Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नरेंद्र मोदी ने काशी में पी कड़क चाय, खाया उपमा और पोहा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 05 Mar 2017 02:13 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय अतिथि गृह में कड़क चाय पी। उपमा, पोहा, इडली, चटनी, सांभर का स्वाद लिया।

    नरेंद्र मोदी ने काशी में पी कड़क चाय, खाया उपमा और पोहा

    वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लक्ष्मण दास अतिथि गृह में करीब पौने तीन घंटे समय बिताया। इस दौरान उन्होंने कड़क चाय पी। उपमा, पोहा, इडली, चटनी, सांभर का भी स्वाद लिया। इसके बाद वह सुईट नंबर एक में विश्राम किया। इससे पहले सुबह में भी एलडी गेस्ट हाउस में ही अल्पाहार किए थे। कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने सुबह-शाम दोनों समय उनका स्वागत किया। पीएम शनिवार को बाबतपुर हवाईअड्डे से हेलीकाप्टर द्वारा बीएचयू के हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद वह सीधे एलडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने करीब 15 मिनट समय बिताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- गायत्री प्रजापति का पासपोर्ट रद, गिरफ्तारी वारंट और लुकआउट सर्कुलर जारी

    यही से वह लंका पहुंचे और रविदास गेट, अस्सी, गोदौलिया होते हुए बाबा विश्वनाथ दरबार व काल भैरव मंदिर दर्शन कर पुन: बीएचयू लौटे। यहां से करीब तीन बजे जौनपुर के लिए रवाना हुए। फिर वह शाम को करीब 4.40 बजे से एलडी गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां पर चीफ वार्डन प्रो. राकेश पांडेय, चीफ प्राक्टर प्रो. ओएन सिंह, प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रो. संजय सिंह के नेतृत्व में सारी व्यवस्था की गई थी।

    तस्वीरों में देखें-अखिलेश यादव और राहुल गांधी का साझा रोड-शो

    सूत्रों की मानें तो अतिथि गृह में चीफ कुक राजन व चंद्रिका ने प्रधानमंत्री के लिए नाश्ता तैयार किया। महेंद्र व मुकेश ने रूम सर्विस दी। बताया जा रहा है कि पीएम के इच्छानुसार कर्मचारियों ने कड़क चाय बनाकर रूम में भेजा। सूत्र बताते हैं कि उपमा, पोहा आदि खाने के बाद पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की। रूम के बाहर आकर उनके पीएस ने खाना बनाने एवं परोसने वाले कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। इसके बाद पीएस ने कई बार मांग कर कॉफी भी पी।