Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे कम बिजली की खपत करने वाले बेस्ट 3 Star AC की लिस्ट, अब नहीं आयेगा लंबा चौड़ा बिजली बिल, कीमत मात्र 30000 से शुरू

    Updated: Wed, 04 Sep 2024 01:17 PM (IST)

    Best 3 Star AC बिजली की बचत करने वाले बेस्ट एसी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाये हैं यहां 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले सबसे बेस्ट एसी इन इंडिया के लिस्ट जो बिजली की बचत के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इन इन्वर्टर एसी को घंटो तक चलाने पर भी लंबा चौड़ा बिजली बिल नहीं आता। इन 3 स्टार एसी को अमेज़न पर खरीद सकते है।

    Hero Image
    Best 3 Star AC In India Image: Cover Image

    Best 3 Star AC: अगर एसी चलाने पर आपका ज्यादा बिजली का बिल आता है और इसलिए आप किसी अच्छे एनर्जी सेविंग फीचर्स वाले एसी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए है यहां भारत में सबसे ज्यादा खरीदें जाने 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले सबसे बेस्ट एसी इन इंडिया की लिस्ट, जिन्हें पूरे दिन चलाने पर भी आपका लंबा चौड़ा बिजल बिल नहीं आता है। इन इन्वर्टर एसी को आप आसानी से अमेज़न पर घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां दिए गये सभी Split AC बिजली की बचक के अलावा कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, जिसकी वजह से इन बेस्ट 3 स्टार एसी को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं। इन बेस्ट एसी इन इंडिया में आपको फास्ट कूलिंग फीचर मिलती है, जो तेजी से आपके कमरे को ठंडा करने का काम करती हैं। इसके अलावा इन इन्वर्टर की हाई कूलिंग पावर आपको चिलचिलाती चुबने पसीने वाली गर्मी में भी ठंड़ी बर्फिली हवा देते हैं। इन Air Conditioner में आपको कई कन्वर्टिबल कूलिंग मोड मिलते हैं, जिसे आप मौसम बदलने पर अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी बदल सकते हैं। साथ ही इन स्प्लिट एसी में आपको 1 टन, 1.5 और 2 टन तक की क्षमता मिलती हैं , जो 110 से लेकर 200 वर्ग फुट तक के कमरों के लिए बेस्ट हैं। ये बेस्ट स्प्लीट एसी में आपको एयर प्यूरिफिकेशन फ़िल्टर, डस्ट फिल्टर, डीह्यूमिडिफ़ायर जैसे कई स्पेशल फीचर के साथ आते है, जो बहार से आने वाली धूल और बदबू को रोक कर आपके कमरे में ठंडी और फ्रेश ऐयर देने का काम करता है। तो चलिए नजर डालते हैं यहां दिये गये सबसे ज्यादा कम बिजली की खपत करने वाले AC Price की जानकारी पर।

    Best 3 Star AC: कीमत और क्वालिटी

    यहां आपको LG, Voltas, Daikin, Samsung और Haier के सबसे बेस्ट 3 स्टार एसी दिये गये हैं, जो गर्मियों में बिजली की बचत के लिए बेस्ट हैं। इन हाई हाई परफॉर्मेंस वाले ये बेस्ट एसी इन इंडिया 52 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में भी आपके घर को ठंडा रखते हैं। इन Inverter AC में आपको एंटी-वायरस सुरक्षा के साथ मल्टी वे स्विंग और एचडी फ़िल्टर, डस्ट फिल्टर, ऑटो क्लिन फीचर भी मिलता हैं।

    और पढ़ें: सबसे ज्यादा खरीदें जाने वाले 1.5 टन Split AC की लिस्ट, कीमत मात्र 30000 से शुरू, करते है बिजली की कम खपत

    1. Haier 2 Ton 3 Star Heavy Duty Hexa Inverter Split AC

    यह एक हेवी ड्यूटी स्प्लिट एयर कंडीशनर है, जो इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है और डीसी वैरिएबल स्पीड कंप्रेसर गर्मी भार के आधार पर बिजली को एडजस्ट करता है। इस एसी का इंटेली कन्वर्टिबल 7 इन 1 के साथ 2 इंटेली मोड कूलिंग मोड फैन के स्पीड को एडजस्ट करते हैं और यूजर्स आवश्यकता पड़ने पर कूलिंग क्षमता को भी नियंत्रित कर सकता है।

    यह एयर कंडीशनर बड़े आकार के कमरों (151 वर्ग फुट से 200 वर्ग फुट) के लिए उपयुक्त है और 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी काम कर सकता है। Haier Split AC Price: 47,989.

