Elections 2017: आसाराम का बेटा नारायण साई चुनाव मैदान में उतरेगा
जेल में बंद आसाराम के बेटे नाराण साईं भी जेल से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकेंगे। शिवपुर क्षेत्र के लिए उनके प्रतिनिधि ने नामांकन पत्र खरीदा है।
वाराणसी (जेएनएन)। विभिन्न मामलों में जेल में बंद चल रहे आसाराम के बेटे नाराण साईं भी जेल से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकेंगे। आज नारायण साईं की ओर से शिवपुर विधानसभा के लिए उनके प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा है। प्रतिनिधि ने बताया कि ओजस्वी पार्टी की ओर से शिवपुर विधासभा में नारायण साईं चुनाव लडेंगे। हालांकि उनके चुनाव लडने की चर्चा पहले से ही क्षेत्र में रही है।
यह भी पढ़ें- चुनाव 2017: नो कन्फ्यूजन, नो मिस्टेक केवल साइकिल केवल अखिलेश
आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर सूरत की दो बहनों ने जहांगीरपुरा पुलिस चौकी में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त बहनों में से छोटी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2002 से 2005 के दौरान नारायण साईं ने कई बार उसका यौन उत्पीडन किया जबकि बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें- Election 2017: अमित शाह बोले दो शहजादे मिलकर लूटने आए यूपी
शिकायत के अनुसार, 1997 से 2006 तक अहमदाबाद के आश्रम में आसाराम ने बार बार उसका यौन उत्पीडऩ किया था। फिलहाल पिता पुत्र दोनों ही जेल में है और मामला अदालत में विचाराधीन हैं। नारायण साईं ओजस्वी पार्टी के संस्थापक भी हैं। आसाराम का एक आश्रम वाराणसी में हरहुआ स्थित वरुणा नदी के किनारे भी बना हुआ है और आशाराम के शिष्यों का इस आश्रम में भी आना जाना रहा है। विधानसभा चुनाव में शिवपुर सीट से नामांकन के लिए अभी 16 फरवरी तक का समय है लिहाजा उनके सप्ताह भर में आने और नामांकन करने की उम्मीद जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।