Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer Laptop Price: परफेक्ट डिस्प्ले और किलर कनेक्टिविटी! स्टूडेंट व कैजुअल वर्क के लिए हैं बेस्ट

    By Deepak Kumar PandeyEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 05:46 PM (IST)

    Acer Laptop Price - यदि आप अपने कार्य के लिए किसी ऐसे लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं जिसमें लंबी बैटरी लाइफ और जबरदस्त फीचर्स हों तो आप सही जगह पर है और आपको इस लेख की जांच करनी चाहिए।

    Hero Image
    Best Acer Laptop In India with Price

    Acer Laptop Price: इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की दुनिया में Acer कंपनी एक बड़ा नाम है। ताइवान की यह कंपनी एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखती है और इसका मुख्यालय न्यू ताइपे सिटी के जिझी में है। एसर ब्रांड भारत सहित दुनिया के कई देशों में अपने डेस्कटॉप पीसी, टैबलेट, क्रोमबुक, टैबलेट, टेलीविजन, सर्वर, स्टोरेज डिवाइस और Laptop के लिए जा्ना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चूंकि हमारे इस लेख का विषय Acer ब्रांड के Laptop हैं, इसलिए हम इस लेख में आपको भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे Acer Laptop Price के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ये लैपटॉप आपके लिए बहुत ही किफायती कीमत पर आते हैं और इनमें दमदार प्रदर्शन देखने को मिल जाता है। इन लैपटॉप खासियत यह भी है, इन्हें यूजर्स द्वारा भी बहुत किया गया है।

    इस विकल्प की भी करें जांचः Best Laptop Under 60000.

    Acer Laptop Price In India: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    भारत में एसर कंपनी विभिन्न तरह लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले Laptop की एक लंबी रेंज को अलग-अलग कीमत में पेश करती है, जो हर तरह के खरीददारों के बजट में फिट हो जाती है। हालांकि यहां पर केवल उन लैपटॉप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

    Acer Aspire 3 Laptop

    यहां देखिए

    यदि आप स्टूडेंट हैं या फिर कैजुअल इस्तेमाल के लिए एक नया लैपटॉप चाहते हैं तो फिर Aspire की सीरीज वाला Acer Laptop एकदम उपयुक्त है, क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही किफायती कीमत पर आता है। स्टोरेज के लिए इस लैपटॉप को 4GB की रैम और 256GB के रोम दिया गया है, जबकि इसका वजन केवल 1.9Kg है, जो इसे कैरी करने में आसान बनाता है। Acer Laptop Price: Rs 22,900.

    प्रमुख खासियत

    • 14 इंच की स्क्रीन साइच
    • 4GB की रैम और 256GB का रोम
    • ‎9.5 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    Acer Aspire 3 AMD Athlon Silver 3050U Laptop

    यहां देखिए

    AMD एथलान सिल्वर ड्यूल कोर प्रोसेसर पर संचालित होने वाला यह Acer Laptop स्टूडेंट व कैजुअल यूज के लिए परफेक्ट है, क्योंकि इसे भी बहुत ही किफायती कीमत पर पेश किया जाता है। इसका वजन केवल 1.9 किलो है, जो इसे काफी हल्का बनाने में मदद करता है। खरीददारों की सुविधा के लिए इसमें विंडो 11 है। Acer Laptop Price: Rs 30,990.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की स्क्रीन साइज
    • 4GB की रैम और 256GB का रोम
    • 9 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    Acer Extensa 15 Lightweight Laptop

    यहां देखिए

    यह Acer Extensa Laptop भी अपनी किफायती कीमत और दमदार परफार्मेंस के लिए जाना जाता है। इस i3 Laptop में यूजर्स की सुविधा के लिए विंडो होम 11 दिया गया है और आदि की सुविधा मिल जाता है और इसकी बैटरी एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 8 घंटे तक चललता है। Acer Laptop Price: Rs 34,990.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम
    • 8 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    Acer Aspire 5 Laptop

    यहां देखिए

    Aspire की फैमिली वाला यह Acer Laptop काफी पतला और हल्का है, क्योंकि इसका वजन मात्र केवल 1.45 किलो रखा गया है। इस लैपटॉप को 14 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाता है और खरीददारों की सुविधा के लिए इसे विंडो होम 11 और एमएस ऑफिस दिया गया है। इस लैपटॉप को ‎48 Watt Hours की क्षमता वाली बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 11.5 घंटे तक कार्य करने की अनुमति देता है। Acer Laptop Price: Rs 44,990.

    प्रमुख खासियत

    • 14 इंच का फुल HD डिस्प्ले
    • 8GB की रैम और 1TB का रोम
    • 11.5 घंटे की एवरेज बैटरी लाइफ

    Acer Nitro 5 Gaming Laptop

    यहां देखिए

    अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो Nitro सीरीज का यह Acer Gaming Laptop आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। यूजर्स ने इस लैपटॉप को 5 में से 4.1 स्टार की दमदार रेटिंग दी है। इस लैपटॉप में बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए विज़ुअल इंटेंसिटी 1920 x 1080 रिज़ॉल्यूशन की है, जबकि 144Hz के रिफ्रेश रेट, एलईडी-बैकलिट, आईपीएस डिस्प्ले आदि के साथ आता है। Acer Gaming Laptop Price: Rs 62,593.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले
    • 16GB की रैम और 512GB का रोम
    • पिक्चर परफेक्ट और किलर कनेक्टिविटी

    सभी विकल्पों की करें जांचः Best Acer Laptops In India.

    Disclaimer: यहां कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।