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - हायर
    • क्षमता - 2 टन
    • सालाना बिजली की खपत - 1277 यूनिट
    • कूलिंग एरिया - 150 से 200 वर्ग फुट
    • ऑपरेशन - 60 डिग्री
    • सिस्टम - स्प्लिट

    खासियत

    • फ्रोस्ट सेल्फ क्लीन
    • 20 मीटर का एयर थ्रो

    क्यों ना खरीदें?

    • किसी यूजर ने कमी नहीं बताई है।

    2. Daikin 1 Ton 3 Star Inverter Split AC

    यह डाइकिन एसी गर्मियों को रिलैक्सिंग बनाने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस इन्वर्टर एसी को आप आसानी से घंटो तक यूज कर सकते हैं, क्योंकि यह बेस्ट एसी इन इंडिया बिजली की बचत के लिए सबसे बेस्ट हैं। इस 1 Ton AC को आप आसानी से अमेज़न पर खरीद सकते हैं।

    इस डाइकिन एसी में आपको पीएम 2.5 फिल्टर मिलता है, जो बाहर के गंदी हवा को घर में नहीं घुसने देता और घर में फ्रेश और ठंडी हवा बनाये रखने का काम करता हैं। इसके अलावा यह Best 3 Star AC हाई कूलिंग पावर के साथ आते है, जो आपके घर को बेहद कम समय में ठंडा करती हैं। हाई परफॉर्मेंस की वजह से इस बेस्ट एसी इन इंडिय को यूजर्स ने टॉप रेटिंग दी हैं। Daikin AC Price: Rs 32,990.

    Daikin Inverter AC स्पेसिफिकेशन:

    1. कूलिंग पावर - 12000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट
    2. स्पेशल फीचर्स- 3डी एयरफ्लो
    3. प्रोडक्ट डायमेंशन - 22.9D x 80W x 29.8H सेंटीमीटर
    4. वोल्टेज - 230 वोल्ट

    क्यों खरीदें?

    • ट्रिपल डिस्प्ले
    • पीएम 2.5 फ़िल्टर
    • ड्यू क्लीन टेक्नोलॉजी
    • 3 स्टार एनर्जी रेटिंग्स

    क्यों ना खरीदें?

    • किसी यूजर ने कमी नहीं बताई है।

    और पढ़ें: दरिया में बहे Daikin Air Conditioner के दाम, एनर्जी एफिशिएंट स्प्लिट एसी की खरीदारी पर सीधा होगी 35 हजार की बचत

    3. Haier 1.5 Ton 3 Star Twin Inverter Split AC

    हायर का यह 1.6 टन स्प्लिट एसी छोटे और बड़े दोनों कमरों के लिए उपयुक्त है। इसमें कूलिंग के लिए 5 इन 1 कन्वर्टिबल मोड मिलेंगे, जिन्हें आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। यह एसी 54 डिग्री सेल्सियस में भी तेज कूलिंग करता है। इसमें सुपर एंटी जंग टेक्नोलॉजी है, जो एसी को लंबे समय तक खराब नहीं होने देती हैं।

    इस स्प्लिट एसी में ट्विन इन्वर्टर के साथ कुशल, आरामदायक और ठंडी हवा मिलती हैं, जो 65 प्रतिशत तक बिजली की बचत करता है। इस एसी में लॉन्ग डिस्टेंस एयर फ्लो तकनीक के साथ 20 मीटर तक की कूलिंग पावर है। हाई परफॉर्मेंस वाले इस एसी को यूजर्स ने टॉप रेटिंग लिस्ट में शामिल किया है। Haier Split AC Price: Rs 33,990. 

