति निकलता है तो उसे सबसे पहले उस Laptop के प्रोसेसर पर विचार करना होता है, क्योंकि अलग-अलग कार्य को करने के लिए अलग-अलग प्रोसेसर की जरूत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में देखा जाए तो i5 Laptop और i9 Laptop का इस्तेमाल ज्यादातर बड़े कामों के लिए किया जाता है, क्योंकि ये संचालन के दौरान जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं। हालाँकि इन दोनों में से किस लैपटॉप का चयन किया जाए? इसे लेकर अभी भी बहुत सारे लोगों में कन्फ्यूजन होता है, लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख में हम आपको Best i5 Laptops Vs i9 Laptops के तहत इसका जवाब देने के साथ-साथ कुछ अच्छे विकल्पों का भी सुझाव देने जा रहे हैं।

    HP Laptops vs Lenovo Laptops की भी करें जांच.

    Best i5 Laptops In India: परिभाषा और कुछ अच्छे विकल्प

    इंटेल कोर i5 एक डुअल-कोर या क्वाड-कोर कंप्यूटर प्रोसेसर होता है, जो कि इंटेल द्वारा विकसित और निर्मित किया गया है। यह इंटेल कोर फैमिली सीरीज में चार प्रोसेसर में से एक है। इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप के साथ-साथ Laptop में किया जा सकता है। i5 Laptop में परफॉर्मेंस और लागत-प्रभावशीलता का संतुलन होता है। ये लैपटॉप वास्तव में मध्य रेंज होते हैं, जोकि दैनिक कार्य आवश्यकताओं के लिए अद्भुत परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं।

    इंटेल i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप रेग्यूलर इस्तेमाल के लिए एक अच्छा विकल्प होता है, जिसमें वर्क, हल्की गेमिंग और एंटरटेनमेंट के अन्य रूप शामिल हैं। इसलिए अगर आपका बजट मीडियम है और आप स्टूडेंट हैं या फिर कि बुनियादी काम के लिए सबसे अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो आप i5 लैपटॉप पर विचार कर सकते हैं। आजकल मिड से लेकर हाई-एंड तक बहुत सारे अलग-अलग लैपटॉप उपलब्ध हैं। नीचे सबसे अच्छे विकल्पों की जांच करें।

    1. Acer Extensa 15 Lightweight Laptop

    यह Acer Laptop आपके लिए एक किफायती विकल्प है और यह इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो कि जबरदस्त परफार्मेंस देने का कार्य करता है। इस i5 Laptop का वजन केवल 1.7 किलो है, जो इसे हल्का व पतला बनाता है, जबकि विंडो 11 इसका बेसिक फीचर्स है। Acer Laptop Price: Rs 44,990.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 8 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम

    2. HP 15s 11th Gen Intel Core i5 Laptop

    यह HP Laptop यूजर्स के लिए 15.6 इंच के एंटी ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आता है और इसे 41 Wh की बैटरी मिलती है, जो कि एक बार चार्ज होने पर लंबे समय तक का बैटरी बैकअप देता है। यह i5 Laptop यूजर्स के लिए 16GB की रैम, 512GB के रोम, विंडो 11, ड्यूल स्पीकर, बैकलिट कीबोर्ड और एलेक्सा कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाता है। HP Laptop Price: Rs 52,800.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 41 वॉट की क्षमता वाला बैटरी
    • 16GB की रैम और 512GB का रोम

    3. Dell Vostro 3420 Laptop

    इयह Dell Laptop अद्भूत क्षमताओं वाला एक लैपटॉप है, जिसे 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। यह लैपटॉप आपके लिए 8GB की रैम और 512GB के रोम के साथ आता है। इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है। Dell Laptop Price: Rs 49,990.

    प्रमुख खासियत

    • प्री-इंस्टॉल विंडो 11
    • 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम

    अमेजन सभी i5 Laptop की करें जांच.

