Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election 2019 : जौनपुर में प्रत्याशियों के नामांकन जुलूस में पहुंचे दिग्‍गज

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Apr 2019 02:32 PM (IST)

    पूर्वांचल के सियासी समर में जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है वैसे ही दिग्‍गजों का जमावड़ा भी पूर्वांचल में शुरु हो गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Loksabha Election 2019 : जौनपुर में प्रत्याशियों के नामांकन जुलूस में पहुंचे दिग्‍गज

    जौनपुर, जेएनएन। पूर्वांचल के सियासी समर में जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है वैसे ही दिग्‍गजों का जमावड़ा भी पूर्वांचल में रहा। पूर्वांचल में अब नामांकन का दौर शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में आज शनिवार को जौनपुर में डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर अपने दल के प्रत्‍याशियों के नामांकन में मौजूद रहे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर आज जौनपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करने के साथ अपने प्रत्याशियों के नामांकन जुलूस में भी शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की सभा : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार को 10:45 बजे वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर पहले से ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पहुंच गये थे। उनके एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल से बाहर निकलते ही नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी केपी सिंह के नामांकन से पहले हुई सभा में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अब तक दूसरी सरकारों की तुलना में हुए विकास का हवाला दिया तो गठबंधन को छलावा बताया। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस एक दूसरे से मिले हुए हैं। यदि इनके हाथ में देश की कमान आई तो स्थिति बेहद खराब हो जाएगी। भाजपा ही वह पार्टी है और मोदी वे नेता जिनके आने से देश का विकास निरंतर प्रगति पर रहेगा।

    राज बब्‍बर ने की जनसभा : वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर दाेपहर बाहर बजे पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से सामान्‍य शिष्‍टाचार भेंट कर वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जौनपुर में सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हाे गए। उनके साथ कांग्रेस के अन्‍य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वह जौनपुर में प्रत्याशी देवव्रत मिश्र की जनसभा को सम्बोधित करने के बाद नामांकन जुलूस में भी शामिल होने पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी देवव्रत मिश्र की सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कांग्रेस को ही जनता का असली हितैषी बताते हुए कहा कि अब तक जो भी विकास हुए हैं वह कांग्रेस की सोच है। प्रधानमंत्री की नीति जनता के लिए बेहद कष्टदाई है। आज भी नोटबन्दी के मार से लोग उबर नहीं पा रहे हैं। विकास के नाम पर महज जुमले ही सुनाई पड़ रहे है। तमाम योजनाओं की हकीकत जनता जान चुकी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता नदीम जावेद ने कहा कि आज हर वर्ग कांग्रेस की ओर देख रहा है। 

    बसपा प्रत्‍याशियों ने भी दाखिल किया नामांकन : मछलीशहर लोकसभा सीटों के बसपा प्रत्याशी क्रमश: श्याम सिंह यादव त्रिभुवन राम ने भी पर्चे दाखिल किए। इस दौरान सपा के भी प्रमुख नेता मौजूद रहे। प्रमुख दलों के प्रत्‍याशियों के नामांकन के चलते शहर में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। कलेक्ट्रेट सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के लिए भारी फोर्स तैनात की गई थी। नगर में नामांकन की वजह से कई जगह जाम की भी स्थिति बन गई।