    स्पेसिफिकेशन

    • कैपेसिटी - 1.5 टन
    • खास फीचर - 3 स्टार रेटिंग, रेफ्रिजरेट आर32 का इस्तेमाल
    • प्रोडक्ट डायमेंशन - 20D x 86.5W x 29H सेंटीमीटर
    • आइटम वजन - 22 किलो
    • शोर स्तर - 34 डीबी
    • वार्षिक ऊर्जा खपत - 926 किलोवाट घंटे

    क्यों खरीदें

    • छोटे और बड़े दोनों कमरों के लिए उपयुक्त
    • मिनटों में कमरे को ठंडा करें

    क्यों न खरीदें

    कुछ खास नहीं

    4. Voltas 1.5 Ton 3 Star, Inverter Split AC

    हाई कूलिंग वाला यह वोल्टास एसी 52 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में बर्फिली हवा देने का काम करता है। इस इन्वर्टर एसी में आपको 4-इन-1 एडजस्टेबल कूलिंग मोड मिलती हैं, जिसे आप आसानी से मौसम बदलने पर अपने अनुसार चैंज कर सकते हैं। यह 1.5 Ton AC 111 से लेकर 150 वर्ग फुट तक के कमरों के लिए अच्छा है।

    इस वोल्टास एसी में आपको डस्ट फिल्टर मिलती है,जो बहार की गंदी हवा को रोक कर कमरे में ठंडी और फ्रेश ऐयर देने का काम करते हैं। इसके अलावा यह Best AC In India एंटी माइक्रोबियल प्रोटेक्शन, एंटी कोरोसिव कोडिंग, एलईडी डिस्प्ले, सेल्फ डायग्नोसिस, स्लीप मोड और एडजस्टेबल कूलिंग जैसे स्पेशल फीचर के साथ आता हैं, इसी वजह से इस 3 स्टार एसी को काफी पसंद किया जाता हैं। Voltas AC Price: Rs 31,900.

    Voltas Inverter AC के स्पेसिफिकेशन:

    1. कूलिंग पावर -1.62 किलोवाट
    2. स्पेशल फीचर्स- माइक्रोबियल प्रोटेक्शन
    3. प्रोडक्ट डायमेंशन - 21D x 84W x 29H सेंटीमीटर
    4. वोल्टेज - 230 वोल्ट

    क्यों खरीदें?

    • हाई कूलिंग पावर
    • 3 स्टार एनर्जी रेटिंग
    • डस्ट फिल्टर
    • 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड

    क्यों ना खरीदें?

    • एक यूजर ने कमी बताई है।

    5. Samsung 2 Ton 3 Star Wi-fi Enabled Inverter Split AC

    फास्ट कूलिंग पावर वाला यह सैमसंग एसी वाई-फाई कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है, जिसकी मदद से आप इस इनवर्टर एसी को आसानी से अपने स्मार्ट फोन और टैबलेट से कंट्रोल कर सकते हैं। इस 2 Ton एसी को आप 151 वर्ग फुट से 200 वर्ग फुट तक के कमरों के लिए आसानी से यूज कर सकते हैं।

    इस सैमसंग एसी में आपको 5 इन 1 कन्वर्टिबल कूलिंग मौड मिलते हैं, जिसे आप कभी भी अपने अनुसार सेट कर सकते है। इसके अलावा इस Best 3 Star AC को आप आसानी से पूरे दिन यूज कर सकते हैं, क्योंकि इस बेस्ट एसी इन इंडिया के यूज से बिजली की ज्यादा खपत नहीं होती हैं। इस 2 टन एसी में आपको एंटी बैक्टीरियल फिल्टर और ऑटो क्लीन फीचर भी दिया जाता हैं। Samsung AC Price : Rs 52,990

    Samsung Inverter AC के स्पेसिफिकेशन:

    1. कूलिंग पावर - 8.1 किलोवाट
    2. स्पेशल फीचर्स- 5 इन 1 कन्वर्टिबल कूलिंग मौड
    3. प्रोडक्ट डायमेंशन - 21.5D x 105.5W x 29.9H सेंटीमीटर
    4. वोल्टेज - 230 वोल्ट

    क्यों खरीदें?

    • 3 स्टार एनर्जी रेटिंग
    • हाई कूलिंग पावर
    • फास्ट कूलिंग फीचर
    • वाइफाई कनेक्टिविटी

    क्यों ना खरीदें?

