Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inverter AC या Fixed Speed AC में है कन्फ्यूजन? 5 आसान पॉइंट में समझिए अंतर

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 07:40 PM (IST)

    Inverter AC vs Fixed Speed AC - अगर आप एक नए एयर कंडीशनर को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि इनवर्टर एसी और फिक्स एसी में क्या अंतर है तो आपको इस लेख को पढ़ना चाहिए क्योंकि यहां पर हम आपको 5 पॉइंट में समझाने जा रहे हैं कि आपके लिए कौन सा एसी सही रहेगा?

    Hero Image
    Inverter AC vs Fixed Speed AC: Which is the best option for air conditioner

    Inverter AC vs Fixed Speed AC: जैसे-जैसे गर्मियां आ रही हैं, वैसे-वैसे तेज गर्मी का सामना करते हुए ठंडे रहने के उपायों को अपनाना और घर के अंदर व बाहर दोनों जगहों पर ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता बन जाती है। उन घरों के लिए एयर कंडीशनर बढ़िया विकल्प है, जिनके इलाके में ज्यादा गर्मी पड़ती है। हालाँकि Air Conditioner खरीदने से पहले बहुत सारी बातों को ध्यान में रखकर चलना पड़ता है, क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा होती है, जो कई बार चपत भी लगवा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वास्तव में Air Conditioner को खरीदने पहले आपको उसके डिज़ाइन, बिजली का बिल, कारपेट एरिया, वेंटिलेशन, फ्लोर ले-आउट, कीमत और उसकी ऊर्जा दक्षता जैसे कई कारकों पर विचार करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप गर्मियों के समय में एयर कंडीशनर को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अपने निर्णय लेने में मदद करने के लिए Inverter AC vs Fixed Speed AC के बारे में जानना चाहिए, क्योंकि यहां 5 पॉइंट में इन दोनों के अंतर को बताया जा रहा है।

    इस प्रकार की AC के भी अंतर को समझेंः Inverter AC vs Non Inverter AC

    Inverter AC vs Fixed Speed AC: ये विकल्प रहेगा सबसे बेहतर

    फिक्स्ड स्पीड एयर कंडीशनर को स्टैंडर्ड के रूप में Non Inverter AC के रूप में जाना जाता है और इसमें एक सीधा व सिंगल मोटर ऑपरेशन होता है। Inverter AC में वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर होता है, जबकि नॉन-इन्वर्टर एसी में फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर दिया जाता है। नॉन-इन्वर्टर एयर कंडीशनर ON/OFF तरीके का इस्तेमाल करते हैं और एक तय तापमान बनाए रखने के लिए इसके कंप्रेसर नियमित अंतराल पर चालू और बंद होते हैं। वहीं वेरिएबल स्पीड कम्प्रेसर वाले Air Conditioner ज़्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं और ये कम शोर करते हैं। दोनों प्रकार के सिस्टम के साथ Window AC और Split AC आते हैं। 

    1. Inverter AC vs Fixed Speed AC: स्पीड (Speed)

    (इसे देखिएLloyd 1.5 Ton 2 Star Fixed Speed Split AC Price: Rs 32,899)

    इन्वर्टर एयर कंडीशनर में एक वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर होता है, जो कि जरूरत के अनुसार कंप्रेसर के नियंत्रित संचालन की अनुमति देता है, ताकि एयर कंडीशनर के तापमान को कंट्रोल किया जा सके। दूसरी ओर Fixed Speed AC में रेग्यूलर स्टार्ट/स्टॉप कंप्रेसर होता है, जो डिजायर्ड कूलिंग प्रभाव उत्पन्न करने के लिए या तो चालू या बंद हो जाता है। यह कंप्रेसर की स्पीड को एडजस्ट करने में सक्षम नहीं है और इस प्रकार चलते समय ज्यादा बिजली खाता है।

    2. Inverter AC vs Fixed Speed AC: क्षमता (Efficiency)

    (इसे देखिए - Voltas 1.5 Ton 3 Star, Inverter Split AC Price: Rs 32,320)

    अब के Inverter Air Conditioner सबसे ज्यादा बिजली की बचत करने वाले होते हैं और ये Fixed Speed Air Conditioner की तुलना में ज्यादा किफायती और संचालन में आसान होते हैं। यह अपने वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर के कारण कम बिजली की खपत करता है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा होत है।

    3. Inverter AC vs Fixed Speed AC: शोर (Noise)

    (इसे देखिए - Daikin 1.5 Ton 3 Star Fixed Speed Split AC Price: Rs 37,999)

    इन्वर्टर एयर कंडीशनर चलने काफी शांत होते हैं और निश्चित स्पीड वाले एयर कंडीशनर के विपरीत एक बार जब वे एक निर्धारित तापमान तक पहुँच जाते हैं, तो उन्हें बंद और चालू करने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि ये खुद ही तापमान को लगातार एडजस्ट करते हैं, जिसकी वजह से इनमें शोर भी बहुत कम होता है।

    4. Inverter AC vs Fixed Speed AC: लागत (Cost)

    (इसे देखिए - LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC Price: Rs 45,490)

    एक Inverter Air Conditioner की लागत या कीमत निश्चित ही फिक्स स्पीड वाले एसी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन जैसा कि पहले कहा गया है कि कम मेंटनेंस और ऑपरेशनल लागत के कारण इनवर्टर एसी का चयन करना बुद्धिमानी भरा निवेश माना जाता है।

