Move to Jagran APP

UP election: चुनाव प्रचार में पीएम मोदी का रिकार्ड, अखिलेश की 200 सभाएं

प्रधानमंत्री के रूप में यूपी में इतने ज्यादा चुनावी दौरे करनेका रिकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाया तो अखिलेश ने 200 से ज्यादा सभाओं को संबोधित किया।

By Nawal MishraEdited By: Published: Mon, 06 Mar 2017 10:35 PM (IST)Updated: Tue, 07 Mar 2017 09:43 AM (IST)
UP election: चुनाव प्रचार में पीएम मोदी का रिकार्ड, अखिलेश की 200 सभाएं
UP election: चुनाव प्रचार में पीएम मोदी का रिकार्ड, अखिलेश की 200 सभाएं

लखनऊ (जेएनएन)। वैसे तो यूपी विधानसभा के चुनाव प्रचार में पसीना बहाने में सभी दलों के स्टार प्रचारकों में होड़ रही। किसी ने अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में यूपी में इतने ज्यादा चुनावी दौरे करनेका रिकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाया। यूपी की सत्रहवीं विधानसभा के चुनाव में प्रचार के लिए मोदी ने विभिन्न स्थानों पर कुल 21 रैली और रोड शो किए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जैसे दिग्गजों ने उम्मीदवारों को जिताने के लिए ताकत लगायी। मुख्यमंत्री अखिलेश ने 200 से ज्यादा सभाओं को संबोधित किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम चरण में संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डटे रहकर रिकार्ड बनाया। 

loksabha election banner

यह भी पढ़ें- Elections 2017: चुनावी अभियान में उतरे सपा के योद्धा खेमों में लौटे

अखिलेश सपा के इकलौते सुपर स्टार प्रचारक 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में इकलौते सुपर स्टार प्रचारक के तौर पर बने रहे। उन्होंने एक दिन में तीन से लेकर सात सभाओं को संबोधित किया और रोड शो में भी शामिल हुए। प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि जनसभाओं में उमड़ी भीड़ अखिलेश की लोकप्रियता साबित करती है। अखिलेश के साथ उनकी पत्नी सांसद डिम्पल यादव भी दूसरी बड़ी प्रचारक नजर आईं। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में दर्जनों सभाएं करने वाले मुलायम सिंह यादव ने केवल चार सभाओं को ही संबोधित किया। इसी तरह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव भी अपने क्षेत्र तक ही सीमित रहे। 
मोदी की रैलियों की धूम 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों की हर तरफ धूम रही। भाजपा उम्मीदवारों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों की मांग निंरतर बढ़ती गयी। चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद मोदी ने चार जनवरी को मेरठ से रैली की शुरुआत की थी। फिर अलीगढ़, गाजियाबाद, बिजनौर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हरदोई, बाराबंकी, फतेहपुर, उरई, इलाहाबाद, गोंडा, बहराइच, बस्ती और मऊ की रैलियों को संबोधित किये। प्रधानमंत्री ने सर्वाधिक पांच रैलियां अवध क्षेत्र में खीरी, हरदोई, बाराबंकी, गोंडा और बहराइच में की हैं। अमूमन भाजपा के एक सांगठनिक क्षेत्र में प्रधानमंत्री की दो-दो रैलियां प्रस्तावित थीं लेकिन बाद में इनकी संख्या बढ़ा दी गईं। तीन मार्च को मोदी की मीरजापुर, चार मार्च को जौनपुर में रैली और वाराणसी में रोड शो और जनसभा हुई। पांच मार्च को वाराणसी में रोड शो, सभा तथा छह मार्च को भी कई कार्यक्रम व रोहनिया में उनकी रैली हुई। सातवें चरण में मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिन से ज्यादा डटे रहकर बतौर प्रधानमंत्री चुनावी दौर में सर्वाधिक समय देने का रिकार्ड बनाया।
भाजपा नेताओं ने बहाया पसीना
भाजपा की ओर से जनसभाएं करने में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पीछे नहीं रहे। प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती, मनोज सिन्हा जैसे नेताओं ने खूब पसीना बहाया। 
राहुल गांधी 55 पर पहुंचे
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 55 सभाएं व रोड शो किए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर व प्रभारी गुलाम नबी स्टार प्रचारक रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहली बार कोई जनसभा नहीं की और प्रियंका गांधी भी केवल दो सभाओं में शामिल हुई। सपा- कांग्रेस गठबंधन में राहुल गांधी, अखिलेश यादव के संयुक्त रोड शो व सभाएं इतिहास का हिस्सा बने।
मायावती की 51 जिलों में सभाएं 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 51 जिलों में सभाएं कर चुनावी माहौल बनाने के लिए खूब मेहनत की। वहीं, बसपा महासचिव सतीश मिश्रा और नसीमुद्दीन सिद्दकी भी जनसभाएं करने में पीछे नहीं रहे। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी भी पश्चिम उप्र के अलावा पूर्वांचल में भी प्रचार को दौड़े।  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.