    • कोई कमी नहीं बताई गई है।

    6. LG 1.5 Ton 3 Star DUAL Inverter Split AC

    भारत में सबसे ज्यादा खरीदें जाने वाला यह एलजी एसी तपती गर्मी में भी तेजी से रूम को ठंडा करने का काम करता हैं। इस इन्वर्टर एसी में आपको डुअल इन्वर्टर फीचर मिलती हैं, जो इस बेस् एसी इन इंडिया को खास बनाता हैं। अमेज़न पर इस 1.5 Ton AC को आप आसानी से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।

    इस एलजी एसी में आपको 6-इन-1 कूलिंग कूलिंग मौड मिलते हैं, जिसे आप आसानी से कभी भी अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं। इसके अलावा यह Best AC In India 2 वे स्विंग, एंटी-वायरस सुरक्षा, एचडी फ़िल्टर और एआई जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आता हैं। इस बेस्ट 3 स्टार एसी को आप 151 से लेकर 180 वर्ग फुट तक के कमरों के लिे आसानी से यूज कर सकते हैं। LG AC Price: Rs 37,490.

    LG Inverter AC स्पेसिफिकेशन:

    1. कूलिंग पावर - 18000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट
    2. स्पेशल फीचर्स- ऑटो क्लीन
    3. प्रोडक्ट डायमेंशन - 18.9D x 83.7W x 30.8H सेंटीमीटर
    4. वोल्टेज - 230 वोल्ट

    क्यों खरीदें?

    1. 3 स्टार एनर्जी रेटिंग
    2. फास्ट कूलिंग
    3. रिमॉर्ट कंट्रोल
    4. डीह्यूमिडिफ़ायर

    क्यों ना खरीदें?

    • कोई कमी नहीं बताई है।

    FAQ: Best 3 Star AC के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

    1. एसी में 3 स्टार का क्या मतलब है?

    3 स्टार रेटिंग्स वाले AC में छोटे कंडेंसन होते हैं और यह डीसेंट एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। इसलिए इनके इस्तेमाल से बिजली का बिल ज्यादा आता है। 3 Star AC 1.1 यूनिट प्रतिघंटे के हिसाब से बिजली की खपत करता है।

    2. एसी कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

    एसी का टेंपरेचर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए। रात के वक्त एसी का इस्तेमाल कर ना सही होता है हालांकि एसी का अत्यधिक इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है.

    3. 3 स्टार 5 स्टार एसी में क्या फर्क है?

    5-स्टार रेटेड घरेलू एयर कंडीशनर 3-स्टार रेटेड एसी की तुलना में काफी कम बिजली की खपत करता है और इसलिए अधिक ऊर्जा कुशल है। कई शोधों के आधार पर, एक 5 स्टार एसी, 3-स्टार एसी की तुलना में औसतन 28% अधिक ऊर्जा बचा सकता है। अगर आप भी कम बिजली खर्च करने वाले अच्छे एसी की तलाश कर रहे हैं, तो आप यहां दिये गये 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले Inverter AC के बेस्ट ऑप्शन देख सकते हैं।

    4. क्या 3 स्टार एसी घर के लिए अच्छा है?

    अगर आप कम कीमत में आने वाले एयर कंडीशनिंग सिस्टम की तलाश में हैंजो आपके घर को अच्छी तरह से ठंडा कर सके, तो 3-स्टार एसी का विकल्प चुनना सही हैं। यहां आपको 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले सबसे बेस्ट Split Ac के ऑप्शन दिये गये हैं, जिसे आप अमेज़न पर खरीद सकते हैं।

    5. एसी 1 घंटे में कितनी बिजली खपत करता है?

    1.5 टन के फाइव स्टार के एसी को एक घंटे चलाया जाए तो 1.5 यूनिट बिजली खर्च होती है और 1.5 टन का थ्री स्टार वाला एसी 1.5 यूनिट बिजली खपत करता है

    6. भारत में कौन सा एसी सबसे ज्या खरीदा जाता है?

    सबसे ज्यादा खरीदें जाने वाले Best AC In India की लिस्ट में डाइकिन, एलजी, वोल्टास, ब्लू स्टार और कैरियर का नाम सबसे उपर हैं।

    Best 3 Star AC स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर : इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।