    5. Inverter AC vs Fixed Speed AC: निष्कर्ष (Verdict)

    यह सच है कि इन्वर्टर सिस्टम Fixed Speed Air Conditioner की तुलना में ज्यादा सटीक तापमान बनाए रखता है, लेकिन यह अंतर इतना कम होता है कि आप इसे अपने घर में नोटिस भी नहीं कर सकते हैं। जब तापमान कंट्रोल की बात आती है तो फिक्स्ड स्पीड एसी और इन्वर्टर एसी दोनों बेहतर होते हैं। हालांकि इन्वर्टर सिस्टम अपने फिक्स्ड-स्पीड समकक्ष की तुलना में ज्यादा कुशल होते हैं और अन्य ऊर्जा-कुशल उपकरणों की तरह इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। इन्वर्टर एसी की मेन्टेनेंस कॉस्ट ज़्यादा होती है।

    (इसे देखिए - Carrier 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC Price: Rs 38,990)

    हालाँकि तथ्य भी है कि इस कीमत को लंबे समय तक बिजली की बचत के करके पुनर्प्राप्त किया जा सकता है। Inverter AC ज़्यादा टिकाऊ होते हैं और इनकी लाइफ लंबी होती है। वहीं Non Inverter AC की लाइफ तुलनात्मक रूप से कम होती है, लेकिन इसकी मेन्टेनेंस कॉस्ट कम होती है। लिहाजा हमारी राय में इन्वर्टर एयर कंडीशनर आपके लिए एक व्यवहारिक विकल्प है, फिर वह चाहे Window AC हो या फिर Split AC हो। आपको इन्वर्टर एसी ही खरीदना चाहिए।

    Best AC in India: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    अगर आपने Inverter AC और Fixed Speed AC के अंतर के बारे में जान लिया है और खुद एक नया Air Conditioner खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको नीचे दिए गए विकल्पों पर विचार करना चाहिए। आइए कुछ अच्छे विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

    1. Haier 1 Ton 5 Star Hexa Inverter Split AC

    1 टन की क्षमता वाला यह एयर कंडीशनप हेक्सा इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, जो कि आपको डीसी इन्वर्टर तकनीक के साथ अतिरिक्त पावर प्रदर्शन प्रदान करती है और अन्य एयर कंडीशनर की तुलना में 65 प्रतिशत से ज्यादा बिजली बचाने में मदद करता है।

    यह एयर कंडीशनर 120 वर्ग फुट तक की साइज वाले रूम के लिए आदर्श है और इसे 7 इन 1 कनवर्टिबल मोड के साथ आता है। Haier AC Price: Rs 3,490.

    प्रमुख खासियत

    • 1 टन की क्षमता
    • 5 स्टार की पावर रेटिंग
    • 52 डिग्री की गर्मी के आदर्श

    2. Panasonic 1.5 Ton 4 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC

    यह Panasonic Split AC किसी 150 से लेकर 180 वर्ग फुट की साइज वाले रूम के लिए आदर्श है और 52 डिग्री की गर्मी में भी रूम को ठंडा रख सकता है। इस 1.5 Ton AC को 7 इन 1 कनवर्टिबल एआई कूलिंग मिलता है। इस AC को 4 वे स्विंग और PM 0.1 एयर प्यूरीफिकेशन फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Panasonic AC Price: Rs 40,490.

    प्रमुख खासियत

    • 1.5 टन की क्षमता
    • 4 स्टार की पावर रेटिंग
    • 52 डिग्री की गर्मी के लिए आदर्श

    3. Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter 5 In 1 Convertible Split AC

    यह Lloyd AC को 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है और इसे मजबूत Dehumidifier मिलता है। यह Inverter AC अपनी फास्ट कूलिंग क्षमता के लिए जाना जाता है और यह इकोफ्रैंडली है, जो कि बिजली की बचत सुनिश्चित करता है। Lloyd Split AC Price: Rs 38,999.

    प्रमुख खासियत

    • 1.5 टन की क्षमता
    • 5 स्टार की पावर रेटिंग
    • 52 डिग्री की गर्मी के लिए आदर्श

    4. Samsung 1.5 Ton 3 Star Wind-Free Technology Inverter Split AC

    इस Samsung AC आपके लिए 3 स्टार की पावर रेटिंग मिलता है, जो कि बिजली की बचत सुनिश्चित करता है। इस 1.5 Ton AC को 4 इन 1 कूलिग मोड और एंटीबैक्टिरियल फीचर्स जैसे मिलते हैं और यह 150 वर्ग फुट की साइज वाले रूम के लिए आदर्श है। Samsung Split AC Price: Rs 36,999.

    प्रमुख खासियत

    • 1.5 टन की क्षमता
    • 3 स्टार की पावर रेटिंग
    • 52 डिग्री की गर्मी के लिए आदर्श

    अमेजन पर सभी Best Air Conditioner की करें जांच. 

    FAQ: Air Conditioner के बारे में अक्सर पूछे जानें वाले सवाल

    1. किसी AC में ड्राइ मोड क्या होता है?

    एयर कंडीशनर में ड्राई मोड रूम की एयर को फिल्टर करता है और हवा में समाई हुई दुर्गंध को भी खत्म करता है।

    2. ड्राइ मोड के साथ कौन-कौन कंपनी अपने AC को बेचती है?

    हमारे देश में ड्राई मोड के साथ LG, सैमसंग, वोल्टास और लॉयड जैसी कंपनियां Air Conditioner को बेचती हैं।

    3. कौन सी AC बिजली कम खाती है?

    दरअसल 5-स्टार की पावर रेटिंग वाला AC सबसे कम बिजली खाता है और 3-स्टार एसी की तुलना में बहुत बेहतर परफॉर्मंस देता है। 5 Star AC यूनिट 3-स्टार एसी की तुलना में कमरे को तेजी से ठंडा भी कर देता है।

    Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।