    Best i9 Laptops In India: परिभाषा और कुछ अच्छे विकल्प

    Best i5 Laptops Vs i9 Laptops के तहत बात करें तो i9 प्रोसेसर i7 प्रोसेसर का भी एडवांस वर्जन है और इंटेल द्वारा बनाया गया यह अब तक सबसे उच्च-प्रदर्शन करने का लैपटॉप प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर वाले लैपटॉप का इस्तेमाल बड़े प्रोफेशनल या गेमर करते हैं। इस तरह जब पेशेवर और गेमिंग जरूरतों की बात आती है तो i9 Laptop अपने शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ जरूरी हो जाते हैं, क्योंकि ये लैपटॉप वीडियो एडिटर, डिजाइनर और पेशेवर गेमर के लिए बेस्ट होते हैं। ये प्रोसेसर मल्टीटास्किंग प्रक्रिया को काफी सरल बनाते हैं।

    1. ASUS ProArt Studiobook 16 OLED Laptop

    यदि कोई थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करके एक पावरफुल लैपटॉप को खरीदना चाहता है और उसमें गेम भी खेलना चाहते हैं, तो आई9 प्रोसेसर और 4K डिस्प्ले के साथ आने वाला ASUS Laptop उसके लिए परफेक्ट है। इस i9 Laptop को 16.0 की डिस्प्ले, 16GB की रैम, 1TB के रोम, विंडो 11 के साथ पेश किया जाता है। ASUS Laptop Price: Rs 1,79,990.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की स्क्रीन साइज
    • 16GB की रैम और 1TB का रोम
    • 10 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    2. HP Envy 15-11Th Gen Intel Core I9 Laptop

    इस HP Laptop को 83 Wh की भारी भरकम क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो इसे कि लंबा बैटरी बैकअप देने का कार्य करता है। इस I9 Laptop को 32Gb की रैम, 1Tb के रोम, 15.6 इंच के डिस्प्ले, विंडो 11. बैकलिट कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट सेंसर और एलेक्सा कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। HP Laptop Price: Rs 1,96,999.

    प्रमुख खासियत

    • 83Wh की क्षमता वाला बैटरी
    • 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 32GB की रैम और 1TB का रोम

    3. Dell XPS 9720 Laptop

    इस Dell Laptop को 32GB की रैम और 1TB के रोम के साथ पेश किया जाता है और इसे विंडो 11, एमएस ऑफिस, बैकलिट कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी एडवांस सुविधाएं मिलती हैं। इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है और दमदार प्रदर्शन देने का कार्य करता है। Dell Laptop Price: Rs 3,82,720.

    प्रमुख खासियत

    • 2.42Kg का हल्का वजन
    • 17 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 32GB की रैम और 1TB का रोम

    अमेजन पर सभी i9 Laptop की करें जांच.

    FAQ: लैपटॉप के बारे में पूछे जानें वाले प्रश्न

    1. भारत में सबसे अच्छा i5 Laptop और i9 Laptop ब्रांड कौन से हैं?

    हमारे भारत में सबसे अच्छे i5 Laptop और i9 Laptop ब्रांड एसर, एप्पल, एचपी, डेल, एसस और लेनोवो आदि हैं।

    2.आई9 लैपटॉप क्या होता है?

    देखा जाए तो i9 प्रोसेसर i7 प्रोसेसर का एडवांस वर्जन है और इंटेल द्वारा बनाया गया यह अब तक सबसे ज्यादा परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर वाले लैपटॉप का इस्तेमाल बड़े प्रोफेशनल या गेमर करते हैं।

    3. किसी लैपटॉप में i5 प्रोसेसर क्या होता है?

    इंटेल i5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप प्रोडक्टिव वर्क से लेकर गेमिंग और एंटरटेनमेंट में कई प्रकारका पावरफुल कंप्यूटिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करता है। इस लैपटॉप में आमतौर पर कई कोर और हाई क्लॉक स्पीड होती है और अक्सर इंटीग्रेटेड या समर्पित ग्राफिक्स कार्ड होता है।

    Disclaimer: यहां कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।